जयपुर। कुख्यात गैंगस्टर पांच लाख का इनामी बदमाश आनंदपाल सिंह को एसओजी टीम ने चूरू के मालासर में हुए एनकाउंटर में मार गिराया। आनंदपाल चूरू के मालासर में परिचित के पास फरारी काट रहा था। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पुलिस की टीम ने शीशे में देखकर आनंदपाल को शूट किया था।
ऐसे चला था घटनाक्रम….
शनिवार को 3:30 बजे चूरू एसपी राहुल बारहठ और कुचामन सीओ विद्याप्रकाश टीम को सूचना मिली कि आनंदपाल का भाई विक्की हरियाणा के सिरसा के शिवपुरा गांव में छुपा हुआ है।
– इस पर शाम 5:00 बजे चूरू एसपी राहुल की टीम सिरसा पहुंची। वहां से शाम 6:30 बजे विक्की को उठाया। उसके साथ ही साथी गुट्टू भी मिल गया।
– विक्की की पुलिस टीम ने पिटाई की तो उसने बताया कि आनंदपाल चूरू जिले में रतनगढ़ चूरू के बीच मलासर गांव में हाइवे पर स्थित घर में छुपा है।
– इसके बाद शाम 7:30 आनंदपाल को घेरने की योजना बनाई गई।
– रात को 10:00 बजे जैसे ही पुलिस फाेर्स मलासर पहुंची तो पहले से एएसपी कर्ण सिंह वहां पर थे एसओजी के संजीव भट्टनाागर नागौर की क्यूआरटी टीम पहुंची चुकी थी।
– रात 11:00 बजे आनंदपाल को पहले बाहर बुलाने का प्रयास हुआ, मगर उसे घिर जाने की भनक लग चुकी थी।
– इसलिए वह एके-47 लेकर खिड़की की तरफ आया। सामने सादा वर्दी में लोगों को देख वह समझ गया और गोलियां चलाना शुरू कर दिया।
– इसके बाद दोनों तरफ से करीब 20 मिनट तक फायरिंग हुई।
– रात 11.20 बजे मालासर में आनंदपाल का एनकाउंटर
चूरू एसपी राहुल बारहठ ने बताया कि करीब 20 मिनट तक फायरिंग होती रही।
– आनंदपाल की मौत रात करीब 11 बजे हुई।
– रात 1.40 बजे चूरू के एसपी ने एनकाउंटर की जानकारी दी।
– रात दो बजे एएफएसएल कीटीम मौके पर पहुंची।
एेसे शीशे में देखकर मारा था आनंदपाल को
– चूरू एसपी राहुल बारहठ ने रविवार को वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस की टीम ने शीशे में देखकर आनंदपाल पर गोलियां चलाई थी।
– एसपी राहुल ने बताया कि आनंदपाल पुलिस को देखकर घर के ऊपर वाले कमरे में चला गया था और सीढ़ियों में गोलियां चला रहा था।
– सीढ़ियों से आनंदपाल पुलिस को देख सकता था, लेकिन पुलिस को आनंदपाल दिखाई नहीं दे रहा था।
– इस पर एसपी राहुल घर के नीचे वाले कमरे में गए और बाथरुम में लगे शीशे को उठाकर सीढ़ियों इस तरह से लगाया की आनंंदपाल का अक्स शीशे में देखने लगा। शीशे से ही आनंदपाल की हर एक्टिविटी का पता चल गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दौरे के दूसरे पड़ाव पर रविवार को अमेरिका के वॉशिंगटन पहुंचे. पहले दिन पीएम मोदी ने वॉशिंगटन के होटल विलार्ड इंटरकंटीनेंटल में दिग्गज कंपनियों के मुख्यकार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठक की. यह बैठक सवा घंटे से ज्यादा समय तक चली. इस दौरान मोदी के मेक इन इंडिया और ट्रंप के फर्स्ट अमेरिका नीतियों के बीच तालमेल बैठाने को लेकर अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से बातचीत हुई.
वैसे भी मोदी के इस दौरे में कारोबार और जीएसटी मुद्दे पर निवेशकों से बातचीत शीर्ष एजेंडे में हैं. मोदी के साथ बैठक में एडोब के प्रेसिडेंट और सीईओ, चेयरमैन शांतनु नारायण, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन के सीईओ जेम्स टेकलेट, एप्पल के सीईओ टीम कुक, कैटरपिलर के सीईओ जिम यूम्पलेबाई, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, मरियोट्ट इंटरनेशनल के प्रमुख अर्ने सोरेनसन, जोन्सन एंड जोन्सन के एलेक्स गोर्स्की, मास्टरकार्ड के अजय बग्गा, वारबर्ग पिंचुस के चार्ल्स काये और कार्लिले ग्रुप के डेविड रुबेनस्टेन समेत 21 कंपनियों के सीईओ मौजूद रहे.
मोदी-ट्रंप वार्ता में ये बड़े मुद्दे हो सकते हैं शामिल
इससे पहले अमेरिका की दिग्गज कंपनियों के मुख्यकार्यकारी अधिकारी पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर बेहद उत्साहित दिखे. इस बैठक का मक्सद भारत में निवेश को प्रोत्साहित था. दरअसल, जीएसटी को लेकर विदेशी निवेशकों में तमाम आशंकाएं थी. ऐसे में यह बैठक यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इससे निवेशकों को जीएसटी को समझने में भी मदद मिली.
पाली | अगलेसाल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर रविवार को निजी स्कूल मेंं बूथ विस्तारक सामग्री वितरण एवं बूथ विस्तारकों को आवंटन करने के लिए जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष करणसिंह नेतरा की अध्यक्षता में किया गया। सम्मेलन में भाजपा ने आपातकाल के विरुद्ध काला दिवस मनाकर मीसाबंदियों का सम्मान किया। इस सम्मेलन में जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख विस्तारकों को ही बुलाया गया था। सम्मेलन में उपमुख्य सचेतक मदन राठौड़ ने कहा कि आपातकाल के दौरान जिस तरह से आरएसएस कार्यकर्ताओं को इंद्रा गांधी सरकार प्रताड़ित किया गया था। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नेतरा ने बूथ विस्तारकों के 15 दिवसीय कार्य सूची के बारे में चर्चा की। समारोह को पूर्व सांसद पुष्प जैन, विधायक ज्ञानचंद पारख, यूआईटी चेयरमैन संजय ओझा, नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र बोहरा, महामंत्री सुनील भंडारी ने भी संबोधित किया।
सोजत पालिका अध्यक्ष मांगीलाल चौहान, एसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री गणपत मेघवाल, उम्मेदसिंह डेंडा, नेमसिंह रावलवास पंकज मीणा समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
आपातकाल के विरुद्ध मनाया काला दिवस
भाजपा के विस्तारक सम्मेलन के साथ भाजपा ने आपातकाल के विरुद्ध काला दिवस मनाया। इस दौरान मीसाबंदी मेघराज बंब, अरविंद गुप्ता, करणसिंह नेतरा, ज्ञानदास वैष्णव, चंद्रशेखर भायल, सत्यनारायण गोयल गौतम यति का जिला भाजपा कि ओर से सम्मान किया गया। इसी प्रकार लोकतंत्र रक्षा मंच की ओर से केशव भवन में भी आपातकाल के विरुद्ध काला दिवस मनाया गया। मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष मेघराज बंब ने आपातकाल को याद करते हुए कहा कि 25 जून लोकतंत्र के इतिहास में एक काला कालखंड के रूप मेें याद किया जाता है। इसी दिन इंद्रा गांधी की आपातकाल लागू कर संघ के कार्यकर्ताओं को यातनाएं झेलनी पड़ी थी। आपातकाल में जयप्रकाश नारायण, अटलबिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवानी, जार्ज फर्नाडीज संघ के सरसंघचालक बालासाहब देवरस समेत देश के कई नेताओं को जेलों में बंद कर दिया था। कार्यक्रम में मंच के पदाधिकारी समेत कई जने मौजूद थे।
