लाखोटिया तालाब के बीच से सड़क हटाने को लेकर हर बैठक में उठता है मामला
कलेक्टरसुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई में लाखोटिया तालाब के बीच-बीचों बनी सड़क का मामला एक बार फिर उठा। एडवोकेट डाॅ. चंद्रभानु राजपुरोहित ने शिकायत करते हुए बताया कि हर बैठक में इसको लेकर मामला उठता है। इसके बाद भी आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगर परिषद तो हाईकोर्ट के आदेश मान रहा है और ही कलेक्टर के आदेशों की पालना कर रहा है। एडवोकेट डॉ. राजपुरोहित ने कलेक्टर से नगर परिषद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उनका आरोप था कि हाइकोर्ट कलेक्टर के आदेशों की अवमानना करते हुए नगर परिषद ने लाखोटिया तालाब के बीच-बीचों में सड़क बना दी थी। करीब 15 मिनट तक इस मामले में चर्चा होने के बाद जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने नगरपरिषद आयुक्त को इसको हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलेभर से मिली कई शिकायतों का भी निस्तारण किया गया। इस मौके पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
शिकायत- सेवरियामें श्मशान भूमि जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण
कार्रवाई- जैतारणतहसीलदार को फटकार लगाते हुए 7 दिन में अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट देने के निर्देश
शिकायत- रायपुरमें रास्ते पर अतिक्रमण देवली कलां के खसरा संख्या 935 के मामले पर की शिकायत
कार्रवाई- संबंधितअधिकारियों को सीमाज्ञान करके रिपोर्ट पेश करने की हिदायत दी। रायपुर की भंवरी देवी के मकान पर अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश।
शिकायत- सोजतके भैराराम के मामले में रास्ते के बंटवारे का मामला
कार्रवाई – मामले में एसडीएम ने पूर्ण रिपोर्ट पेश की।
सीईओको बाली के लंबित मामलों की जांच के निर्देश
रोहटके मांगीलाल के अतिवृष्टि में हुए नुकसान के मामले में तहसीलदार को सर्वे के निर्देश। बीडीओ जैतारण में आनंदपुर कालू के मामले में नियमानुसार कार्यवाही करने, बाली बीडीओ के सात लंबित प्रकरण 1 साल ज्यादा तथा 4-6 महीने से ज्यादा चलते इसकी जांच सीईओ को करने के निर्देश दिए।
स्थानीयमामलों पर सुनवाई
बीडीओपाली को रैंप के अतिक्रमण संबंधी मामले में सेक्शन 38 के तहत कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बजरंग बाड़ी के नागरिकों को राशन संबंधी को लेकर डीएसओ को निर्देश। उत्तम प्रकाश के मामले में सीईओ सिटी ने बताया कि निगम द्वारा पट्टा प्राप्त होते ही मामले का निस्तारण करवा दिया जाएगा। नाथूसिंह-कालूराम को अतिक्रमण संबंधी शिकायत के मामले में परिषद आयुक्त को जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
पाली. जन सुनवाई लेते जिला कलेक्ट्रर