कस्बेमें गत तीन दिनों से डिस्काम द्वारा की जा रही अघोषित कटौती से आमजन में रोष व्याप्त है। दिन में कई बार बिजली का आना- जाना लगा रहता है। अभी विद्यालयो में प्रवेश का समय चल रहा है। ऐसे में अभिभावकों को आवश्यक दस्तावेज की फोटोकाॅपी बिजली आधारित अन्य कार्यों के लिए बिजली नहीं रहने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के दिन में कई घंटों तक बिजली बंद रखने से आमजन में आक्रोश व्याप्त है।
रीटके माध्यम से पहली बार राज्य सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती के बाद जिले को मिले 151 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच का कार्य शनिवार को पूरा हो गया। डीईओ प्राथमिक गोरधनलाल सुथार ने बताया कि पहले दिन जहां 151 में से 101 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की गई। दूसरे दिन शनिवार को शेष रहे शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की गई। शनिवार 39 शिक्षकों ने अपने दस्तावेज जांच कराए। गौरतलब है कि जांच के लिए तीन टीमों की गठन किया गया। इसमें मारवाड़ जंक्शन बीईईओं जवरीमल वर्मा, सोजत बीईईओं नाहरसिंह सुमेरपुर बीईईओ पर्वतसिंह के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। राज्य में लेवल-1 के 6 हजार 299 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। साथ ही 15 जुलाई से पहले शिक्षकों को स्कूलों आवंटन कर दिया जाएगा। पिछली सरकार के समय आरटेट के आयोजन के बाद शिक्षक भर्ती आयोजित की जाती थी, लेकिन यह मामला इतना फंस गया कि आरटेट के आधार पर संबंधित अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों में छूट मिलती गई। अब वर्तमान सरकार द्वारा सिर्फ रीट के आधार पर ही शिक्षक भर्ती का निर्णय लिया गया। आरटेट 2011, 2012 रीट 2015 के अंकों में से सबसे अधिक अंकों को शामिल कर राज्य स्तरीय मेरिट तैयार की गई है। गौरतलब है कि 7 फरवरी 2015 को रीट के आयोजन होने के बाद से शिक्षक भर्ती को लेकर बेरोजगार इंतजार कर रहे थे।
काउंसलिंग से बाद नियुक्ति जिला परिषद से, रिक्त पद शाला दर्शन से
रीटके बाद शिक्षकों को नियुक्ति जिला परिषद के माध्यम से दी जाएंगी। जिला परिषद से ही इन शिक्षकों को ब्लॉक स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। इसमें शाला दर्शन के रिक्त पदों की लिस्ट जारी होगी। इसी के माध्यम से इन शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी। काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी। शाला दर्शन के अनुसार ही रिक्त पद दर्शाए जाएंगे।
^शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन कर दिए है। इसके बाद 6 जुलाई को काउंसलिंग करके इनको पदस्थापन दिया जाएगा। स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। -गोरधनलाल सुथार, डीईओ प्रारंभिक
शेष रहे 11 शिक्षकों को डाक से भेजी सूचना
दस्तावेजसत्यापन में शेष रहे 11 शिक्षकों को डाक से सूचना भेजी गई है। इनको 28 जून का समय दिया गया है। दस्तावेज सत्यापन के बाद 6 जुलाई को इनको काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन दिया जाएगा।
राज्यस्तरीय मेरिट के आधार पर जिले को मिले 151 शिक्षक
आरटेट2011, 2012 रीट 2015 के अंकों के आधार शिक्षक भर्ती के लिए राज्य स्तरीय मेरिट बनाई गई है। इसमें तीनों परीक्षाओं के अधिकतम अंकों को शामिल करके जिला स्तरीय मेरिट नहीं बनाकर राज्य स्तरीय मेरिट बनाई गई है। इस राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर पाली जिले को लेवल-1 के 151 शिक्षक मिले हैं।
