News

सोजत में 265 वरिष्ठ नागरिकों के स्मार्ट कार्ड के लिए किया आवेदन

वरिष्ठनागरिक समिति के तत्वावधान में शनिवार को वरिष्ठ नागरिकों के स्मार्ट कार्ड बनाने का शिविर रखा गया। जिसमें 265 नागरिकों ने स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन किया। डिपो की मुख्य प्रबंधक स्वाति मेहता वरिष्ठ नागरिक समिति के जिला उपाध्यक्ष रामलाल मोबारसा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में रोडवेज के गजेंद्रसिंह जैतावत की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न पत्रावलियों की जांच कर 265 परिवेदनाआें को स्मार्ट कार्ड के निर्माण के लिए चिन्हित किया गया।

जन्माष्टमी पर भजन संध्या 16 अगस्त को

जन्माष्टमी पर भजन संध्या 16 अगस्त को

सोजत| कृष्णजन्माष्टमी महोत्सव के तहत शहर के सरकारी कॉलोनी में संत मनोहर गिरधारी महाराज के जन्मोत्सव के तहत बुधवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक दलपतसिंह ने बताया कि चातुर्मास के तहत बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें झांकियां, लोक नृत्य भजन संध्या का आयेाजन होगा।

कम अनुभव योग्यता वाले हटेंगे या नहीं, तय नहीं

पंचायतसहायक भर्ती में हुई अनियमितताओं के बाद परिवेदनाओं के निस्तारण की प्रक्रिया शुक्रवार को 10 ब्लॉक के पीईईओ बीईईओ के समक्ष अपना पक्ष रखने का कार्य पूरा हो गया। पीईईओ के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अब डीईओ प्रारंभिक द्वारा इस मामले की जांच रिपोर्ट कलेक्टर सीईओ को सौंपी जाएंगी। हालांकि पीईईओ द्वारा बनाई जा रही रिपोर्ट में यह तय नहीं है कि भर्ती में चयनित किए गए कम अनुभवी या न्यूनतम योग्यता वाले चयनितों को हटाया जाएगा या नहीं। अब परिवेदना देने वाले अभ्यर्थियों की नजरें कलेक्टर पर टिक गई है।

गौरतलब है कि बड़े पैमाने पर बरती गई अनियमितताओं को लेकर मिली परिवेदनाओं का निस्तारण कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी कमेटी को करना था, लेकिन डीईओ प्रारंभिक की और से जिन ग्राम पंचायतों से परिवेदनाएं आई उनके पीईईओ संबंधित बीईईओ को बुलाकर स्पष्टीकरण मांगकर इतिश्री कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पूरे जिले में अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर मिली शिकायतों को लेकर उप सचिव ने कलेक्टर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर परिवेदनाओं का निस्तारण करने के आदेश जारी किए थे। इस कमेटी में कलेक्टर को अध्यक्ष, जिला परिषद सीईओ सदस्य और प्रारंभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी काे सदस्य सचिव नियुक्त किया है। डीईओ प्रारंभिक गोरधनलाल सुथार ने बताया कि कलेक्टर सीईओ के निर्देशानुसार ही आगे की कार्रवाई करेंगे।

किस ब्लॉक में कितनी परिवेदनाएं आई

{रोहट- 27,पाली 26, सोजत 62, रायपुर 38, जैतारण 51, मारवाड़ जंक्शन 34, रानी 45, देसूरी 41, बाली 82 सुमेरपुर 47 परिवेदनाएं अाई।

{पाली में कुल ग्राम पंचायत – 321,पंचायत सहायक लगाने थे – 963, कितनी में चयन किया – 292, कितने- 876, रद्द किया- 29 में।

फैक्ट फाइल

453-कुलपरिवेदनाएं आई

223-कितनीग्राम पंचायतों से

321-जिलेमें कुल ग्राम पंचायतें

29-कितनीग्राम पंचायतों में चयन नहीं

8-कितनीग्राम पंचायतों से एक भी परिवेदनाएं नहीं आई

पंचायत सहायक भर्ती

सोजत में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

सोजत में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

सोजत
स्थानीयबिड़ला इंटरनेशनल सीनियर सैकंडरी स्कूल का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। निदेशक मदन गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर आबकारी सीआई वीणा वैष्णव रतनलाल मालवीय के मुख्य आतिथ्य में स्कूल कैप्टन छात्र नैतिक भटनागर, छात्रा रिंकू पटेल, वाईस कैप्टन मोहम्मद साहिल, कोमल चौधरी, स्कूल चीफ कल्चर सेक्रेटरी खेताराम, गोपालकृष्ण राठौड़, स्पोटर्स स्कूल वाइस कैप्टन रोहित व्यास, कृति जैन को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके प्रधानाचार्य आशा राजपुरोहित ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मैनेजर सुमित गहलोत, रूचि गहलोत आदि उपस्थित थे। 

खेल शुल्क 20 तक जमा कराना अनिवार्य

खेल शुल्क 20 तक जमा कराना अनिवार्य

सोजत| ब्लॉकके अधीनस्थ समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सत्र 2017-18 को खेल शुल्क 20 अगस्त तक जमा कराना होगा। बीईईआे नाहरसिंह राठौड़ ने बताया कि समस्त निजी मान्यता प्रावि उप्रावि स्कूलों को इस सत्र का खेल शुल्क राउप्रावि गाडोलिया लौहार कॉलोनी में 20 अगस्त तक जमा कराना होगा।