सोजत| शहरके नवचौकिया इलाके में सोमवार दोपहर एक घर में गैस की टंकी में लीकेज के कारण आग लग गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम के दौरान मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार नवचौकिया इलाके में घांचियों की बड़ी हथाई के पास एक घर में लीकेज से गैस टंकी में आग लग गई। टंकी में आग लगते ही सारे घरवाले बाहर गए। घटना की जानकारी मिलने पर मोहल्लेवासियों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। वहीं सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा आग पर काबू पा लिया।
कई गांवों में बारिश, नालों में तेज गति से बहा पानी, रणकपुर बांध का गेज 48 फीट पर
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन पाली सहित मारवाड़ में तेज बारिश की संभावना
सोजत पाली सहित समूचे जिले में मंगलवार को मानसून की पहली बारिश हुई। शहर में सुबह से ही आसमान बादलों से ढका रहा। दोपहर तक शहरवासी उमसभरी गर्मी से परेशान रहे। शाम होते-होते मानसून राहतभरी बारिश लेकर आया। शाम गहराने के साथ बारिश जोर पकड़ती गई और रात लगभग 9 बजे मूसलाधार में बदल गई। इसके बाद बारिश जम गई। कभी रिमझिम तो कभी तेज। आधी रात बाद शहर के ज्यादातर इलाकों की सड़कें पानी में डूब चुकी थी। मिल गेट चौकी के सामने तेज हवा बारिश से एक पेड़ गिर गया और रास्ता जाम हो गया। मंगलवार को पाली में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। जिले में प्री मानसून की अच्छी बारिश के बाद सूने पड़े खेतों में रौनक बढ़ने लगी है। देसूरी, बाली, जैतारण, सोजत में किसानों ने बुवाई के लिए खेतों की जुताई शुरू कर दी है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक इस साल जल्दी मानसून आने की उम्मीद में किसानों ने प्री मानसून की बारिश में ही बुवाई करने का मानस बनाया है। हालांकि, किसानों को अभी एक ऐसी बारिश का इंतजार है, जिसमें नदी-नाले में बहाव हो और नाडी-तालाबों में पानी का एकत्रित हो सके।
निचले इलाकों में भरा पानी लोगों की नींद उड़ी
देररात तक शहर की ज्यादातर सड़कें पानी में डूब चुकी थीं। कॉलोनियों खाली पड़े भूखंडों में पानी भर चुका था। शहर के रामदेव राेड, नया गांव, आदर्श नगर, भीतरी कॉलोनियों में भारी मात्रा में पानी जमा हुआ।
गौरवपथ के लिए खोदी सड़क डूबी, हादसे का अंदेशा
सुमेरपुररोड पर निर्माणाधीन गौरव पथ के लिए दोनों तरफ खाई खोदकर उसमें गिट्टी डाली जा रही है। मंगलवार रात आई बारिश से इसमें पानी भर गया। कई वाहनचालकों को परेशानी हुई।
सुभाष नगर में रीको के नालों में जमा फैक्ट्रियों का पानी आया सड़कों पर।
पाली. मूसलाधार बारिश के दौरान शहर के मिलगेट चौकी के पास एक पेड़ धराशायी हो गया।
दिग्विजय सिंह जी राठौड़ के पाली भाजयुमो के पुनः जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार सोजत पधारे साथ में श्री गिरवर सिंह जी जिला उपाध्यक्ष भाजपा पाली भाजपा नेता कैलाश जी अखावत सोजत नगर पालिका अध्यक्ष मांगीलाल जी मंडल अध्यक्ष श्याम जी गेहलोत नगर पालिका उपाध्यक्ष जुगल किशोर जी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पियूष जी जिला मंत्री प्रवीण जी सांदू शहर अध्यक्ष राहुल तंवर पार्षद गणपत सिंह जीआदि भाजयुमो के अनेको कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
सोजत | सोमवार देर रात नयापुरा ब्राह्मणों के बॉस निवासी कानाराम जी ने अपनी CD Deluxe Bike घर के बाहर रखी कुछ समय बाद bike वहा नही होने के कारण सोजत पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई |
कानाराम जी ने बताया की जब पुलिस द्वारा मोहल्ले में लगे cctv कैमरे में देखा गया तो bike चोरी का पूरा मामला सामने आया bike चोरी करने वाला व्यक्ति सोजत का ही राकेश कुमार नाम से था पुलिस द्वरा पूछताछ पर bike को सोजत से बाहर शमशान में पाया गया और bike चोरी करने वाले को पुलिस द्वरा गिरफ्तार किया गया
सोजत | शनिवार ,रविवार व् ईद होने की वजह से बैंक तीन दिनों तक बंद रहेंगे लेकिन साथ ही सोजत में सारे ATM शनिवार से बंद पड़े हैं जिस से लोगो को किसी कार्य एवं ईद के त्यौहार के लिए अपने पेसे निकालने के लिए एक एटीएम से दुसरे ATM चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सोजत के लगभग सारे ATM बंद या तो खाली पड़े हे |
अक्सर बैंक की छुट्टी आने के बाद ATM को बंद कर दिया जाता हे या उन में पेसे नही डाले जाते जिस से लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं
सोजत में चंद्पौल गेट पर स्थित SBI, HDFC , ICICI बैंक के सारे ATM बंद पड़े हैं काका चौराहा पर स्थित PNB का भी एटीएम शनिवार से बंद पड़ा हैं लेकिन ये सब अनदेखा किया जाता हैं
अगर किसी व्यक्ति के अकाउंट में पेसे नही हो तो बैंक उस पर चार्ज लेता हैं लेकिन बैंक द्वरा हो रही लापरवाहियो व् एटीएम खाली होने पर किसी प्रकार का कोई चार्ज नही क्यों ?