शहरमें बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। सुबह 7:30 बजे तेज वर्षा शुरू हुई, जो करीब 20 मिनट तक जारी रही। इसके बाद काफी देर तक बूंदाबांदी भी हुई। बरसात के कारण शहर की सड़कों पर पानी का बहाव शुरू हो गया। शहर में शुक्रवार को 29 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं सोजत रोड के रेलवे निर्माण विभाग में पदस्थापित इंजीनियर कर्मसिंह मीणा की शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मूल रूप से पडाना सवाई माधोपुर निवासी मीणा करीब तीन वर्षों से सोजत रोड में पदस्थापित थे। सुबह सात बजे तेज बारिश के बीच मीणा रेलवे की नई कॉलोनी में बने अपने क्वार्टर की छत पर नहा रहे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह झुलस गए। उनको उपचार के लिए सोजत सिटी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया। मीणा अपनी प|ी दो छोटे बच्चों के साथ क्वार्टर में रहते थे।
रानी| नगरसहित आसपास के गांवों में बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। शुक्रवार सवेरे तेज बारिश होने के कारण रेलवे फाटक चौराहा, साईंधाम रोड, छोटी पुलिया, रानीगांव रोड पर पानी का भराव होने के कारण पैदल वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जैतारण| शहरसहित आसपास के गांवों में शुक्रवार सुबह से रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से शहर के बिजलीघर चौराहा सहित अन्य स्थानों पर पानी भर गया।
सोजतरोड |कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। करीब दो घंटे तक हुई बारिश से कस्बे के प्रमुख मार्ग पानी से लबालब हो गए। मुख्य मार्गों पर एक से दो फीट तक पानी बहने लगा, जिससे आवागमन ठप सा हो गया। मुख्य बाजार स्थित कई दुकानों में पानी भर गया। वहीं कस्बे के गर्ल्स स्कूल की गली में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से घरों में पानी चला गया।
रणकपुर बांध में भी पानी की आवक हुई शुरू
सादड़ी.नगरसहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। वहीं अरावली की वादियों में तेज बारिश से नदियों में पानी की आवक शुरू हो गई। रणकपुर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है। शुक्रवार शाम तक बांध का गेज 36.50 फीट पर पहुंच गया। वहीं इस बारिश से एनीकट नालों में पानी की आवक जारी है।
बाली में हुई एक इंच बारिश
बाली | कस्बेमें शुक्रवार को एक इंच बारिश हुई। बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया। शुक्रवार को नगर सहित बीजापुर, बेड़ा, सेवाड़ी, बोया, लुणावा, भाटूंद, कोट बालियान, चामुंडेरी सहित कई गांवों में भी बारिश हुई।
बलवना.कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को सुबह आठ बजे बारिश का दौर शुरु हुआ। यह दोपहर तक चलता रहा।
मारवाड़जंक्शन में हुई 41 एमएम बारिश
मारवाड़ जंक्शन | जिलेमें पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक बारिश मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में 41 एमएम दर्ज की गई। वहीं सोजत सिटी तहसील क्षेत्र में 29 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई। इसी प्रकार रायपुर में 25 एमएम, जैतारण में 13 एमएम एवं रोहट तहसील क्षेत्र में 8 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक सुमेरपुर, जवाली, सोमेसर, घेनडी, बूसी आदि क्षेत्रों में बारिश जारी रही। सोमेसर में स्थित नाले की रपट से ऊपर पानी बहा।
बहने लगी हेमावास नदी
बांता |गांव मेंशुक्रवार सुबह एक घंटे तक तेज बारिश हुई। इस बारिश से जोजावर से बांता होकर वाया खैरवा से हेमावास बांध में जाने वाली नदी में सुबह करीब 9 बजे से पानी की आवक शुरू हुई। दोपहर के बाद नदी में आधे से उपर पानी की आवक बढ़ती गई। शाम तक नदी में पानी चलता रहा है। इस दौरान रास्ता बंद होने से वाहन चालकों ग्रामीणों को परेशान होना पड़ा।
खिंवाड़ा में नदी के आगमन पर ओढ़ाई चुंदड़ी
खिंवाड़ा | कस्बेसहित आसपास के गांवों अरावली क्षेत्र मे शुक्रवार सुबह दो घंटे बारिश हुई। बारिश के कारण नदी-नालों में तेज गति से पानी बहने लगा। इससे कस्बे का संपर्क अन्य गांवों से कट गया। वहीं खिंवाड़ा जोजावर नदी उफान से चलने लगी। नदी के प्रथम बार आने पर कस्बेवासियों ने चुंदड़ी ओढ़ा कर स्वागत कर पुष्प श्रीफल अर्पित किए। तेज बारिश की वजह से 3 घंटे से भी अधिक समय बिजली बंद रही। वहीं डिंगाई में भी करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई।
