बूढ़ा अमरनाथ यात्रियों को दी विदाई

सोजत | शहरमें बजरंग दल से जुड़े युवाओं को जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में स्थित ऐतिहासिक बूढ़ा अमरनाथ के लिए विदाई दी गई।

सोजत | शहरमें बजरंग दल से जुड़े युवाओं को जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में स्थित ऐतिहासिक बूढ़ा अमरनाथ के लिए विदाई दी गई।

जवाई बांध के बहुप्रतीक्षित गेट गुरुवार दोपहर बाद दो बजे खोल दिए गए हैं। शुरूआत में एक गेट खोला गया है जवाई नदी में पानी का प्रवाह अब तेज हो जाएगा और जालोर तक पानी पहुंचेगा। हालांकि अभी बारिश थमी हुई है और हालात नियंत्रण में है। परन्तु यदि बारिश बढ़ती है तो यह हालात विकट हो सकते हैं गेट खोले जाने के वक्त जवाई बांध पर आहोर विधायक शंकरसिंह भी मौजूद रहे।जवाई बांध का जलस्तर साठ फीट पार करने के बाद इसके गेट आज ही खोले जाने तय हो गए थै। पहले सुबह नौ बजे का समय निर्धारित किया गया लेकिन जल आवक कम होने के चलते समय बढ़ाया गया। बाद में दोपहर दो बजे गेट खोला गया है। चार नम्बर गेट को शुरूआत

तहसीलदेसूरी क्षेत्र में पिछले 27 दिनों में रिकार्ड 574 एमएम बारिश हुई है। गुरुवार को भी देसूरी घाणेराव में जमकर बारिश हुई है। इतना ही नहीं अभयारण्य क्षेत्र में भी बरसात होने से नदी नालों में पानी की आवक बढ़ी है। ज्ञातव्य है कि तहसील क्षेत्र में 2016 में सबसे अधिक बरसात 1233 एमएम हुई, जिसमें भी पूरे जुलाई माह में 309 एमएम बरसात ही हुई थी। इस बार मानसून जुलाई माह में पूरी तरह से सक्रिय होने से 574 एमएम बारिश हुई है। नदी-नाले के उफान पर चलने के कारण सभी बांध ओवरफ्लो चल रहे है। गुरुवार को देसूरी, घाणेराव सहित आसपास के गांवों में रुक रूककर बरसात होती रही। लगातार बारिश होने से कई मकानों की छतें भी टपकने लगी है। देसूरी तहसील कार्यालय में कई दस्तावेज पानी से भीग गए है।
जगह-जगहसड़केंक्षतिग्रस्त, ग्रामीण एवं यात्री हो रहे परेशान : क्षेत्रमें पिछले दिनों हुई तेज बरसात के कारण सबसे ज्यादा नुकसान सार्वजनिक विभाग को हुआ है। देसूरी से घाणेराव, सादड़ी से घाणेराव, परशुराम महादेव मुख्य सड़क, आना से देसूरी तथा सादड़ी से नाडोल सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों एवं यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपोर्ट विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। बरसात थमने के बाद ही विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त करने का कार्य किया जायेगा। वहीं कई सड़कों के नीचे मिट्टी बह जाने से हादसे का अंदेशा बना हुआ है।
गुडाभोपसिंह सड़क पर क्षतिग्रस्त पुलिया : घाणेरावसे गुडा भोपसिंह जाने वाले मुख्य सड़क पर गुजरने वाली मुख्य नदी पर निर्मित पुलिया अगस्त 2016 में भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। मगर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 11 माह में भी इस क्षतिग्रस्त पुलिया का जीर्णोद्धार नहीं करवाया। मंगलवार की शाम को अभयारण्य में हुई भारी बरसात के कारण नदी के उफान पर चलने के कारण यह पुलिया और क्षतिग्रस्त हो गया है।
चिरपटियाबांध में मामूली रिसाव, पुलिस जाब्ता तैनात : एकदिन पहले ओवरफ्लो हुए चिरपटिया बांध में गुरुवार रात को बांध की दीवार से हल्का रिसाव शुरू हो गया है। सूचना मिलने पर मारवाड़ जंक्शन एसडीएम, जलसंसाधन विभाग के अधिकारी ग्रामीण मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि बीते वर्ष भी चिरपटिया बांध में रिसाव हुआ था। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम पुलिस मौके पर पहुंची थी। साथ ही बांध की दीवार पर कट्टे रखवाए गए थे।
कांवलिया खुर्द में कक्षा कक्ष जर्जर, हादसे का अंदेशा
जैतारण | क्षेत्रके कांवलिया खुर्द मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कक्षा कक्ष जर्जर हालत मे होने से कभी हादसा होने का अंदेशा हैं विद्यालय मे कक्षा कक्ष जर्जर अवस्था के साथ छत की पट्टियां टूट जाने के कारण कभी भी नीचे गिरने की आशंका बनी रहती हैं विद्यालय प्रबंधन ने जर्जर कक्षा कक्ष को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी उसे ठीक नहीं करवाया जा रहा जिससे हर समय हादसा होने का अंदेशा बना रहता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम मे जर्जर हालत मे कमरे के गिरने की चिंता हर समय रहती है।
^विद्यालयमे कक्षा कक्ष की छीणे टूट जाने के कारण बारिश के मौसम मे गिरने का अंदेशा बना रहता हैं समय पर ठीक नहीं करवाया गया तो बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता हैं। -नरपतसिंह चारण, समाजसेवी कांवलिया खुर्द
राणावास में हुई मूसलाधार बारिध, पुलिया टूटी
राणावास | कस्बेमें गुरुवार शाम 7 बजे आधा घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे रेलवे पुलिया, ठाकुरवास मार्ग, सुकड़ी नदी वेग से बह रह रही है। जोजावर के समीप बासौर के राणा नाडी से सीमाल गांव के बीच बना पुलिया पानी के तेज बहाव से टूट कर बह गया। इसके चलते यहां से यातायात बंद कर दिया गया।
बलाड़ा | कस्बेमे राजकीय चिकित्सालय में बारिश का पानी भरा होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण वीरसिंह जोधा, रामलाल शर्मा, महेश कुमार ने बताया कि पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण गांव का पानी चिकित्सालय में जमा रहता हैं। इलाज के लिए मरीजों को अन्यत्र जाना पड़ रहा है।
घाणेराव. कस्बे में गुरुवार को हुई जमकर बरसात के बाद बहता पानी।
खिंवाड़ा. मारवाड़पंचायत समिति के बांसोर ग्राम पंचायत के ढेलपुरा हालावाड टूटा पुलिया।
सोजत | मेहंदीपतो पर केन्द्र सरकार द्वारा 5 प्रतिशत जीएसटी लागू करने के विरोध में सोजत के मेहंदी दलालों की हड़ताल 27 वें दिन भी जारी रही। जीएसटी के कारण पिछले 26 दिन से मेहंदी के बोरो की कोई खरीद बिक्री नहीं हुई हैं, इससे मेहंदी का व्यापार बाधित होने लगा हैं। दलाल संघ के अध्यक्ष मदन छोटेवाला ने बताया कि मेहंदी पतो से जीएसटी हटाने को लेकर उन्होंने केन्द्रीय मंत्री पाली सांसद पीपी चौधरी से दिल्ली जाकर वार्ता की थी, जहां उन्होंने मेहंदी पतो को जीएसटी के दायरे से बहार रखने की मांग की, इस पर सांसद ने उन्हें इस बारे में कोई कोई रास्ता निकालने का आश्वासन दिया। उसी की उम्मीद में दलाल मेहंदी पतो से जीएसटी हटने के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। हमेशा किसानों और व्यापारियों से आबाद रहने वाली मेहंदी मण्डी इन दिनों वीरान पड़ी हैं और दलालों द्वारा मण्डी परिसर के बहार ही धरना शुरू कर दिया गया हैं।