सोजत | जिलाकलक्टर पाली के निर्देशानुसार सोजत शहर में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नई पहल कार्यक्रम की शुरूआत के लिए बुधवार को सुबह 9 बजे राजकीय अस्पताल के बीसीएमआे में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
सोजत | बीकानेर शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड नहीं करने पर संस्था प्रधानों को एसएमएस जारी किया जाएगा। इसमें कोताही नहीं बरती जाएगी। संस्था प्रधानों को स्कूल से संबंधित हर प्रकार की जानकारियां बिंदुवार पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
सोजत | बासनी मूथा गांव की घटना, पिता द्वारा अत्यधिक शराब पीने की बात को लेकर अक्सर होता था दोनों में विवाद
सोजतथाना क्षेत्र के बासनी मूथा गांव में रविवार रात पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने लाठी से पिट कर अपने पिता भीमाराम बावरी (50) की हत्या कर दी। पुलिस को प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि मृतक भीमाराम अत्यधिक शराब का सेवन करता था, जिसको लेकर पिता-पुत्र में अक्सर झगड़ा होता था। रविवार रात भी इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई तो आवेश में आकर आरोपी ने पिता पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी पुत्र महेंद्र बावरी (22) को गिरफ्तार कर लिया, जिससे घटनाक्रम को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार बासनी मूथा गांव के भीमाराम बावरी के चार पुत्र हैं, जिनमें महेंद्र सबसे बड़ा पुत्र है। दो पुत्र बाहर मजदूरी करते हैं, जबकि सबसे छोटा पुत्र भी गांव में अपने माता-पिता भाई महेंद्र के साथ रहता है। भीमाराम अक्सर शराब पीकर घर आता है, जिसको लेकर उसके पुत्र महेंद्र से उसकी पूर्व में भी कई बार कहासुनी हो चुकी है। रविवार रात इसी बात को लेकर दोनों पिता-पुत्र में कहासुनी हुई। इस दौरान आवेश में आकर आरोपी महेंद्र ने अपने पिता पर लाठी से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया।
सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल, बावरी समाज ने जताया रोष : सोमवारसुबह बासनी मूथा गांव में मृतक के घर के बाहर जमा भीड़ तथा शव को वाहन में डालने के घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिए। इससे यह अफवाह फैली की रात को पिता-पुत्र में झगड़ा होने के बाद पुलिस एक बारगी घायल को अस्पताल लेकर गई और प्राथमिक उपचार करा फिर से घर पहुंचा दिया।
इलाके में यह भी अफवाह फैली की पुलिस द्वारा समय पर उपचार नहीं कराने से घायल की मौत हो गई। दोपहर बाद सोजत अस्पताल में मोर्चरी के बाहर जमा हुए बावरी समाज के लोगों ने भी पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए, लेकिन बाद में स्थिति स्पष्ट होने पर वे शांत हुए।
डॉक्टर्स ने रेफर किया, प|ी घायल को घर ले गई, सुबह तोड़ा दम
घटनाकी सूचना पाकर सोजत पुलिस मौके पर पहुंची और रात को ही घायलावस्था में सोजत के अस्पताल में भीमाराम को भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया, लेकिन उसकी प|ी घायल को घर लेकर चली गई। सुबह करीब 10 बजे घायल ने घर पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर सोजत के कार्यवाहक एसएचओ अशोकसिंह चारण मौके पर पहुंचे और शव मोर्चरी में पहुंचाया। दोपहर बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
