News

पोल से टकराया टैंकर, खलासी शीशा तोड़ते हुए हाईवे के पास बने गड्डे में गिरा, मौत

पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां बने पानी के गड्डे में शव तैरता मिला

पाली| बागावासगांव के पास फोरलेन पर सोमवार रात्रि हाईवे की साइड में खड़े पोल से दूध का टैंकर टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर में बैठा खलासी गाड़ी के शीशे को तोड़ता हुआ हाईवे के पास बने पानी के खड्डे में जा गिरा। इस दौरान उसे गहरी चोट आने के कारण वह पानी से बाहर नहीं सका उसकी मौत हो गई। वहीं चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सोजत सीआई सवाईसिंह सोढ़ा ने बताया कि सोमवार रात्रि एक दूध का टैंकर दूध खाली करके फरीदाबाद से पालनपुर जा रहा था। इस दौरान बागावास ग्राम के पास फोरलेन पर साइड में लगे पोल से वह टकरा गया।

टक्करके बाद पास में कैबिन में बैठा खलासी बहादुर पुत्र बैंकुठ यादव निवासी टार जिला बनारस की मौत हो गई। वहीं चालक विजय पुत्र लाल बहादुर यादव बनारस गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक अशोकसिंह चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया।

बागावास के पास हुआ था हादसा चालक को होश आने पर खलासी का चला पता

दुर्घटनासोमवार देर रात्रि हुई थी, जिसमें टैंंकर चालक गंभीर रूप से चोटिल होने से बेहोश हो गया था। पुलिस ने खलासी अथवा अन्य चालक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने से पता नहीं चल पाया। पुलिस को इस बात की भी आशंका थी कि खलासी घटना के बाद भाग गया हो। लेकिन अस्पताल में मंगलवार को सुबह जब चालक विजय को होश आया तो उन्होंने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि उसके साथ बहादुर नाम के खलासी होने की बात कहीं। इस खुलासे के बाद पुलिस वापस मौके पर पहुंची तो वहां पर बने पानी के खड्डे में खलासी का शव तैर रहा था। पुलिस ने शव को उसे सोजत मोर्चरी में रखवाया, जिसका पोस्टमार्टम करवा दिया है।

ढोला तखतगढ़ गांव में सामान्य हुए हालात, पानी उतरा तो दिखी बर्बादी, दो जनों के शव मिले, चार लोग और बहे

शहरसहित जिले में कई स्थानों पर मंगलवार को भी पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा। दोपहर तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होने से कई जगह जल जमाव की स्थिति हो गई। इधर, जिले में अभी कई नदी-नाले उफान पर होने से कई गांवों का संपर्क कटा हुआ है। इस बीच सोमवार को नदी में बहे एक मासूम समेत दो जनों के शव रेस्क्यू के दौरान मिल गए हैं। वहीं मंगलवार को दो व्यक्ति नदी में बह गए, जिसमें एक व्यक्ति नीम के पेड़ पर चढ़ा हुआ है। ढाेला तखतगढ़ में पानी उतर जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन अभी तक भी घरों और सड़कों पर पानी जमा होने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रशासन भी ग्रामीणों के साथ इन दाेनों जगहों पर व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। इधर, जिला मुख्यालय पर पूरे दिन बारिश का दौर जारी रही। रुक-रुककर हुई बारिश से शहरवासी खासे परेशान नजर आए। शहर के विभिन्न कॉलोनियों में अभी भी पानी जमा है। इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन की टीम व्यवस्थाओं में जुटी हुई है। इधर केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बारे में जानकारी ली तथा शीघ्र ही प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

इधर, दिनभर की बरसात से फिर बढ़ी परेशानी

शहरसहित जिले में कई स्थानों पर मंगलवार को बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का क्रम देर शाम तक चलता रहा। इसके चलते शहर के कई इलाकों में फिर से जल जमाव की स्थिति हो गई। इसके चलते शहरवासियों को परेशान होना पड़ा। हालांकि दोपहर में कुछ देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन भी हुए, लेकिन कुछ समय बाद ही पूरा आसमान में काले बादल छा गए।

मेवाड़का छापली बांध 30 साल बाद छलका

खिंवाड़ास्थित छापली बांध 30 सालों बाद ओवरफ्लो हुआ है। बांध ओवरफ्लो होने से आसपास के गांवों में खुशी की लहर है। कई ग्रामीणों ने बांध के लंबे समय बाद ओवरफ्लो होने पर पूजा अर्चना भी की। ग्रामीणों का कहना है कि बांध ओवरफ्लो होने से फसलें भी इस बार अच्छी होने के साथ कुओं का जलस्तर भी बढ़ेगा।

