News

सोजत क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिताआें की तिथि घोषित

सोजत | शिक्षाविभाग के निर्देशानुसार क्षेत्र में होने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताआें की तिथियां घोषित कर दी गई है। बीईईआे नाहरसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रथम समूह कबड्डी, खो-खो 14 वर्षीय छात्र वर्ग तथा प्राथमिक स्तर 11 वर्षीय प्रतियोगिता 21 से 23 अगस्त तक राउप्रावि उदेशी कुआं तथा द्वितीय समूह क्रिकेट छात्र वर्ग 14 वर्षीय प्रतियोगिता 21 से 29 अगस्त तक जय बाल उच्च प्राथमिक विद्यालय बासना सोजत में आयोजित की जाएगी। खिलाडिय़ों के दस्तावेजों में योग्यता प्रमाण पत्र के साथ सभी खिलाडिय़ों के आधार कार्ड की प्रति सलंग्न करना अनिवार्य है।

सरपंच संगीता जाट की सोजत एडीजे ने अग्रिम जमानत की खारिज

सोजत| फर्जीअंकतालिका के आधार पर चुनाव लड़ने के मामले में सोजत एडीजे दलपतसिंह राजपुरोहित ने राजोला कलां सरपंच संगीता जाट फर्जी अंक तालिका में मदद करने वाले लोलावास (लूणी) के सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य सवाईसिंह चारण की अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरा थाना क्षेत्र के राजोला कलां ग्राम पंचायत की सरपंच संगीता जाट ने लोलावास सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य संवाईसिंह चारण की मदद से 8वीं कक्षा की फर्जी अंकतालिका बनाकर चुनाव लड़ने के मामले में लाणेरा ग्राम की कीर्ति बंजारा ने शिवपुरा थाने में वर्ष 2015 में मामला दर्ज कराया था तथा तफ्तीश पाली जिला मुख्यालय पर तैनात इंस्पेक्टर देरावरसिंह सोढा को सौंपी थी। इस बीच दोनो ने सोजत एडीजे कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, जिसे एडीजे ने खारिज कर दिया है। शिवपुरा एसएचआे लूणाराम जयपाल ने बताया कि इस मामले की तफ्तीश कुछ दिन पहले ही आई है। शुक्रवार को भी आरोपियों की तलाश में टीमों को भेजा गया है।

सोजत कॉलेज में विद्यार्थियों को दी जीएसटी की जानकारी

सोजत | राजकीयमहाविद्यालय सोजत में विद्यार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लगाए गए वस्तु और सेवा कर के बारे में युवा विकास केंद्र के तत्वावधान में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीए गजेंद्र कुमार जैन ने जीएसटी कर प्रणाली के बारे में छात्रों को जानकारी दी।

2 दिन में 80 स्कूलों के 17 हजार से ज्यादा छात्रों ने देखी साइंस एक्सप्रेस

मारवाड़ जंक्शन

साइंसएक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल वातानुकूुलित ट्रेन भारत के 61 स्टेशन के सफऱ के बाद बाद गुरुवार को मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर पहुंची। साइंस से जुड़ी जानकारी लेने एवं देखने के लिए दो दिनों तक छात्रों की कतार लगी रही। साइंस एक्सप्रेस को देखने के लिए पाली,जोधपुर, रानी,सोजत सहित अनेक क्षेत्रों से बसों के माध्यम से छात्र पहुंचे। मारवाड़ में दो दिन पूरे कर शुक्रवार रात आठ बजे बालोतरा के लिए साइंस एक्सप्रेस रवाना हुई। अंतिम पड़ाव 5 सितंबर को गांधी नगर में होगा। दो दिन में साइंस एक्सप्रेस की प्रदर्शनी को जिले की 80 स्कूलों के 17 हजार से ज्यादा छात्रों ने देखा।

निराशहुए छात्र : मारवाड़जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दो दिन के लिए गुरुवार को पहुंची साइंस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल को देखने के लिए बाहर से आने वाले विद्यालयों के छात्रों को मायूस होकर लौटना पड़ा। कारण कि समय की कमी होना एकमात्र कारण रहा। वंचित विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने दो दिन नाकाफ़ी बताए। संस्था प्रधानों का मानना है कि भारत सरकार को ट्रेन का तीन दिन का ठहराव कराना चाहिए था।

साइंस एक्सप्रेस में लगे हैं 16 कोच

साइंसएक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल वातानुकूुलित ट्रेन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का एक प्रमुख कार्यक्रम है। सोलह डिब्बों की वातानुकूलित ट्रेन पर स्थापित यह विज्ञान प्रदर्शनी है। यह 2007 से समस्त भारत में भ्रमण कर रही है। साइंस एक्सप्रेस ने अब तक आठ चरणों में भारत भर की यात्रा की है। अब तक 1.56 करोड़ लोगों ने इस प्रदर्शनी को देखा है। साइंस एक्सप्रेस ट्रेन के सोलह कोच में जलवायु परिवर्तन को समझना, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव,जलवायु परिवर्तन में अनुकूलन, अल्पीकरण-पृथ्वी के संतुलन को बनाए रखना, अल्पीकरण हेतु भारत के प्रयास, अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन समझौता वार्ता, जलवायु परिवर्तन सकारात्मक प्रयास, जैव प्रौद्योगिकी द्वारा जैव संसाधन और प्रकृति संरक्षण, जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोग द्वारा नव प्रगति, नव प्रवर्तन,विज्ञान प्रौद्योगिकी, किड्स जोन, जॉय ऑंफ साइंस लैब, प्लेटफार्म गतिविधियां, आउटरीच गतिविधियों सहित कई जानकारियां मौजूद है।