निंबोल.कस्बेमें शुक्रवार को सुबह 8 बजे तेज बारिश हुई। तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। किसान बाबूराम चौहान, मिश्रीलाल मेघवाल ने बताया कि बारिश होने से किसान अब बुवाई कर सकेंगे।
सुमेरपुर. कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार सवेरे साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक जमकर हुई। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई, जिससे शहरवासियों ग्रामीणों को राहत मिली। अलसवेरे से आसमान में काले बादलों का जमावड़ा लगा हुआ था। शहर में बारिश से मुख्य बाजार, मंगल कलश चौराहा, गणेश टॉकिज रोड, पुराना पाली बस स्टैंड के पीछे, हाऊसिंग बोर्ड, जाखानगर सहित कई जगहों पर पानी एकत्रित हुआ।
आऊवा| स्थानीयगांव के आसपास सुबह से दोपहर तक बारिश तेज बारिश होने के कारण गोगिया बाळा में पानी का बहाव तेज हो गया। सुबह आठ बजे से शाम तक गोगिया बाळा में पानी का बहाव तेज होने के कारण आऊवा मारवाड़ जंक्शन के यात्रियों को करीब दस घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं, आऊवा के लीलकी नदी में तेज बहाव की वजह से रास्ता भी बंद रहा। शाम चार बजे बाद यात्रियों ने एक-दूसरे के सहयोग से नदी पार की। आऊवा तालाब में पानी की आवक जारी है।
बूसी| कस्बेसहित आसपास के गांवों में शुक्रवार सुबह 9 बजे एक घंटे तक तेज बारिश होने से नदी-नालों, तालाब, सुमेर नदी एनीकट में पानी की आवक हुई है। वहीं, बसी ग्राम पंचायत के पास मुख्य सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से राहगीरों वाहन चालकों को दिनभर परेशान होना पड़ा। इसी तरह टेवाली, सापुनी, प्रतापगढ़, निम्बाड़ा, सोमेसर, इंदरवाड़ा, भादरलाऊ, सेपटावास, डुठारिया पादरली तुर्कान आदि गांवों में शुक्रवार को बारिश हुई है। सेपटावास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सड़क से नीचे होने की वजह से विद्यालय परिसर में तीन फीट तक बारिश का पानी भर गया है।
पिपलियाकलां | स्थानीयगांव के पास गुड़िया नदी में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद पानी बहने लगा है। यह नदी पिपलिया और गुड़िया गांव के बीच है। नदी में पानी आने की वजह से गुड़िया-पिपलिया राजमार्ग चार घंटे तक अवरुद्ध रहा।
रायपुरमारवाड़ | नगरसहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। इसके बाद 10.30 बजे से रुक-रुक कर बारिश हुई। बारिश की वजह से सड़कों पर पानी बहता रहा। वहीं, खेतों में पानी भरने से किसान खुश दिखे और खेती की तैयारियों में जुट गए।
मुंडारा| ग्रामसहित निकटवर्ती डूूंगरली, लालराई, लाटाड़ा, गुड़ा कल्याणसिंह, सादड़ा, शिवतलाव, बिलिया-मालारी, मोरखा, भीटवाड़ा में तीन घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश से मुंडारा के गांवाई तालाब में पानी की आवक हुई। वहीं तेज हवा से बिजली लाइन पर पेड़ गिर गया। जिससे करीबन 5 घंटे तक बिजली बंद रही।
खिंवाड़ा | कस्बेसहित आसपास के गांवों में दो घंटे बारिश के बाद कोट नदी में आया पानी।
रीटके माध्यम से पहली बार राज्य सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती के बाद जिले को मिले 151 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच का कार्य शुक्रवार को बालिया स्कूल में शुरु हुआ। एडीईओ प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि डीईओ प्राथमिक गोरधनलाल सुथार के नेतृत्व में पहले 151 में से 101 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की गई। शेष रहे शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच शनिवार को की जाएंगी। इसके लिए तीन टीमों की गठन किया गया। इसमें मारवाड़ जंक्शन बीईईओ जवरीमल वर्मा, सोजत बीईईओ नाहरसिंह सुमेरपुर बीईईओ पर्वतसिंह के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। राज्य में लेवल-1 के 6 हजार 299 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। साथ ही 15 जुलाई से पहले शिक्षकों को स्कूलों आवंटन कर दिया जाएगा। पिछली सरकार के समय आरटेट के आयोजन के बाद शिक्षक भर्ती आयोजित की जाती थी, लेकिन यह मामला इतना फंस गया कि आरटेट के आधार संबंधित अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों में छूट मिलती गई। अब वर्तमान सरकार द्वारा सिर्फ रीट के आधार पर ही शिक्षक भर्ती का निर्णय लिया गया। आरटेट 2011, 2012 रीट 2015 के अंकों में से सबसे अधिक
अंकोंको शामिल कर राज्य स्तरीय मेरिट तैयार की गई है। गौरतलब है कि 7 फरवरी 2015 को रीट के आयोजन होने के बाद से शिक्षक भर्ती को लेकर बेरोजगार इंतजार कर रहे थे।
नियुक्ति जिला परिषद से, रिक्त पद शाला दर्शन से
रीटके बाद शिक्षकों को नियुक्ति जिला परिषद के माध्यम से दी जाएंगी। जिला परिषद से ही इन शिक्षकों को ब्लॉक स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। इसमें शाला दर्शन के रिक्त पदों की लिस्ट जारी होगी। इसी के माध्यम से इन शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी। काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी। शाला दर्शन के अनुसार ही रिक्त पद दर्शाएं जाएंगे।
राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर जिले को मिले 151 शिक्षक
आरटेट2011, 2012 रीट 2015 के अंकों के आधार शिक्षक भर्ती के लिए राज्य स्तरीय मेरिट बनाई गई है। इसमें तीनों परीक्षाओं के अधिकतम अंकों को शामिल करके जिला स्तरीय मेरिट नहीं बनाकर राज्य स्तरीय मेरिट बनाई गई है। इस राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर पाली जिले को लेवल-1 के 151 शिक्षक मिले है।
बांगड़कॉलेज में शुक्रवार को न्यू हाल में मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजना के तहत 39 देवनारायण एवं मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बेटियों को सरकार की और से दी गई स्कूटियों में पेट्रोल नहीं होने के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कॉलेज के अंदर से लेकर मैगनेट बेटियां घसीटकर लेकर आई। इसके बाद भी स्कूटी चालू नहीं हुई तो बेटियों ने अपने परिजनों को बुलाया। इसके बाद जैसे-तैसे करके पेट्रोल व्यवस्था कर बेटियां अपने गंतव्य की और गई। गौरतलब है कि मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत बांगड़ कॅालेज की 05, बाली कॉलेज 10, सोजत कॉलेज की 16, जैतारण की 06, सुमेरपुर कॉलेज की 01 छात्रा को स्कूटी वितरण करने के लिए बांगड़ कॉलेज में समारोह आयोजित किया गया। विधायक ज्ञानचंद पारख के मुख्य आतिथ्य में स्कूटी वितरण समारोह आयोजित किया गया।
पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष की मदद से की पेट्रोल की व्यवस्था
बेटियोंको स्कूटी घसीटकर देखते हुए पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक सोनी ने अपने स्तर अन्य छात्रों की मदद से बेटियों की स्कूटी में पेट्रोल की व्यवस्था की। इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी से भी पेट्रोल निकालकर बेटियों की स्कूटी में डाला।
^सरकार की और से पेट्रोल की व्यवस्था को लेकर कोई प्रावधान नहीं है। सरकार की और से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूटियों का वितरण किया गया है। -रामकेश मीणा, प्राचार्य बांगड़ कॉलेज
धूल से भरी स्कूटियां, तो सफाई ही पेट्रोल
बेटियोंको दी गई स्कूटियों को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा सिर्फ औपचारिकताएं पूरी गई। जबकि भव्य समारोह में स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर सरकार की और से निर्देश थे। इसके बाद भी तो स्कूटियां की सफाई गई ही पेट्रोल पंप तक पहुंचने के लिए पेट्रोल डाला गया। इसके चलते बेटियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।