सोजत | वरिष्ठनागरिक समिति के तत्वावधान में शनिवार को वरिष्ठ नागरिकों के स्मार्ट कार्ड बनाने का शिविर रखा गया। जिसमें 265 नागरिकों ने स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन किया। डिपो की मुख्य प्रबंधक स्वाति मेहता वरिष्ठ नागरिक समिति के जिला उपाध्यक्ष रामलाल मोबारसा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में रोडवेज के गजेंद्रसिंह जैतावत की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न पत्रावलियों की जांच कर 265 परिवेदनाआें को स्मार्ट कार्ड के निर्माण के लिए चिन्हित किया गया।
राजस्थानराज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर संघ उपशाखा सोजत के सूचना सहायकों ने अपनी तीन सूत्री मांग को लेकर हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध- प्रदर्शन किया। संघ के सचिव मुकेश वर्मा मुख्य सलाहकार रमेश परिहार ने बताया कि दो दिवसीय सामूहिक अवकाश के बाद शुक्रवार को संघ के समस्त सूचना सहायकों ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन किया। इस मौके अनामिका गर्ग, लक्ष्मण गहलोत, महेंद्र कुमार, तेजराज, आेमप्रकाश, महेशचंद सहित कई सूचना सहायक उपस्थित थे।
लैबटेक्नीशियन ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध : सांडेराव।स्थानीय सामुदायिक चिकित्सालय में कार्यरत लैब टेक्नीशियन लैब सहायक कर्मचारियों ने वेतन संविदा पर लगे कर्मिकों को स्थायी करने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। अखिल राजस्थान लैबोरेटरी कर्मचारी यूनियन के आव्हान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लैब टेक्निशयन राकेशकुमार एवं सहायक मोहनलाल ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया।
सोजत. काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करते सूचना सहायक।
मुख्यमंत्री के नाम मंत्रालायिक कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
जैतारण | राजस्थानराज्य मंत्रालायिक कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम महावीरसिंह राठौड़ को तीन सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके जिला उपाध्यक्ष चेतन चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश बागवान, भींयाराम कुमावत, शंकरलाल सीरवी, जस्साराम पूनिया, अमराराम छाबा, बद्रीनारायण मेघरिख आदि मौजूद थे।
सोजत रोड | सोजतरोड थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई विवाहिता की मौत के मामले में परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी भूटाराम विश्नोई ने बताया कि सवराड़ निवासी धनकी प|ी भंवरनाथ की गुरूवार को तबीयत खराब होने पर सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। शुक्रवार को जब विवाहिता के परिवार के सदस्य वहां पहुंचे तो उन्होंने उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अारोप लगाया और उसकी हत्या का अंदेशा जताया। उन्होंने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के अाधार पर विवाहित के ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शुक्रवार को समझाइश के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
प्रदेशमें 30 से अधिक लूट नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले कंजर गैंग के तीन सदस्यों को पाली पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने पाली समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी लूट की वारदातें कबूली है। शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां उन्हें पांच दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 25 मई देर रात सांडिया गांव में अज्ञात चोरों ने विजय सिंह के घर में रखे अलमारी बक्से में से सोने-चांदी के जेवरात समेत वहां रखे साढ़े तीन लाख रुपए चुराकर फरार हो गए थे।
