News

पाली, बाली कैरली, सोजत की खोडिया में न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित

पाली | राजस्वलोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत बुधवार को जिले की सात तहसील में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत पाली मुख्यालय, बाली, रानी की कैरली, मारवाड़ जंक्शन की धुंधला, सोजत की खोडिया, जैतारण की सेवारिया एवं रायपुर की बिरांटिया खुर्द में राजस्व प्रकरणों का लोक अदालतों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर निस्तारण किया जाएगा। शिविर सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

आनंदपाल को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सोशलसाइट फेसबुक पर एक यूजर द्वारा चुरु में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी आनंदपाल के समर्थन में कथित टिप्पणी तथा राष्ट्रपति महात्मा गांधी संविधान निर्माता डां. भीमराव अंबेडकर के बारे में अभद्र पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। मंगलवार को एक संगठन ने इसकी शिकायत एसपी को की, जिसके बाद एसपी ने सांडेराव पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब इस मामले में ढोला गांव के आरोपी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित की तलाश कर रही है। मंगलवार को एसएसवाययू के पदाधिकारियों ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि 25 जून की रात 12.32 बजे सांडेराव के ढोला निवासी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने अपने फेसबुक एकाउंट से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक भाषा में अभद्र टिप्पणी की, जिससे देश के वीर सपूतों के मन को ठेस पहुंची है। इसी आरोपी ने अपने एकाउंट से कुख्यात अपराधी आनंदपाल की तुलना कथित तौर पर अमर शहीद भगतसिंह से करते हुए उसके समर्थन में भी टिप्पणी की है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सांडेराव थाना प्रभारी को सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कुछदिन पहले ही तीन मामले में हुई गिरफ्तारी

सोशलमीडिया सोशल साइट पर अभद्र टिप्पणी आपत्तिजनक पोस्ट डालने की सूचना के बाद फालना, सोजत जैतारण पुलिस ने एक सप्ताह पहले ही मामले दर्ज किए थे। इन तीनों मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

अब राष्ट्रपिता संविधान निर्माता पर आपत्तिजनक और कुख्यात अपराधी के समर्थन में पोस्ट डालने वाले मामले में भी पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की है।

सोजतरोड थाने में पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

सोजतरोड निवासी अर्चना लड्ढा ने अपनी पति अनिल लड्ढा के खिलाफ मारपीट का मामला सोजत रोड थाने में दर्ज कराया है। उसने बताया कि वह उसकी बेटी के साथ जा रही थी तो रास्ते में उसके पति ने तीन चार लोगों के साथ रोककर मारपीट की और मेरे बेटे द्वारा किए गए मुकदमे को विड्रो करने का दबाव बनाया।

आओ करे सोजत दर्शन

सोजत का इतिहास

प्राचीन ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी सोजत के रक्त रंजित इतिहास के साथ साथ धार्मिक आस्था के बीच परवान चढ़ती अध्यात्म की ज्योति तथा सुर्ख मेहन्दी की आभा ने इसे अन्तराष्ट्रीय  मानचित्र पर प्रसिद्धि दिलवाई है। यह भूमि देवताओं की क्रीड़ा स्थली एवं ऋषि मुनियों की तपो भूमि प्राचीन सभ्यताओ की समकालीन रही है। शास्त्रों में शुद्धदेती के नाम से प्रसिद्ध इस नगरी के नाम का सफर भी बड़ा ही रोमांचक एवं रोचक रहा है। आबू और अजमेर के बीच किराड़ू लोद्रवा के पुंगल राज के दौरान पंवारों का यहां पर भी राज था तथा राजा त्रंबसेन त्रववसेन सोजत पर राज करता था तब इस नगरी का नाम त्रंबावती नगरी हुआ करता था।
राजा त्रवणसेन के सोजत सेजल नाम की एक 8-10 वर्षीय पुत्री थी जो देवताओं की कला को प्राप्त कर शक्ति का अवतार हुई। यह बालिका आधीरात को पोल का द्वार बंद होने के बाद देवी की भाखरी पर चौसठ जोगनियों के पास रम्मत करने जाती थी राजा को शक होने पर उसने अपने प्रधान सेनापति बान्धर हुल को उसका पीछा करने का निर्देश दिया। एक दिन सेजल के रात्रि में बाहर निकलने पर बांधर उसके पीछे पीछे भाखरी तक गया तब जोगनियों ने कहा आज तो तूं अकेली नहीं आई है। तब सेजल ने नीचे जाकर देखा तो उसे सेनापति नजर आया। सेजल ने कुपीत होकर उसे शाप देना चाहा तब वह उसके चरणों में गिर गया तथा बताया कि वह तो उनके पिताजी के आदेश से आया है। इस पर उसने बांधर को आशीर्वाद दिया तथा अपने पिता को शाप दिया। बालिका ने बांधर से कहा कि आज से राजा का राज तुझे दिया। तू इस गांव का नाम मेरे नाम सोजत पर रखकर अमुक स्थान पर मेरी स्थापना करके पूजा करना। इतना कहकर वह देवस्वरुप बालिका जोगनियों के साथ उड़ गई। राजा को जब यह बात पता चली तो दुखी होकर उसने अपने प्राण त्याग दिए। इसी बांधर हुल ने सेजल माता का मंदिर एवं भाखरी के नीचे चबूतरा तथा पावता जाव के पीछे बाघेलाव तालाब खुदवाया। Read more…

सीरवी समाज का पाली में दिया जाने वाला धरना स्थगित

थानाक्षेत्र के रामपुरा ग्राम में पिछले दिनों सीरवी समाज के दंपती की हत्या का पुलिस द्वारा राजफाश नहीं करने के विरोध में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर दिया जाने वाला धरना एसपी से हुई वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया हैं। अखिल भारतीय सीरवी प्रांतीय महासभा के महासचिव भंवरलाल सैणचा ने बताया कि रामपुरा हत्याकांड को लेकर समाज में पहले जिला मुख्यालय पर मंगलवार को धरना प्रदर्शन रखा था, लेकिन केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी की अगुवाई में एसपी दीपक भार्गव से मिले प्रतिनिधि मंडल में वार्ता के दौरान एसपी ने आश्वासन दिया कि रामपुरा में हुए हत्याकांड को लेकर पुलिस शुरू से ही गंभीर है। उनका प्रयास है कि एक बार फिर से नए तरीके से जांच शुरू की जाए, लेकिन धरना प्रदर्शन के कारण पुलिस को पहले इसमें जुटना होगा। काफी देर की चर्चा के बाद समाज ने धरना प्रदर्शन स्थगित करने का निर्णय लिया है।