तीसरेदिन भी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा

जिलेमें बीते तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते प्रशासन ने बुधवार को भी तीसरे दिन भी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है। जिले के कई गांवों में आने-जाने के रास्ते बंद होने और स्कूलों में पानी जमा होने के कारण स्कूलों की छुट्टी की गई है।

दो शव मिले, एक युवक और फंसा

जिलेके सांवलता गांव में 30 वर्षीय युवक का शव गुडा भीमसिंह और अटाटिया नदी में बहे रामपुरा की ढाणी के 15 वर्षीय किशोर का शव मिल गया है। इधर, मंगलवार को देसूरी में प्रताप नाम का व्यक्ति नदी में फंस गया, जिसने पेड़ शरण ली, जबकि बालराई में ओटाराम बह गया, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया हैं। वहीं हेमावास के ओवरफ्लो में बाप-बेटे बह गए, जिसमें से बाप को बचा लिया गया। वहीं बेटा पीपल के पेड़ पर बैठा है

लापता शिक्षक किशोर का शव मिला

दोदिन पूर्व सांवलता गांव से लापता हुए ग्राम पंचायत सहायक चुन्नीलाल (30) पुत्र रामलाल मेघवाल का शव मंगलवार सुबह रेस्क्यू टीम ने गुड़ा भीमसिंह के कोयटा गांव से निकाला है। चुन्नीलाल का शव एक खेत की झाड़ियों में फंस गया था। इसी प्रकार अटाटिया नदी में बहे रामपुरा की ढाणी (देसूरी) निवासी भोमाराम (15) पुत्र रूपावास देवासी का शव भी मिल गया है। इस बीच मंगलवार को तेज बारिश के कारण देसूरी में प्रताप नाम का व्यक्ति बह गया, जिसने नदी के बीच नीम के पेड़ पर अपनी शरण ले ली। नदी का पानी उतरने के बाद उसे रेस्क्यू कर निकाला जाएगा। इसी तरह बालराई में ओटाराम के बहने की भी सूचना है, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

तखतगढ़-ढोला में पानी उतरा, थोड़ी राहत, परेशानी ज्यादा

एकदिन पूर्व तखतगढ़ ढोला गांव में हुए बाढ़ के हालात अब सामान्य हो गए हैं, लेकिन अभी भी घरों सड़कों पर एक से दो फीट पानी जमा होने से लोग खासे परेशान हैं। कई लोग स्थिति सामान्य होने पर दूर-दराज अपने परिजनों के पास चले गए हैं। गांव के कई लोग व्यवस्था में जुटे हुए हैं।

नदी-नालेअब भी उफान पर, 26 बांध ओवरफ्लो

जिलेके प्रमुख नदियों के अलावा छोटी-बड़ी नदियां भी पूरे वेग के साथ बह रही हैं। कई नदियों का पानी अभी तक कम नहीं हो पाया है। पुलिस जाब्ता भी नदियों के दोनों छोर पर तैनात है। जिले के कुल 44 में से 26 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। कई और बांध भी छलकने की तैयारी में है।

देसूरीमें सर्वाधिक 30 एमएम पानी बरसा

जिलेमें पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक वर्षा देसूरी क्षेत्र में 30 एमएम दर्ज की गई। नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेरपुर तहसील क्षेत्र में सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान 29 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इसी प्रकार तहसील मारवाड़ जंक्शन में 22 एमएम, जैतारण में 19 एमएम, रायपुर में 16 एमएम, रानी में 11 एमएम, सोजत सिटी में 10 एमएम एवं रोहट पाली में 2 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।

देसूरी. युवक के शव को नाव की सहायता से बाहर निकालते ग्रामीण।

देसूरी. नदी में पानी की आवक अधिक होने के कारण बीच में फंसा युवक।

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीनारायण दवे का सोजत में हुआ स्वागत

सोजत | पूर्वकाबिना मंत्री भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दवे के भाजपा किसान मोर्चा का प्रभारी बनाने के बाद उनके सोजत आगमन पर कार्यकर्ताआें द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पूर्व पालिकाध्यक्ष आनंद भाटी, पालिका उपाध्यक्ष जुगलकिशोर निकुम, एडवोकेट पंकज त्रिवेदी, पूर्व चेयरमैन वचनाराम भाटी, आईटी सेल के गौतम तंवर, पार्षद राजेश तंवर, युवा मोर्चा के प्रफुल्ल आेझा, महिला मोर्चा की गुणवंती मेहता अादि उपस्थित थे

2 दिन तक बाढ़ में रहे ग्रामीणों से मंत्री 20 मिनट में मिल कर चले गए, ग्रामीण बोले-सब कुछ बर्बाद हो गया

