सोजत | शिक्षामंत्रीवासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकारी विद्यालय में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था जरूरी है। देवनानी समीपवर्ती रेंदडी ग्राम के राआमावि में भामाशाह अनोपसिंह अखेसिंह लखावत परिवार द्वारा आयोजित जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षण पाठ्य सामग्री वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को यह भी समझाने की जरूरत है कि सरकार गांवों की सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने कहा कि भामाशाहों ने जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री पोशाकें वितरण कर बड़ा सहरानीय कार्य किया है। विधायक संजना आगरी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नीत नए नवाचार अपना रही है। जिससे सरकार स्कूल अब निजी विद्यालयों के बराबर परिणाम देने लगे हैं। इस मौके अतिथियों भामाशाह परिवार द्वारा 11 विद्यालयों के 300 निर्धन जरूरतमंद बालक-बालिकाआें को शिक्षण पाठय सामग्री का वितरण किया।
मॉडल स्कूल में भी काटा फीता
ग्रामरेंदडी रोड पर स्थित उपखंड की एकमात्र स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में भामाशाह अनोपसिंह लखावत रेंदडी के द्वारा वाटर कूलिंग मशीन मिश्रीलाल सांखला द्वारा वाटर फिल्टरेशन प्लांट मशीन का अतिथियों ने फीता काट कर उदघाटन किया गया।
घोषणाआें के साथ भी दिया आश्वासन
इसअवसर पर ऊर्जामंत्री राणावत ने रेंदड़ी को सोजत फीडर से जोड़ने का आश्वासन दिया। वहीं विधायक आगरी ने रेंदडी से आलावास मिसिंग सड़क निर्माण की घोषणा की। वहीं ग्राम के विद्यालय में पर्याप्त शिक्षकों की मांग पर ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया। वहीं खारिया सोढ़ा झूठा ग्राम में जीएसएस की शीघ्र स्वीकृति का आश्वासन दिया गया।
परिणामोंमें अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों का किया बहुमान
इसमौके विद्यालय में विभिन्न कक्षाआें में उत्कृष्ठ अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का मंत्री देवनानी राणावत, विधायक आगरी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा, विकास अधिकारी तनुराम राठौड़, बीईईआे नाहरसिंह राठौड़, सरपंच रिंकू मेघवाल, प्रधानाचार्य भारतसिंह लखावत, डिस्कॉम एक्सईएन महेंद्र कुमार मीणा ने भी संबोधित किया।
गणेशचतुर्थी पर शुक्रवार को जिलेभर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई तथा शुभ मुहूर्त में गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया गया। सोजत में कई जगह पर गणेश प्रतिमा को स्थापित किया गया।
ऐसा अक्सर होता है कि अगर किसी चीज को हर रोज किया जाए तो लोग धीरे-धीरे उस पर गौर करना बंद कर देते हैं. पेट्रोल की कीमते बढ़ाने के मामले में केंद्र सरकार ने यही रणनीति अपनाई और लगता है कि उसकी यह तरकीब सचमुच कामयाब रही है.
एक समय था कि पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे या ₹1 की बढ़ोतरी पर भी हंगामा खड़ा हो जाता था और पूरा विपक्ष आसमान सिर पर उठा लेता था, लेकिन आप भी यह सोच कर हैरान हो जाएंगे कि पिछले 2 महीनों में पेट्रोल की कीमतें 5 रुपए 42 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है और किसी ने गौर तक नहीं किया. इसकी वजह यह रही कि 16 जून से सरकार ने पूरे देश में तेल की कीमतों के मामले में “डायनामिक फ्यूल प्राइसिंग” लागू किया था. सीधे शब्दों में इसका मतलब यह है कि तेल की कीमतें 16 जून के बाद से हर रोज कच्चे तेल के दाम के हिसाब से बढ़ती या घटती हैं. पहले हर 15 दिन के बाद तेल की कीमतों में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर बदलाव किया जाता था.
तेल की कीमतें तय करने के बारे में 16 जून के बदलाव के बाद पहले कुछ दिनों तक तो ग्राहक फायदे में रहे. पहले 13 दिनों तक पेट्रोल की कीमत में धीरे- धीरे 3.45 रुपये पैसे की कमी हुई. वहीं उसके बाद से पेट्रोल की कीमत ऐसे बढ़नी शुरू हुई कि 28 जून से 24 अगस्त के बीच में पेट्रोल की कीमत दिल्ली में ₹5. 42 पैसे बढ़ चुकी है. 28 जून के बाद से पेट्रोल की कीमत एक आध बार बीच-बीच में दो चार पैसे कम जरूर हुई लेकिन अब यह दिल्ली में 68.88 रूपए प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है.