सोजत सिटी थाना में मामला दर्ज होने के बाद एसपी दीपक भार्गव के निर्देश पर एएसपी ज्योति स्वरूप शर्मा, सदर थाना अधिकारी देरावर सिंह सोढ़ा, सोजत सिटी थाना अधिकारी सवाईसिंह साेढ़ा, रायपुर थाना अधिकारी राजेंद्रसिंह चारण और साइबर सैल प्रभारी, सब इंस्पेक्टर पदमपालसिंह नाडोल चौकी प्रभारी कमलसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में चितौडग़ढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र स्थित मंडावरी गांव से कंजर गैंग के तीन आरोपियों महेंद्र पुत्र रामेश्वर कंजर, अमित पुत्र दौलतराम कंजर और राजकुमार धाकड़ पुत्र मोहनलाल धाकड़ को हिरासत में लिया। जहां उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इससे पूर्व पुलिस पूछताछ में उन्होंने सांडिया गांव से एक किलो सोना, तीन किलो चांदी और साढ़े तीन लाख रुपए नकद चुराने की बात स्वीकार की।
अजमेरऔर जोधपुर समेत कई स्थानों पर कर चुके हैं वारदातें
पुलिसपूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने जिले के नाडोल, सांडिया, बूसी, झूठा और बर में नकबजनी वारदातें कबूलने की बात स्वीकारी। इसके साथ ही गिरोह के सदस्य जोधपुर, भीलवाड़ा, चितौडग़ढ़, उदयपुर अौर अजमेर आदि में 3 दर्जन से अधिक वारदातें कर चुके हैं। कंजर गैंग द्वारा रहवासी मकानों में लूट की वारदातें कर वहां से फरार हो जातेे।
साइबरसेल और मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर आरोपियों तक पहुंची पुलिस : पुलिसअधिकारियों के अनुसार इस मामलों को उजागर करने के लिए विशेष अधिकारियों के नेतृत्व में साइबर टीम का भी गठन किया गया। साथ ही एक स्पेशल टीम बनाई गई। जिसमें एएसआई कमल सिंह, हैड कांस्टेबल गौतम आचार्य, साइबर सैल के प्रशांत कुमार, प्रेम सिंह, समंदर सिंह, कांस्टेबल जगाराम, राकेश शर्मा, मगनाराम, पदमाराम, पाली साइबर सेल मदनलाल, पुनाराम, अजय सिंह, गणपत विश्नोई और जेठू सिंह की टीम गठित कर गिरोह के बारे में सूचनाएं जुटाई गई और साइबर सैल पर टीम के माध्यम से इस गिरोह तक पहुंच उन्हें हिरासत में लिया।
पुलिस गिरफ्त में अन्तरराज्यीय कंजर गैंग के दो नकबजन एक चालक।
सोजतरोड के सुकड़ी नदी में नहाने उतरे बच्चे की शुक्रवार को डूबने से मौत हो गई। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद पाली सोजत के गोताखोरों की मदद से शव काे बाहर निकला। इधर, सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को सोजत रोड अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। थाना अधिकारी कस्बे के शिव कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय हिम्मत सिंह पुत्र केसरसिंह रावत शुक्रवार सुबह बकरियां चराने के लिए घर से निकला था। रास्ते में सुकड़ी नदी के मुहाने पर बने गड्ढे में वह नहाने के लिए उसमें उतर गया। जब स्थानीय लोग नदी पर पहुंचे तो उसके वहां कपड़े देख पुलिस को सूचना दी। इस पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच पाली और सोजत के गोताखोरों की मदद से करीब 6 घंटे बाद बच्चे का शव निकाला। उन्होंने बताया कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
गड्ढेमें लगातार पानी की आवक को देख जेसीबी से बनाया नाला : बच्चेके डूबने की सूचना मिलने पर सोजत रोड सरपंच सोनी रूपा समेत एसडीएम मुकेश चौधरी, तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा, नायब तहसीलदार चुन्नीलाल मकवाना और विकास अधिकारी तनुराम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां गड्ढे में लगातार हो रहे पानी की आवक को देख जेसीबी बुलाई और गड्ढे को खाली कराने के लिए अलग से नाला बनाया, जिसके बाद शाम करीब 5:30 बजे शव का पता कर उसे बाहर निकाला।
सुबहसे ढूंढ रहे थे परिजन, नदी पर मिले कपड़े से शुरू किया रेस्क्यू : सुबहदेर तक जब हिम्मत सिंह नहीं लौटा तो उसके परिजनां ने इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी। जिसके बाद परिजनों समेत स्थानीय लोग उसकी तलाश तक सुकड़ी नदी तक पहुंचे। पुलिस ने बताया कि नदी किनारे पड़े उसके कपड़ों के आधार पर पुलिस को इसकी सूचना दी और इसी आधार पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर बच्चे का शव बाहर निकाला।
सोजत रोड. नदी में डूबे बालक की तलाश करते गोताखोर मौके पर जुटे ग्रामीण।