सोजत| राजकीयमहाविद्यालय सोजत में शनिवार को मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत महाविद्यालय के 16 नियमित बेटियों को स्कूटी वितरित की। प्राचार्य डॉ. रतन शर्मा ने बताया कि जिले में सोजत महाविद्यालय को सर्वाधिक 16 स्कूटी मिली है। इस अवसर पर मेघावी छात्रा आयशा तरन्नुम, अभिलाषा कंवर, अंजू पटेल, चेतन कंवर, फरजाना बानू, गणेश कंवर, खुशबु कंवर, नीतू, आेम कंवर, पिंकी देवी, रेखा कुमावत, रितिका मालवीया, संगीता डांगी, संगीता, तारा पंवार, विजयाकंवर राठौड़ को स्कूटी भेंट की। इस मौके प्रभारी श्यामलाल तोसावड़ा, लक्ष्मण जोशी, सरदारसिंह, डॉ.सुभाषचंद्र नवल, डॉ.शेलेंद्र गहलोत, महेंद्रकुमार रांका आदि उपस्थित थे।
जैतारण| राजकीयमहाविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा मेघावी स्कूटी योजना के तहत प्राचार्य डॉ. जे.पी टेलर की मौजूदगी में 6 छात्राआें को स्कूटी प्रदान की गई।
एसडीएममुकेश चौधरी ने शनिवार को उपखंड प्रशासन के सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंंने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति के साथ अवैध खनन को रोकने के लिए किए गए उपायों की जानकारी हासिल की। इस मौके उन्होंने बारिश के मौसम को देखते हुए नदी-नालों की साफ-सफाई के साथ शहर में जगह-जगह लटक रहे बिजली के तारों को ठीक करने के निर्देश प्रदान किए। करीब दो घंटे तक चली बैठक में बारी-बारी के साथ सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
नदीमें अस्थायी डेरों को तत्काल प्रभाव से हटाए : चौधरी
एसडीएमचौधरी ने कहा कि बिलाडिय़ा दरवाजा के बाहर स्थित नदी में कुछ लोगों ने अस्थायी रूप से झोपड़े बना लिए हैं। बारिश के मौसम में कभी भी नदी में पानी सकता है। ऐसे में उन लोगों को समय रहते वहां से हटाना जरूरी है। उन्होंने तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया।
समय पर नहीं आए एएनएम तो कार्रवाई होगी
बैठकके दौरान उपखंड अधिकारी ने बीसीएमआे जस्साराम चौधरी को कहा कि किसी भी सब सेंटर पर एएनएम को सुबह 8 से 10 बजे तक उपस्थित रहना जरूरी है। फिल्ड में से लगातार शिकायते आती है कि कई एएनएम समय पर आती ही नहीं। इस मामले में उन्हें समय पर आने के लिए पाबंद करें नहीं तो उन पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में क्षतिग्रस्त अथवा पुराने हो चुके पोल नीचे गिरने का खतरा रहता है। उन्होंने इनको बदलने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आए दिन अवैध खनन की शिकायतें सामने रही है। एसडीएम ने खनिज विभाग के एएनएमई को विशेष योजना बनाकर अवैध खनन ब्लास्टिंग को रोकने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान पर रखें नजर
एसडीएमचौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के तहत होने वाले कार्य की रफ्तार सुचारू रहना जरूरी है। इसके लिए नाडी तालाब खुदाई का कार्य समय पर हो जाए, जिससे आने वाले दिनों में बारिश का पानी सहेज कर रखा जाए। जिन विभागों का भी काम इस अभियान में बकाया है, वो तय समय पर पूरा करने के लिए कार्य योजना तैयार करें।
सोजत. ब्लॉक लेवल के अधिकारियों की बैठक लेते एसडीएम चौधरी।