इसी तरह डीजल की कीमत की बात करें तो 1 जुलाई से लेकर 24 अगस्त के बीच में डीजल की कीमत 3 रूपये 72 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है. 24 अगस्त को दिल्ली में डीजल की कीमत प्रति लीटर 57. 06 पैसे प्रति लीटर पहुंच चुकी है.
आखिर कीमती में लगातार बढ़ोतरी की वजह क्या है इसे लेकर सभी असमंजस में हैं. जाहिर है इसकी सबसे बड़ी वजह तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें हैं. 27 जून को अंतर्राष्ट्रीय बाजारमें कच्चे तेल की कीमत 45.42 डॉलर प्रति बैरल थी. जो कि 23 अगस्त को बढ़कर 50.51 डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुकी है.
हालांकि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का एकमात्र कारण कच्चे तेल की कीमतें नहीं है. ग्राहक तक पहुंचने से पहले तेल के ऊपर केंद्र और राज्य सरकारेंतरह तरह का टैक्स लगाती हैं. वह कीमतों में बढ़ोत्तरी की वजह बनती है. जैसा कि आपको मालूम होगा कि जीएसटी लागू होने के बावजूद तेल को इसके दायरे से बाहर रखा गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार दोनों की आमदनी का एक बड़ा हिस्सा तेल पर लगाए गए टैक्स से आता है.
जिलेकी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों को लेकर बुधवार को छात्रों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। बुधवार को सुमेरपुर,सोजत, बाली, जैतारण में दिनभर स्टूडेंट्स की चहल-पहल रही। कॉलेजेज में दिनभर गहमागहमी का माहौल बना रहा। 24 अगस्त को नामांकन संवीक्षा के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को सवेरे 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा किए गए।
आजनाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर : छात्रसंघचुनाव में गुरुवार को सवेरे 10 बजे वैध नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिया जाएगा। प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन भी गुरुवार को दोपहर 2 बजे बाद किया जाएगा। इसके बाद चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी।
सोजतकी आईमाता कॉलेज में निर्विरोध चुने गए प्रत्याशी : सोजत.स्ववितपोषितआईमाता महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों में चारो पदों पर बिना किसी चुनाव के निर्विरोध प्रत्याशियों का चयन किया गया। प्राचार्य डॉ. दलवीरसिंह राणावत निर्वाचन अधिकारी ललित कुमार आेझा ने बताया कि प्रकाश मुलेवा को अध्यक्ष, लोकेंद्रसिंह को उपाध्यक्ष, घनश्याम मेवाड़ा को महासचिव हर्षा राठौड़ को संयुक्त सचिव चुना गया।
वहीं हेमलता सिघाडिय़ा, जावेद टांक, बजरंग वैष्णव, पुष्पेंद्रसिंह, महेंद्र कुमार को कक्षा प्रतिनिधि बनाया गया।
बाली : शक्तिप्रदर्शन के साथ दाखिल किए पर्चे
बालीके राजकीय महाविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पर्चे दाखिल किए गए। चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु एनएसयूआई के करनपुरी बीजापुर, संयुक्त सचिव पद पर सचिन दवे भाटूंद ने नामांकन भरे। प्राचार्य इंदू सक्सेना ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय बाली में 28 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव हेतु विद्यार्थियों ने विभिन्न पदों हेतु अपना आवेदन महाविद्यालय में जमा करा दिए हैं। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु भंवरलाल, करण पुरी, रितुराज पंवार, उपाध्यक्ष पद हेतु श्रवण कुमार, सुरेश चौधरी, महासचिव पद हेतु आयुश्री पालीवाल, मुकेश कुमार, संयुक्त सचिव हेतु ओमप्रकाश, सचिन कुमार दवे ने अपना आवेदन जमा कर दिया है। वहीं वैद्य नामांकन आवेदन पत्रों की सूची 24 अगस्त को सुबह 10 बजे महाविद्यालय सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी। वही सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा तथा चुनाव 28 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा।
