News

देवासी जिला उपाध्यक्ष मनोनीत

सोजत | देवासीछात्र संगठन के चुनाव जोधपुर में संपन्न हुए। चुनाव में हिंगावास निवासी राधेश्याम देवासी को देवासी छात्र संगठन पाली का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रीय पर्व में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करें : चौधरी

सोजत | एसडीएममुकेश चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम नागरिक उत्साह और उमंग के साथ कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इन पर्वों को औपचारिकता में मनाया जाना उचित नहीं है। इसलिए प्रयास करें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से आम नागरिक जुड़े। वे सोमवार को 15 अगस्त समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक समारोह में रोचकता अथवा नयापन नहीं लाया जाएगा, तब तक आम आदमी का जुड़ना मुश्किल है। गर्ल्स कॉलेज के संचालक हेरम्भ भारद्वाज ने गर्ल्स कॉलेज की बालिकाओं को भी परेड में शामिल होने की बात कहीं। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस की दोपहर प्रशासन नगर पालिका के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच के आयोजन पर भी सहमति बनी। बैठक में पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, डीएसपी भोमाराम, तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा अधिशाषी अधिकारी सोम मिश्रा ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस मौके कांग्रेस नेता पारस सोनी, बीईईओ नाहरसिंह राठौड़, एक्सईएन महेश व्यास, एईएन ओपी बामणिया, अमृतलाल जाटव, बीसीएमओ डॉ जस्साराम चौधरी, साहित्यकार वीरेंद्र लखावत आदि उपस्थित थे।

जवाई बांध में पानी की आवक कम, अब भी 2 गेट खुले

जिलेमें सोमवार को दिनभर रिमझिम से मौसम खुशनुमा रहा। कम दबाव का क्षेत्र पाकिस्ता की तरफ जाने के बाद जिले में लो क्लाउड्स थे, जिन्हें अरब सागर से नमी मिली और दिन में कई बार रिमझिम बारिश हुई।

उमस भी नहीं थी। जिले के मौसम का मिजाज पिछले दो दिनों से ही बदल गया था। उड़ीसा से छत्तीसगढ़ और वहां से मध्यप्रदेश होते हुए कम दबाव का क्षेत्र राजस्था की बढ़ा और इसकी वजह से बंगाल की खाड़ी से उठी नमी बादल राजस्थान की ओर बढ़े, उन्हें अरब सागर की तरफ से नमी मिलने से बारिश हुई। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावनाएं बनीं और दो दिन बारिश भी हुई। फिर कम दबाव का क्षेत्र बाड़मेर, जैसलमेर होते हुए पाकिस्ता की तरफ बढ़ गया और तेज बारिश थम गई। मौसम विभाग के अनुसार अब जिले के अधिकांश हिस्सों को बारिश से राहत मिलेगी।

सोमवार को अधिकतम तापमान 28 न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा।

बारिश थमी, कई गांवों में अब भी भरा पानी

मारवाड़-गोडवाड़में सोमवार को बारिश का दौर तो थम गया, लेकिन पिछले एक सप्ताह तक लगातार हुई भारी बरसात से बाढ़ का पानी अब भी जमा हुआ है। जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है। जवाई बांध के दो गेट सोमवार को भी खुले रखे गए हैं, जिनसे छोड़ा गया पानी जवाई नदी में होता हुआ जालोर जिले में जा रहा है। इससे जवाई नदी उसकी सहायक नदियों में सोमवार को भी वेग से पानी बह रहा है।

सुमेरपुर. जवाई बांध को देखने उमड़े नगरवासी।

बिलावास के गाँव रामासनी बाला मे विद्युत खम्भे के तार पर जलती आग शिकार हुआ एक कुता

बिलावास के गाँव रामासनी बाला मे विद्युत खम्भे के तार पर जलती आग जिसके कारण एक तार टूट कर रास्ता मे गिर गया व् इस हादसे का शिकार एक कुता हो गया जिसकी मोके पर ही मौत हो गई |

सोजत में मनाया दीपक तप उपवास महोत्सव

सोजत | शहरके आराधना भवन में रविवार को दीपक तप उपावास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैन साध्वी प्रफुल्लप्रभा वैराग्यपूर्णा जी मसा के सानिध्य में सामूहिक दीपक तप उपवास के तहत हर उम्र के श्रावकों ने उपवास कर अपनी श्रद्घा प्रकट की। इस अवसर पर दोनों साध्वियों ने उपवास रखने, श्रावकों को सयंम धैर्य पालन की सीख देते हुए दुनिया में प्रेमपूर्वक एक-दूसरे के साथ रहने का संदेश दिया। वहीं युवाआें को उन्होंने महावीर की तरह अपने जीवन को त्यागमय बनाने का आह्वान किया। इस मौके उपवास के लाभार्थी डॉ. नरपतराज मनीष कुमार कावेडिया रहे। सोमवार को पाश्र्वनाथ भगवान की निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा।