News

सोजत में सिटी टैंक की सफाई करने की मांग

सोजत | सोजत में सिटी टैंक की सफाई करने की मांग

क्षेत्रके नागरिकों ने देव झूलनी एकादशी गणेश विसर्जन से पूर्व सिटी टैंक (रामेलाव तालाब) की सफाई करवाने की मांग की है। सोजत तैराक मंडल के अध्यक्ष गणपतलाल माली ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि सोजत में धार्मिक त्योहार चलते रहते हैं, जिसके तहत गणेश विसर्जन दशामाता मूर्ति विसर्जन के कार्य होते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इन मूर्तियों के विसर्जन को लेकर तैराकों के स्वास्थ्य को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किए जाते। इसके अलावा बहुत सारी मूर्तियां होने के कारण तैराकों को काफी देर तक पानी में रहना पड़ता है। इससे वो बीमार हो जाते हैं, बाद में प्रशासन उनकी कोई नहीं सुनता। तैराकों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट के साथ स्वीमिंग कास्टयूम मय ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए।

सोजत में जन्माष्टमी पर भजन संध्या आज, झांकियां भी सजेगी

सोजत में जन्माष्टमी पर भजन संध्या आज, झांकियां भी सजेगी

सोजत

प्रतिवर्षकी भांति इस वर्ष भी सैनिक क्षत्रिय मालियान समाज के द्वारा मालियों की हवेली में भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारिक झांकियां सजाई जाएगी। श्री सैनिक क्षत्रिय मालियान नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मदन छोटेवाला उपाध्यक्ष कमलेश सांखला ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रविंद्र कुमार भटनागर, कामदेवसिंह, बहादुरसिंह खीची, विजयसिंह चौहान की अगुवाई में मालियों की हवेली में जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई जाएगी। वहीं जैतारणिया गेट के बाहर माली समाज भवन में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

सोजत में सिटी टैंक की सफाई करने की मांग

सोजत में सिटी टैंक की सफाई करने की मांग

क्षेत्रके नागरिकों ने देव झूलनी एकादशी गणेश विसर्जन से पूर्व सिटी टैंक (रामेलाव तालाब) की सफाई करवाने की मांग की है। सोजत तैराक मंडल के अध्यक्ष गणपतलाल माली ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि सोजत में धार्मिक त्योहार चलते रहते हैं, जिसके तहत गणेश विसर्जन दशामाता मूर्ति विसर्जन के कार्य होते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इन मूर्तियों के विसर्जन को लेकर तैराकों के स्वास्थ्य को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किए जाते। इसके अलावा बहुत सारी मूर्तियां होने के कारण तैराकों को काफी देर तक पानी में रहना पड़ता है। इससे वो बीमार हो जाते हैं, बाद में प्रशासन उनकी कोई नहीं सुनता। तैराकों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट के साथ स्वीमिंग कास्टयूम मय ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए।

सोजत | एक दिन में दो चोटी कटी दहशत में सोजत मोड़ भट्टा पर कटी एक और चोटी ..

सोजत | चोटी काटने की खबर अस्तलिया बेरा पर मध्य रात्री पोने एक बजे घर मे सोई उदाराम घाची की पत्नी की चोटी काटने की खबर आई  और उसी के बाद शाम 8 से 9 बजे के बिच अचानक लाइट जाने के बाद मोड़ भट्टा हवाई पट्टी के सामने महेंद्र जी चौधरी एडवोकेट की पत्नी की  चोटी कटी मिली जिसके बाद उसकी तबियत अचानक खराब हो गयी तबियत खराब होने पर सोजत सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया फिर पाली भेजा गया जहा उपचार चल रहा हे |

से ऐसी घटना को रोकने के लीये प्रशासन को कदम उठाने होंगे लोग इस से बचने के लिए कई तरह के टोन टोटके अपना रहे हे साथ ही ये भी बताया जाता हे लोग अपने घर के बाहर पंचमुखी बालाजी की तसवीर लगावे कु दुशस्ति व तान्त्रिक बिदिया से बचाव होगा जय वीर हनुमान

सोजत में दहशत का माहोल एक महिला की चोटी काटने मामला आया सामने ..

सोजत | चोटी काटने की खबर बहुत दिनो से TV व्  अख़बारो में देख व् सुन रहे थे  लेकिन इसकी सुरुआत सोजत में भी हो गयी हैं अस्तलिया बेरा पर मध्य रात्री पोने एक बजे घर मे सोई उदाराम घाची की पत्नी की चोटी काट दी गई महिला घर मे बन्द कमरे में सोई थी परिवार के सदस्य के साथ चोटी काटने के बाद महिला बेहोश हो गई गले व छाती पर तिरशूल बनगया सिंदूर से ऐसी घटना को रोकने के लीये प्रशासन को कदम उठाने होंगे लोग इस से बचने के लिए कई तरह के टोन टोटके अपना रहे हे साथ ही ये भी बताया जाता हे लोग अपने घर के बाहर पंचमुखी बालाजी की तसवीर लगावे कु दुशस्ति व तान्त्रिक बिदिया से बचाव होगा जय वीर हनुमान