सोजत : विभिन्नपदों के लिए आए 15 आवेदन
छात्रसंघचुनावों के तहत राजकीय महाविद्यालय सोजत में नामांकन दाखिल करने के दिन विभिन्न पदों के लिए 15 आवेदन पत्र जमा किए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण जोशी ने बताया कि नामांकन के दिन अध्यक्ष पद के लिए महेंद्रसिंह गुर्जर, नवरतन, नरपतराज देवड़ा, विकास गहलोत, उपाध्यक्ष के लिए अनिता परमार, कुसुम कामड़, मनीषा परमार, महासचिव के लिए मनीष भाटी, राकेश तथा संयुक्त सचिव के लिए अशेाक रांगी, भगवति देवी, रमेशचंद ने अपने नामांकन जमा कराए। वहीं कक्षा प्रतिनिधि के पद के लिए गणेश परिहार, तरूण सोलंकी अवंतिका सोनी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। गुरुवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा। अंतिम उम्मीदवारों की सूची गुरुवार को सायं पांच बजे महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी जाएगी।
सोजतमें एनएसयूआई के उम्मीदवार घोषित : सोजत.छात्रसंघचुनावों के तहत एनएसयूआई द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। जिलाध्यक्ष मनीष पालरिया ने बताया कि आपसी विचार विमर्श कार्यकर्ताआें की आम सहमति से छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के लिए नरपतराज देवड़ा, उपाध्यक्ष के लिए मनीषा परमार, महासचिव के लिए मनीष भाटी तथा सचिव के लिए रमेशचंद का नाम फाइनल किया गया है।
जैतारण : एनएसयूआईसे नेमाराम तो एबीवीपी से सत्यनारायण अध्यक्ष पद के दावेदार रहेंगे
राजकीयस्नातकोतर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के विभिन्न पदों के लिए नामांकन भरे गए। प्राचार्य जे पी टेलर ने बताया कि अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई से नेमाराम, निर्दलीय रमेश चौधरी, एबीवीपी से अध्यक्ष सत्यनारायण, उपाध्यक्ष पद पर दिलखुश भाटी, नरेश कच्छवाह, एबीवीपी से नौरतमल, महासचिव पद पर अजय कुमार जोगावत, एबीवीपी से हेमेंद्रसिंह संयुक्त सचिव पद पर प्रियंका चौहान, एबीवीपी से पूजा कुमावत, मनीष सैन ने अपने नामांकन दाखिल किए।
सोजत: जमींदारापार्टी ने भी छात्रसंघ चुनावों में उतारे प्रत्याशी
नेशनलयूनिनिस्ट जमींदारा पार्टी ने भी छात्रसंघ चुनाव के तहत सोजत कॉलेज में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जिलाध्यक्ष किशोर मेवाड़ा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए पार्टी ने नवरतन जयपाल, उपाध्यक्ष के लिए कुसुम कामड़ तथा संयुक्त सचिव के लिए भगवती भाटी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
फालना: छात्रसंघचुनाव हेतु नामाकंन दाखिल
एसपीयूकॉलेज फालना में 28 को आयोजित होने वाले छात्रसंघ चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुई। जिसमे अध्यक्ष पद हेतु किशन परमार,नरेंद्र कुमार,नेपालसिंह उपाध्यक्ष पद हेतु, आनंदसिंह,भावेश कुमार महासचिव पद हेतु, गजेंद्रसिंह सुरेश कुमार,संयुक्त सचिव जशोदा कुमारी, खुशबू राजपुरोहित, प्रवीण पुरी है।
जैतारण. राजकीय महाविद्यालय के बाहर प्रत्याशियों के सर्मथकों की भीड़।
सोजत| समीपवर्तीग्राम शिवपुरा में स्वदेशी जागरण अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें चीनी वस्तुआें के इस्तमाल को लेकर उस पर पाबंदी लगाने की बात कहीं। इस मौके वक्ताआें ने बताया कि चीन दुनिया को बाजार की तरह देखता है और अपने यहां हल्के स्तर की वस्तुएं बनाकर कम दामों में दूसरों को बेच कर अपनी आर्थिक स्थिति को दिनोंदिन मजबूत कर रहा है। चीन शुरू से भारत के लिए खतरा रहा है। इसलिए एेसे खतरों को कमजोर करने के लिए उन पर आर्थिक प्रहार करना जरूरी है। इसके लिए सभी संकल्प ले कि हम चीनी वस्तुआें का उपयोग नहीं करेंगे।