News

12वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन

post office

12वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन

भारतीय डाक सेवा ने पोस्टमैन और मेलगार्ड के पदों पर भर्ती निकाली है. चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग वेस्ट बंगाल के विभिन्न स्थानों पर मौजूद पोस्ट-ऑफिस में की जाएगी. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं पदों की संख्या: 266 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती में OBC के लिए 158, SC के लिए 69, ST के लिए 39 के लिए वैकेंसी निकाली गई है. योग्यता: इस भर्ती में किसी भी मान्यता बोर्ड से 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं





आयु सीमा: भर्ती में 18 साल से 27 तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं आवेदन फीस: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 120 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि SC – ST और महिला उम्मीदवारों को fees नहीं देनी होगी. वहीं एग्जामिनेशन फीस 400 रुपये होगी सैलरी: चुने गए उम्मीदवारों की सैलरी  21700 से 36100 रुपये दी जाएगी.


आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2018 कैसे करें अप्लाई- इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की वेबसाइट www.westbengalpost.gov.in  पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.सलेक्शन- उम्मीदवारों का चयन एप्टीट्यूट टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.



तेज रफ्तार बाइक स्लिप होने से घायल हुए युवक के पास मिली पिस्टल व तीन कारतूस

sojat

तेज रफ्तार बाइक स्लिप होने से घायल हुए युवक के पास मिली पिस्टल व तीन कारतूस


सोजत | सोजत रोड कस्बे में फुलाद मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने बुधवार शाम को तेज गति से बाइक पर जा रहा युवक स्लिप होकर घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने पहचान करने के लिए घायल युवक की तलाशी ली तो उसके पास पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिससे पिस्टल व कारतूस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।



[...]

read more

चुनावी आचार संहिता में उलझे रावण के पुतले भी जनप्रतिनिधि दहन करने नहीं, देखने के बहाने शामिल हुए भीड़ में

sojat ravan

चुनावी आचार संहिता में उलझे रावण के पुतले भी जनप्रतिनिधि दहन करने नहीं, देखने के बहाने शामिल हुए भीड़ में

सोजत | विजयादशमी के पर्व पर शुक्रवार को परंपरानुसार रावण के पुतलों का दहन किया गया। लेकिन, इस बार रावण दहन कार्यक्रम पर पूरी तरह से आचार संहिता का असर नजर आया। कार्यक्रम स्थल पर न बना और न ही जनप्रतिनिधि आगे रहे। जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल तो हुए, लेकिन आम नागरिकों की तरह दर्शक दीर्घा में बैठे रहे। न भाषण हुआ और न ही स्वागत सत्कार। जिले में अधिकांश जगहों पर जनप्रतिनिधि ही रावण दहन करते हैं, लेकिन इस बार आचार संहिता लागू होने से वे बतौर अतिथि कार्यक्रम में उनको जगह नहीं दी गई।


फोरलेन पर बाइक स्लिप होने से पिता-पुत्री घायल

फोरलेन पर बाइक स्लिप होने से पिता-पुत्री घायल




पाली | सोजत के फोरलेन हाईवे पर बुधवार दोपहर नागाबेरी के पास पाली से ब्यावर की आेर जा रहे बाइक सवार बाप-बेटी का अचानक संतुलन बिगड़ जाने से वे नीचे गिरकर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से पिता की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर पर रेफर किया गया। वहीं बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सवराड़ निवासी छोगाराम 49 व उनकी बेटी किरण दोनों पाली से सवराड़ की तरफ जा रहे थे। इस दौरान नागाबेरी के पास बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से वह नीचे गिर गए।

सोजत | दशहरा पर्व को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है

sojat ravan dahan

सोजत | दशहरा पर्व को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है

सोजत | दशहरा पर्व को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। इस बार 25 फीट के रावण पुतले का दहन किया जाएगा। 40 हजार रावण पुतले और 20 हजार रुपए की आतिशबाजी की जाएगी।