सोशलसाइट फेसबुक पर एक यूजर द्वारा चुरु में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी आनंदपाल के समर्थन में कथित टिप्पणी तथा राष्ट्रपति महात्मा गांधी संविधान निर्माता डां. भीमराव अंबेडकर के बारे में अभद्र पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। मंगलवार को एक संगठन ने इसकी शिकायत एसपी को की, जिसके बाद एसपी ने सांडेराव पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब इस मामले में ढोला गांव के आरोपी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित की तलाश कर रही है। मंगलवार को एसएसवाययू के पदाधिकारियों ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि 25 जून की रात 12.32 बजे सांडेराव के ढोला निवासी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने अपने फेसबुक एकाउंट से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक भाषा में अभद्र टिप्पणी की, जिससे देश के वीर सपूतों के मन को ठेस पहुंची है। इसी आरोपी ने अपने एकाउंट से कुख्यात अपराधी आनंदपाल की तुलना कथित तौर पर अमर शहीद भगतसिंह से करते हुए उसके समर्थन में भी टिप्पणी की है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सांडेराव थाना प्रभारी को सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कुछदिन पहले ही तीन मामले में हुई गिरफ्तारी
सोशलमीडिया सोशल साइट पर अभद्र टिप्पणी आपत्तिजनक पोस्ट डालने की सूचना के बाद फालना, सोजत जैतारण पुलिस ने एक सप्ताह पहले ही मामले दर्ज किए थे। इन तीनों मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अब राष्ट्रपिता संविधान निर्माता पर आपत्तिजनक और कुख्यात अपराधी के समर्थन में पोस्ट डालने वाले मामले में भी पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की है।