उम्मीदवारों के पक्ष में उतरे कई बड़े राजनेता, 11 संचालकों के लिए 34 के बीच होगा मुकाबला

जिलेमेंं प्रमुख उद्यमियों तथा व्यापारियों के आधिपत्य वाली पाली अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के संचालक मंडल के चुनाव की नई तारीख 20 अगस्त घोषित होने के साथ ही चुनावी माहौल एक बार फिर गरमा गया है। पूर्व सांसद पुष्प जैन के भाई जिनेंद्र जैन तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन कवाड़ का पैनल मैदान में होने से जिले के कई आला नेता भी चुनावी मैदान में उम्मीदवारों के पक्ष में नजर रहे हैं। इसके चलते भाजपा दो गुटों में बंट गई है। अब एक-एक वोट को अपने पक्ष में करने के लिए उम्मीदवार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 12 संचालक पदों के लिए होने वाले चुनाव में एक संचालक निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है। अब 11 पदों के लिए 34 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होना है। माना जा रहा है कि सीधा मुकाबला दोनों पैनल के बीच ही होगा। बैंक संचालक मंडल चुनाव में दोनों भाजपा पृष्ठभूमि से जुड़े नेताओं के ही मैदान में होने से चुनावी जंग रोचक हो गई है। इसको लेकर भाजपा के कई बड़े नेता अपने समर्थित पैनल के पक्ष में खुला दौड़ते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जी-तोड़ प्रयास कर रहे हैं। पहले मतदान 31 जुलाई को होना था, मगर शहर में भारी बरसात को देखते हुए कवाड़ पैनल की सिफारिश पर चुनाव निरस्त कर दिया था। इसके बाद सहकारिता चुनाव प्राधिकरण ने 20 अगस्त को चुनाव कराने की घोषणा की थी। नई तारीख की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों ने मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं। सोशल मीडिया पर भी उम्मीदवार बैंक विकास के मुद्दों को लेकर रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव में एसटी वर्ग से रवि मीणा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं। मीणा को कवाड़ ग्रुप अपने पैनल से पहली जीत होने का दावा कर रहा है। मीणा खुद भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। पूर्व सांसद पुष्प जैन की पूरी लॉबी जिनेंद्र जैन के पक्ष में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जुटी हुई है, वहीं 5 साल तक लगातार बैंक के चेयरमैन तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता की गिनती में आने वाले सोहन कवाड़ भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनके पक्ष में भी शहर के काफी भाजपा नेता, व्यापारी तथा उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधि खुले रूप से घूम रहे हैं।

इनदो पैनल में होनी है कड़ी टक्कर : पहलेपैनल में सोहनलाल कवाड़, डॉ. विकास चौधरी, अशोक कुमार शर्मा, दामोदर शर्मा, सुरेश आई जैन, कमलराज अखावत, रमेशचंद सिंघवी, सुनील हुरकट, विजय कुमार बालोटिया, उषा जैन तथा उषा लाखोटिया है। इसी तरह जिनेंद्र जैन के पैनल में जिनेंद्र कुमार जैन के अलावा पूर्व संचालक भाजपा नेता प्रवीण धारीवाल, अशोक जोशी, अशोक तलेसरा, कमलेश भंडारी, कैलाशचंद टवाणी, नवरतन अग्रवाल, पूर्व पार्षद मीरा गुप्ता, राकेश मोहनोत, राजेश कुमार बोहरा तथा कर सलाहकार हीरालाल पंवार मैदान में हैं।

भूमिविकास बैंक भाजपा के युवा नेता भी मैदान में, किसी पैनल के साथ नहीं : अशोककुमार गर्ग, सुमेरपुर, अशोक जोशी, इंसाफ खान, सोजत, ईश्वरलाल, गोपीकिशन, गौतमचंद बाफना, जितेंद्र वैष्णव, दीपक मेहता, धर्मेंद्र काला, नरेश बोहरा, रमेशचंद्र सिंघवी, राकेश मोहनोत, राजेंद्रसिंह भाटी, ललित सोनी, विजय कुमार, शबनम बानो हेमंत कुमार सिंघवी है। इनमें धर्मेंद्र काला भूमि विकास बैंक के चेयरमैन हैं, वहीं नरेश बोहरा भाजपा युवा माेर्चा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।

{ एसटी वर्ग से एक मात्र उम्मीदवार होने से रवि मीणा पूर्व में ही हो चुके निर्विरोध निर्वाचित, शेष 11 पदों के लिए अब 11 हजार 800 मतदाता करेंगे चुनाव, 34 उम्मीदवारों के बीच एक-एक वोट के लिए संघर्ष

{ पूर्व सांसद पुष्प जैन के भाई जिनेंद्र जैन तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन कवाड़ का पैनल मुकाबले में होने से राजनेता गुटों में बंटे, एक-दूसरे की लॉबिंग में देर रात तक जनसंपर्क, सोशल मीडिया पर भी चुनावी वार

{ उम्मीदवारों में अधिकांश भाजपा नेता, इसलिए दो गुटों में बंटी भाजपा, वरिष्ठ संचालक चैनराज अखावत ने इस बार बेटे को उतारा मैदान में, कवाड़ दूसरी बार अध्यक्ष बनने के लिए मैदान में उतरे, दामोदर शर्मा समेत कई दूसरी बार चुनाव में कूदे

{ 20 अगस्त को होगा चुनाव, शहर के बांगड़ स्कूल में पहली बार बनाया शहर के लिए मतदान केंद्र, बैंक प्रबंधन तैयारियों में जुटा, 21 को होगी मतगणना, उसी दिन परिणाम की घोषणा भी