जिलेमें हवाई सुविधा के लिए पहचान रखने वाली सोजत हवाई पट्टी अब आने वाले समय में मिनी एयरपोर्ट के रूप में सामने सकती हैं। राजस्थान सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने हवाई पट्टी की सार संभाल का जिम्मा रखने वाले सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा करीब 6 माह पूर्व भेजे गए एस्टीमेट प्रस्ताव पर विचार करते हुए विभाग को पत्र लिख कर सोजत हवाई पट्टी के विस्तार ओर यहां पर मिनी एयरपोर्ट डवलप करने के लिए कुछ आवश्यक सूचनाएं मांगी हैं। जिन्हें विभाग को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाना हैं। अगर सही समय पर सूचनाएं मिल जाए तो ऐसी उम्मीद हैं कि सरकार यहां पर विस्तार ओर निर्माण कार्य के लिए बड़ी राशि स्वीकृत कर सकती हैं।
मुआवजेके लिए जमीन की नेचर मद अनुसार बजट तय करने की मांग : सिविलएविएशन विभाग ने पीडब्लूडी से पांच बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी मांगी गई हैं, जिसके तहत हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर अधिग्रहित की जाने वाली जमीन की नेचर, उसका कब्जा वर्तमान में उसकी डीएलसी रेट इसके अलावा हर प्रकार की भूमि की किस्म के साथ अनुमानित मुआवजे की राशि की सूचना भेजने को कहा हैं। उड्डयन विभाग ने पहले पीडब्लूडी से चर्चा कर सोजत में हवाई पट्टी के विस्तार के साथ यहां पर मिनी एयरपोर्ट के रूप में किसी प्रकार तैयार किया जाए उसका नक्शा दिया था, जिसके अनुसार किस मद में कितने रुपए की राशि का प्रावधान होगा।
उसको भी क्रम अनुसार किया जाए। इसके अलावा निर्माण के दौरान वर्षवार कितने रुपए की राशि जमा करानी होगी, उसकी भी डिटेल भेजी जाए।
समय पर भेज देंगे सूचना
^सरकारशुरू से ही सोजत में हवाई सेवा शुरू करने की इच्छुक रही हैं इसके लिए पहले भी करीब 3 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। अब सरकार हवाई पट्टी के विस्तार ओर यहां पर छोटा हवाई अड्डा तैयार करने के लिए कुछ जरूरी सूचनाएं मांगी गई हैं, जिसे आपसी विचार विमर्श और तथ्यों को एकत्रित करते हुए जल्द ही राज्य के उड्डयन विभाग के पास भिजवा दी जायेगी। खुमाराममेघवाल, एईएन पीडब्लूडी सोजत
पालीअरबन को-ऑपरेटिव बैंक के 11 संचालक पदों के लिए रविवार काे सुबह बांगड़ स्कूल में मतदान हुए। चुनाव में 51.12 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। सोहन कवाड़ और जिनेंद्र जैन पैनल के बीच हुई सीधी टक्कर में भाजपा नेता भी दो धड़ों में बंटे नजर आए। इन चुनाव में पूर्व सांसद पुष्प जैन के भाई जिनेंद्र जैन तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन कवाड़ के पैनल के बीच कड़ा मुकाबला था।
इसमें उपमुख्य सचेतक मदन राठौड़ यूआईटी चेयरमैन संजय ओझा सहित कई भाजपा नेता सोहन कवाड़ के पैनल का समर्थन करते नजर आए, तो पूर्व सांसद पुष्प जैन अपने भाई जिनेंद्र जैन के पैनल के पक्ष में जुटे रहे। भाजपा नेता कवाड़ से राजनीतिक कारण से दूरी बनाए रखने के चलते विधायक ज्ञानचंद पारख नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र बोहरा जिनेंद्र जैन के पक्ष में नजर आए। मतदान प्रक्रिया सुबह 9 बजे बांगड़ स्कूल में शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक जारी रही। इस दौरान पाली में 7 हजार 577 शेयर धारकों में से 3 हजार 873 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान 51.12 प्रतिशत रहा। बैंक प्रशासक फतेह सिंह राजपुरोहित एवं प्रबंधक संचालक जगदीश सिंह भाटी ने बताया कि पाली समेत सोजत, जोधपुर, सुमेरपुर, फालना, जैतारण और रानी में 10 हजार 961 शेयर धारकों में से 5 हजार 607 ने मतदान किया।
पाली अरबन कॉ-आपरेटिव बैंक की विभिन्न शाखाओं में जिले भर में आयोजित हुए संचालक मण्डल के सदस्यों के चुनाव रविवार को सोजत में उत्साह के साथ आयोजित हुए। पीठासीन अधिकारी अमृतलाल सांखला ने बताया कि सोजत शाखा में 1026 बैंक के शेयर होल्डर हैं उनमें से 599 जनो ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसके तहत 58.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनावों को लेकर मुख्य बाजार स्थित गोटावत भवन में प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी उमड़ी रही। मतदान के दौरान कुछ मौखिक रूप से नोक-जोक भी हुई, जिसमें वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल शांत कर दिया गया।
कुल मतदाता: 10हजार 961, मतदान:5हजार 607, प्रतिशत:51.15%
इन 7 स्थानों पर हुआ मतदान
पाली
मतदाता:7हजार 577 मतदान:3हजार 873
प्रतिशत:51.12
सोजत
मतदाता: 1हजार 26 मतदान:599प्रतिशत:58.38
जोधपुर
मतदाता: 607मतदान:278
प्रतिशत:48.08
सुमेरपुर
मतदाता: 524,मतदान:270,प्रतिशत:51.53
फालना
मतदाता: 463,मतदान:217,प्रतिशत:46.87
जैतारण
मतदाता: 406मतदान:230प्रतिशत:56.65
रानी
मतदाता: 358मतदान:140प्रतिशत:39.11
संचालक मंडल के चुनाव में दो पैनल में कड़ा मुकाबला हो रहा है। दोनों ही पैनल के प्रत्याशी भाजपा से जुड़े हैं। एक पैनल में पूर्व सांसद पुष्प जैन का भाई जिनेंद्र जैन मैदान में है, तो दूसरे पैनल में वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन कवाड़ मैदान में हैं। चूंकि उपमुख्य सचेतक मदन राठौड़ पूर्व सांसद जैन से दूरी बनाए हुए हैं, तो उन्होंने तथा यूआईटी चेयरमैन संजय ओझा ने सोहन कवाड़ के पैनल का समर्थन किया। इधर, राठौड़ से दूरी रखने के कारण विधायक ज्ञानचंद पारख चेयरमैन महेंद्र बोहरा ने जिनेंद्र जैन के पैनल का समर्थन किया।
बागड़ स्कूल के सामने अरबन बैंक के चुनाव खत्म होने के बाद बांगड़ स्कूल के बाहर लगी भीड़।
भूमि विकास बैंक भाजपा के युवा नेता भी मैदान में
अशोककुमार गर्ग, सुमेरपुर, अशोक जोशी, इंसाफ खान, सोजत, ईश्वरलाल, गोपीकिशन, गौतमचंद बाफना, जितेंद्र वैष्णव, दीपक मेहता, धर्मेंद्र काला, नरेश बोहरा, रमेश चंद्र सिंघवी, राकेश मोहनोत, राजेंद्रसिंह भाटी, ललित सोनी, विजय कुमार, शबनम बानो, हेमंत कुमार सिंघवी है। इसमें धर्मेंद्र काला भूमि विकास बैंक के चेयरमैन हैं। वहीं नरेश बोहरा, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।
{ अध्यक्षउपाध्यक्ष समेत संचालक बोर्ड बैंक के संचालन पर काम करने के साथ बैंक की नई पॉलिसी पर भी काम करेगा। साथ ही यह भी तय करेंगे कि किस पॉलिसी से खातेधारकों की संख्या बढ़ा इसका टर्नओवर बढ़ाया जाए।
34 में से चुने जाएंगे 12 संचालक, फिर अध्यक्ष उपाध्यक्ष
इन34 उम्मीदवारों में 11 संचालक चुने जाएंगे। इसके बाद मंगलवार को 1 नव नियुक्त संचालक पाली अरबन को-ऑपरेटिव के नए अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। गौरतलब है कि एक सदस्य पूर्व में ही एसटी कोटे से रवि मीणा निर्विरोध नियुक्त हो चुकेे थे।
{मतगणना सुबह 8 बजे शिव गौरी वाटिका में शुरू होगी। इसके लिए 15 टेबल लगाई गई है। प्रत्येक टेबल पर 8 राउंड में 50 मतों की गणना की जाएगी।