News

सोजत में ग्राम सेवकों की हड़ताल जारी

अपनी11 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान ग्राम सेवक संघ उपशाखा सोजत द्वारा की जा रही हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। धरने को संबोधित करते हुए ग्राम सेवक संघ के अध्यक्ष चंदनसिंह जैतावत लिपिक संघ के रघुनाथ आसेरी ने कहा कि सरकार पंचायतीराज सेवा के अधिकारियों कर्मचारियों की वाजिब मांगों की आेर कोई ध्यान नहीं दे रही। सरकार से हुई प्रदेश स्तरीय वार्ता भी अभी तक बेनतीजा रही है।

रायपुरमारवाड़. ग्रामसेवक संघ उप शाखा रायपुर की पेन डाउन हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। राजस्थान ग्राम सेवक संघ की 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आह्वान के अंतर्गत उप शाखा रायपुर के सभी ग्राम सेवक 15 जून से पेन डाउन हड़ताल पर है। ग्राम सेवकों की हड़ताल एवं धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। इस हड़ताल के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बाली| बालीमें शुक्रवार को राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद उपशाखा बाली के सदस्यों का 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलमबंद असहयोग आंदोलन जारी है।

सोजतरोड में घर की छत पर नहा रहे इंजीनियर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, आऊवा के गोगिया नाले में फंसे तीन लोगों को ग्रामीणोंे ने बचाया

पाली. जिलेमें लगातार तीसरे दिन बारिश का दौर जारी रहा। शुक्रवार सवेरे मारवाड़ क्षेत्र में तेज बारिश से नदी-नाले पूरे वेग से बहने लगे। वहीं आऊवा में तेज बारिश के बाद गोगिया बाला पूरे वेग से बहने लगा। इससे आऊवा जाने वाला मार्ग बंद हो गया। यह करीब दस घंटे तक बंद रहा। सोजत रोड में बरसात में अपने क्वार्टर की छत पर नहा रहे रेलवे इंजीनियर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सवाई माधोपुर निवासी इंजीनियर करमसिंह पुत्र कल्याणमल मीणा अपने क्वार्टर की छत पर नहा रहा था। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का शव सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जिले में पिछले चौबीस घंटे में सबसे ज्यादा बारिश मारवाड़ जंक्शन में 41 एमएम दर्ज की गई है।

हार्दिक पंड्या ने किया बड़ा खुलासा भारत पाकिस्तान का फाइनल था फिक्स

क्रिकेट बोर्ड ने किया देश के साथ बड़ा धोखा। मैच को पहले से ही फिक्स कर दिया,क्रिकेट प्रेमियों के साथ बड़ा धोखा किया। इस धंधेबाजों के चकर में देश की पूरी दुनिया के सामने नाक कटवा दी।

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुआ मैच फिक्स था। अब इस बात को हार्दिक पंडया ही एक ऐसे बैट्समैन है जिन्होंने भारत को जिताने की कोशिश की औैर मैच को ठीक डंग से खेलने की कोशिश भी की । औैर उस पिच पर बड़े-बड़े बैट्समैन नहीं चल पाए।

वहीं पडंया ने जोरदार बेटिंग भी की । दरअसल क्रिकेट पर  सट्टे के रेट तय करने वाला कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट बोर्डर्स खुद ही बेईमान है। इसी के कारण वो लोग मैच को भी फिक्स करते हैं।

टीमों में कई खिलाडिय़ों से सेटिंग भी करते हैं । बोर्ड किसी से सिधा-सिधा सेंटिग नहीं करते क्योंकि किसी के मुहं से निकल गया तो।खबरों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का फाइनल मैच बोर्ड ने फिक्स कर दिया था जिससे कि लोग टीम इंडिया को मजबूत टीम मानकार उस पर पैसा लगया।

लेकिन सटोरियों ने स्किप्ट के दौरान पाकिस्तान का आखिर मैच जितवा दिया। लोगों का पैसा डूबवा दिया और बोड्र्स यानि सटोरियों ने इस के जरिए करोड़ो रुपये कमाएं। क्योंकि टीम इंडिया ने इतनी खराब बेटिंग की सबको ऐसा लगाने लग गया था कि यह मैच फिक्स है।

हार्दिक पांडया ने ट्वीट किया हमे तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था और यहीं ट्वीट पांडया ने डिलीट भी कर दिया।

कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्र्व कप्तान आमिर सौहैल ने टीवी शो के दौरान कह दिया था कि पाकिस्तान टीम खुद कभी-भी फाइनल में नहीं जा सकती उसे तो पहुंचया गया है। शयद ने हार्दिक से यह ट्वीट डिलीट करवाया है।

 

 

सेक्युलर लोग देशद्रोहियों को बच्चा कहकर बचाना बंद कर दे, आज ये पटाखें फोड़ रहे है कल बम फोड़ेंगे : संबित पात्रा

सेक्युलर लोग देशद्रोहियों को बच्चा कहकर बचाना बंद कर दे, आज ये पटाखें फोड़ रहे है कल बम फोड़ेंगे : संबित पात्रा

 

ISRO ने लॉन्च किया PSLV-C38, एक साथ भेजे 14 देशों के 31 सैटेलाइट

जीएसएलवी एमके-3 के सफलता के बाद इसरो एक और बड़े कदम की तरफ बढ़ा दिया है. इसरो ने शुक्रवार को 31 सैटलाइट लॉन्च किए हैं. जिनमें विदेशी नैनो सैटलाइट भी शामिल हैं. इस पीएसएलवी ने इसरो के लॉन्चिंग पैड श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से गुरुवार को इसकी उलटी गिनती शुरू हो गई थी.

इस क्रम में धरती के अवलोकन के लिये प्रक्षेपित किये जा रहे 712 किलोग्राम वजनी कार्टोसैट-2 श्रृंखला के इस उपग्रह के साथ करीब 243 किलोग्राम वजनी 30 अन्य सह उपग्रहों को भी एक साथ प्रक्षेपित किए गए. पीएसएलवी-सी38 के साथ भेजे जा रहे इन सभी उपग्रहों का कुल वजन करीब 955 किलोग्राम है.

 कई देशों के नैनो उपग्रह शामिल
इन उपग्रहों में भारत के अलावा ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चिली, चेज गणराज्य, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लातविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया, ब्रिटेन और अमेरिका समेत 14 देशों के 29 नैनो उपग्रह शामिल हैं. पीएसएलवी-सी38 को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के फर्स्ट लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया गया.

इससे पहले अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया था कि एंट्रिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड :एंट्रिक्स:, इसरो की व्यावसायिक शाखा और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के बीच व्यावसायिक व्यवस्थाओं के तहत 29 अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता नैनो उपग्रहों को प्रक्षेपित किया जा रहा है. इसरो के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार ने बताया कि प्रक्षेपण के लिये सभी गतिविधियां जारी हैं. उन्होंने 19 जून को Þ Þमंगलयान Þ Þ अभियान के 1000 दिन पूरे होने पर बधाई दी.