News

फोरलेन पर लगा गलत संकेत बोर्ड देख कार मोड़ते ही नहर में गिरी, दो युवकों की मौत, तीसरे को बचाया

पुलिस ने काफी मशक्कत के नहर में डूबी कार से दोनों शव बाहर निकाले

पालीमें पणिहारी-सोजत फोरलेन पर सदर थाने के निकट गुरुवार रात को बारिश के दौरान कार हेमावास नहर में गिर गई। बहते पानी में कार समेत डूबने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को किसी तरह बचा लिया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार समेत दोनों युवकों के शव बाहर निकाल मोर्चरी में रखवाए। असल में पाली शहर के तीनों युवक कार में पणिहारी तिराहे से सर्किट हाऊस मोड़ होकर पाली शहर में रहे थे। मगर बारिश के दौरान फोरलेन पर पाली शहर का संकेत बोर्ड देख उन्होंने ज्योंही कार मोड़ी तो वह नहर में गिर गई। फोरलेन निर्माण करने वाली फर्म की ओर से नहर के पास ही पाली शहर की ओर जाने वाले मार्ग का संकेत बोर्ड लगा रखा था। रात के अंधेरे में नहर तो दिखी नहीं और चालक ने संकेत बोर्ड देख कार मोड़ दी।

मौकेपर और अस्पताल में लोग उमड़े : हादसेकी सूचना पाकर एएसपी ज्योतिस्वरूप शर्मा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा

सदरएसएचओ देरावरसिंह सोढ़ा, कोतवाल अमरसिंह रतनू भी मौके पर पहुंचे। तैराक हैडकांस्टेबल चंपालाल कुमावत, श्यामसिंह, मोडाराम चौधरी की मदद से कार में फंसे शव को बाहर निकाला गया। समाजसेवी मनीष राठौड़ बाबूलाल बोराणा ने बेहोशी की हालत में नहर से बचाए गए रौनक गांग को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में कलेक्टर सुधीर शर्मा, एसडीएम सुमित्रा पारीक, सिंधी समाज के ललित प्रीतमानी, जय थावानी समेत जैन समाज के काफी लोग पहुंचे।

तीनों व्यापारी, कार में दो के शव फंस गए, बड़ी मशक्कत के बद निकाले

पुलिसके अनुसार बाड़मेर हाल पाली में आंबेडकर सर्कल के पास भैरवा एन्क्लैव निवासी रोमिल जैन (23)पुत्र भीमराज सिंघवी, सिंधी कॉलोनी निवासी अपने दोस्त लक्की पार्शवानी(20) पुत्र लक्ष्मणदास सिंधी तथा रौनक गांग (25) पुत्र मनोज कुमार जैन के साथ गुरुवार देर शाम को कार में पणिहारी तिराहे की ओर गए थे। वहां से कार लेकर वे सोजत बाइपास की तरफ से सर्किट हाऊस की ओर होते हुए शहर में आने वाले थे। पणिहारी फ्लाईओवर पार करने के बाद रात के अंधेरे में उन्हें नहर दिखी नहीं और पाली शहर की ओर जाने वाले मार्ग वाला संकेत बोर्ड देख कार मोड़ दी। उसी समय रौनक गांग ने गुटखा थूकने के लिए फाटक खोली ही थी, जो नहर में कार गिरते हुए फाटक से बाहर निकल गया। पीछे चल रहे ट्रकों के चालकों ने रौनक तो बाहर निकाल दिया, जबकि रोमिल जैन लक्की पार्शवानी कार समेत पानी में डूब गए। हेमावास ओवरफ्लो के कारण नहर भी तेज वेग से बह रही थी, जिससे पानी में डूबने से दोनों के शव कार में फंस गए।

एलएंडटी की ओर से पणिहारी-सोजत बाइपास पर हेमावास नहर के पास पाली शहर की ओर जाने वाले मार्ग का संकेत बोर्ड लगा रखा है। फोरलेन के नीचे से निकल रही हेमावास नहर पर तो रेलिंग लगाई और ना ही सुरक्षा दीवार बनाए। इसके चलते हादसे का शिकार होकर दो युवक अपनी जान गंवा बैठे।

पाली. फोरलेन पर नहर के पास लगा पाली सिटी संकेत बोर्ड।

मृतक लक्की

मृतक रोमिल

रीको की उदासीनता के कारण दुर्दशा का शिकार हुआ सोजत का औद्योगिक क्षेत्र

क्षेत्रकी आर्थिक जीवन रेखा मेहंदी के उत्पादन के लिए रीको द्वारा शहर में बनाए गए औद्योगिक क्षेत्र सड़क और पानी निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं। प्रशासनिक ढिलाई के कारण औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें नकारा हो चुकी हैं, वहीं बारिश के पानी के लिए बनाए गए नालों के गंदगी से डट जाने के कारण पूरे क्षेत्र में जगह-जगह पानी का भराव हो गया हैं और हर तरफ भारी मात्रा में कीचड़ पसरा हुआ हैं। कई जगह तो इतना कीचड़ हैं कि आदमी पैदल अथवा बाइक लेकर तो निकल भी नहीं सकता। इंडस्ट्रीयल एरिये के खस्ता हाल को लेकर रीको अधिकारियों को कई बार लिखित अथवा मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई हैं।

दर्जनोंफैक्ट्रियां होती हैं संचालित : औद्योगिकक्षेत्र में मेहंदी प्रोडक्शन के लिए इस क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां संचालित हैं। इनमें से पहले फेज दूसरे फेज में रीको द्वारा बनाई गई सड़कें जगह-जगह से उखड़ चुकी हैं। इससे फैक्ट्रियों में आने जाने वाले हर वाहन चालक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। वहीं क्षेत्र में बारिश के पानी का निकास करने के लिए बनाया गया नाला कई महिनों से गंदगी से डटा हुआ हैं। इससे बारिश का पानी आगे बढ़ता ही नहीं और सारी पानी खाली पेड़ भू-खंडों में तालाब की तरह जमा हो जाता हैं। व्यवसायियों का कहना हैं कि जब भी अधिकारी आते हैं अथवा उनसे मिलने का मौका मिलता हैं तो उन्हें इन समस्याओं से अवगत कराया जाता हैं, लेकिन वो बार-बार आश्वासन देकर बात को आई गई कर देते हैं। इसके अलावा कई जगह पर रात्रि के समय बिजली गुल रहती हैं, इससे भी आवागमन में काफी दुविधा होती हैं।

इस वित्तीय वर्ष में बन जायेगी सड़कें

^सोजतके औद्योगिक क्षेत्र के तीसरे फेज में पक्की सड़क फिलहाल नहीं हैं, इसके लिए मेहनत के बाद करीब सवा करोड़ का बजट स्वीकृत हो चुका हैं। जल्दी ही प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी होते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी और कुछ ही महिनों बाद सड़कों का निर्माण करवा दिया जायेगा। बारिश के पानी की निकासी के लिए नालों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। पार्क के निर्माण के लिए भी लगातार उच्चाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। -ए.के. सक्सेना, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक, रीको पाली

^बारिशके दिनों में खस्ता हाल सड़कों कीचड़ के कारण उद्यमियों को आवागमन के लिए खासी परेशानी होती हैं। खराब रास्ते के कारण बैलगाड़ी वाले मेहंदी के बोरो को फैक्ट्री में लाने से कतराते हैं, ऐसे में प्रतिष्ठान का काम-काज प्रभावित होता हैं। औद्योगिक क्षेत्र की दुर्दशा को लेकर रीको के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका हैं। रीको की जिम्मेदारी भी हैं कि वह उद्यमियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायें। -श्यामसुन्दर माहेश्वरी, मेहंदी उद्यमी, सोजत

तीसरे चरण के लिए अभी तक नहीं बनी सड़क

यहांका औद्योगिक क्षेत्र तीन चरणों में विभाजित हैं, कुछ वर्ष पहले यहां पर रीको द्वारा तीसरा चरण के लिए प्लाट काटे गए। व्यापारियों ने फैक्ट्रियां भी बना दी लेकिन आज तक रीको वहां पर सड़क तक नहीं बना पाया। इसमें कच्चा रास्ता होने के कारण रेत जमा रहती है, जब बारिश होती हैं तो यह रास्ता पूरी तरह कीचड़ में तब्दिल हो जाता हैं। ऐसे में कृषि मण्डी से बैल गाड़ी में मेहंदी बोरे भरकर फैक्ट्रियों में ले जाने वाले मजदूरों के लिए माल पहुंचाना चुनौती भरा रहता हैं।

पार्कके लिए छोड़ी जमीन, आज तक नहीं बना

रीकोने औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के हिसाब से पार्क के लिए जमीन छोड़ रखी हैं। इसके लिए बाकायदा उसके नक्शे में पार्क का इन्द्राज है, लेकिन आज यह जगह कीचड़ में बदल चुकी हैं। अगर यह पार्क बन जाए तो दोनों तरफ की पक्की सड़कें बनाने का भी रास्ता साफ हो जायेगा। कई बार अधिकारियों को पार्क के डवलपमेंट लिए कहा गया, लेकिन आज दिन तक इस बात पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

मुरडावा में आम रास्ते से हटाया अतिक्रमण

सोजत | समीपवर्तीचंडावल स्टेशन ग्राम पंचायत के मुरडावा ग्राम में पिछले लम्बे समय से आम रास्ते पर छह लोगों द्वारा अतिक्रमण करने पर प्रशासन द्वारा लोकायुक्त के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाया गया।

को ध्वस्त कर आम रास्ते को बहाल किया।  सोजत तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा नायब तहसीलदार ढलाराम बगड़ी एसएचआे बाघसिंह की उपस्थिति में पुलिस कर्मी के जाप्ते के बीच 6 लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को बहाल कर आम रास्ते को सुचारू किया गया।

बारिश को लेकर सोजत में अधिकारियों की बैठक, अलर्ट रहने के निर्देश

सोजत | जिलेके गोडवाड़ क्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए सोजत क्षेत्र में बारिश के मौसम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक संजना आगरी ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिकारी बारिश के मौसम के दौरान समूचे क्षेत्र का अवलोकन करें साथ ही बांधों की स्थिति पर भी पूरी नजर रखें। जहां जल भराव के कारण कीचड़ ज्यादा हो रहा हैं उसे दूर करवाया जाए।

जिले में 20 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खुलेंगे

पाली | पशुपालनविभाग द्वारा पाली जिले में विधानसभावार 20 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। पशुपालन विभाग पाली के संयुक्त निदेशक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में हेमावास, पोमावा, बलवना एवं चांचोडी में नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र स्वीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार सोजत में सांड़िया, जैतारण में आगेवा, कालबकलां, बिरांटिया खुर्द, बाली में फालना गांव, कायेलवाव, खिमेल, पीपला, मालनु, जूणा, मारवाड़ जंक्शन में सिरियारी, सारण, सिनला, निंबली मांडा, चिरपटिया एवं पाली विधानसभा क्षेत्र में जैतपुरा में नया पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।