पाली-सिरोहीएनएच 162 पर स्थित है करीब 300 की आबादी वाला ढोला गांव। शनिवार तक यहां सब कुछ सामान्य था, लेकिन फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी एनएचएआई की लापरवाही से रविवार देर रात गांव में पानी का ऐसा मंजर आया कि सब कुछ तबाह हो गया। सोमवार रात तक ग्रामीण पानी से घिरे रहे, लेकिन मंगलवार को पानी बिल्कुल उतर गया। पानी उतरने के बाद ग्रामीणों ने बाढ़ की स्थिति के बाद जो मंजर देखा, वह भयावह था। गांव में सैकड़ों मवेशी पशु मर गए, जिनके मृत शरीर इधर-उधर पड़े थे। घरों में पानी घुसने से खाने-पीने के साथ घरेलू सामान नष्ट हो गया, तो सालभर के लिए स्टॉक कर रखा खाद्यान्न पानी से सड़-गल गया। ऐसा मंजर ढोला गांव के कमोबेश हर घर में था। दो दिन तक बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का दुख-दर्द जानने के लिए मंगलवार दोपहर बाद पंचायतीराज मंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेंद्र राठौड़ पहुंचे। पहले तो उन्होंने कार में बैठकर फ्लाईओवर के पास से गुजरते हुए गांव का जायजा लिया, लेकिन मीडियाकर्मियों का जमावड़ा देखा तो कार से उतर कर उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ पैदल ही गांव का दौरा करने के लिए रवाना हुए। 20 मिनट तक करीब 30 घरों का जायजा लेकर उन्होंने ग्रामीणों से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और वहां से रवाना हो गए। यह देख सरकारी राहत की उम्मीद जगाए खड़े ग्रामीण ताकते ही रह गए। दौरे में जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी, यूआईटी चेयरमैन संजय ओझा प्रधान श्रवण बंजारा भी साथ रहे। इधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास ने भी ढोला गांव का दौरा किया।

अतिवृष्टि से प्रभावितों लोगों से जानकारी लेने के लिए प्रभारी मंत्री उप मुख्य सचेतक राठौड़।

बड़ा सवाल

असलमें पाली जिले में नेशनल हाईवे 162 ब्यावर से पिंडवाड़ा तक गुजरता है, जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से फोरलेन निर्माण कराया गया। फोरलेन का निर्माण एलएंडटी की ओर से किया गया। बर से लेकर सुमेरपुर तक फोरलेन पर आबादी के पास फ्लाइओवर निर्माण में बारिश के पानी की निकासी को लेकर बरती गई तकनीकी गड़बड़ी को लेकर पाली से लेकर जयपुर तक जनप्रतिनिधि शिकायत कर चुके हैं। जिले के सांसद एवं केंद्रीय विधि राज्यमंत्री पीपी चौधरी, सुमेरपुर विधायक एवं उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़, सोजत विधायक संजना आगरी, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी समेत कई जनप्रतिनिधि जिला स्तर पर आयोजित सरकारी बैठकों में फोरलेन निर्माण में रही तकनीकी खामियों को दूर करने की बात कह चुके हैं।

एक साल की अवधि में जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने पांच बार जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। प्रभारी मंत्री ने प्रत्येक जिला स्तरीय बैठक में एलएंडटी जोधपुर-पाली फोरलेन बनाने वाली जीआर इंफ्रा के खिलाफ फोरलेन निर्माण में तकनीकी कमियां छोड़ने के चलते कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हर बैठक में एनएचएआई के अफसर भी मौजूद रहे, जिन्हें भी प्रभारी मंत्री फटकार लगाते रहे, मगर तो फोरलेन निर्माण कराने वाली कंपनी पर कोई कार्रवाई हुई और ही तकनीकी गड़बडिय़ों को सुधारा गया। चौंकाने वाली बात तो यह है कि प्रत्येक बैठक में खुद प्रभारी मंत्री राठौड़ इन कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड करने की बात कह रहे थे, लेकिन इनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई तक नहीं हुई। इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने का नतीजा यह रहा कि ढोला गांव के ग्रामीणों को दो दिन बाढ़ के हालात का सामना करना पड़ा और अपना सब कुछ गंवाना पड़ा।

क्या मंत्री की भी नहीं सुनती फोरलेन निर्माण कंपनी?

सोजत में तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान होगा शुरू

सोजत | ज्ञानसंकल्प पोर्टल तथा मुख्यमंत्री विद्यादान कोष हेतु तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान 26 से 28 जुलाई तक चलेगा। एसडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि अभियान का शुभारंभ बुधवार को सुबह 10 बजे उपखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा।