News

सोजत| पिछलेकई दिनो से अपने नियमितिकरण वेतन वृद्धि की मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी…

सोजत| पिछलेकई दिनो से अपने नियमितिकरण वेतन वृद्धि की मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन तेज करते हुए मुख्य बाजार सहित शहर के विभिन्न मार्गो से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। इस अवसर पर आशा सहयोगी, साथिनों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार द्वारा बरती जा रही अनदेखी से क्षुब्ध होकर जोरदार तरीके से नारेबाजी की। रैली के दौरान समूचे उपखण्ड क्षेत्र की सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

सोजत| शहरके नयापुरा इलाके से तीन दिन पूर्व घर से बिना बताये निकली विवाहिता के नहीं लौटने पर स्थानीय पुलिस में पति…

सोजत| शहरके नयापुरा इलाके से तीन दिन पूर्व घर से बिना बताये निकली विवाहिता के नहीं लौटने पर स्थानीय पुलिस में पति द्वारा उसके लापता होने की रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रमेश माली ने रिपोर्ट दी कि उसकी प|ी 8 सितम्बर को दोपहर में बिना बताये घर से चली गई, इस पर परिजनों ने उसे विभिन्न जगहों पर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली। पुलिस ने रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू की हैं।

दो जगह नाकाबंदी तोड़ भागे तस्कर, लग्जरी कार में भरी थी डेढ़ लाख रुपए की शराब

सोजतथाना पुलिस ने सोमवार सुबह रेंदड़ी गांव के पास लग्जरी कार में चंडीगढ़ निर्मित करीब डेढ़ लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है, जबकि पुलिस के पीछा होता देख दो तस्कर कार छोड़ भाग गए। इससे पहले इन्हीं तस्करों ने चंडावल और सोजत में मोड़ भट्टा के पास पुलिस की नाकाबंदी तोड़ दी।

पुलिस ने पीछा किया तो रेंदड़ी गांव की ओर तस्कर भाग गए, जहां आगे-पीछे पुलिस की घेराबंदी देख वे कच्चे मार्ग पर कार छोड़ फरार हो गए। कार के इंजन चेसिस नंबर के आधार पर फरार हुए तस्करों के बारे में छानबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह डस्टर कार में तस्करों के आने की सूचना पर सोजत एसएचओ सवाईसिंह सोढ़ा के निर्देशन में चंडावल चौकी प्रभारी प्रेमसिंह की टीम ने हाईवे पर नाकाबंदी की, लेकिन तस्कर पुलिस की नाकाबंदी तोड़ सोजत की ओर भागे। सोजत में एसएचओ सोढ़ा, एएसआई जगदीश नायक कांस्टेबल मनोज सीरवी की टीम ने मोड़ भट्टा पर नाकाबंदी की, लेकिन तस्कर सर्विस लाइन से होते हुए रेंदड़ी मार्ग की ओर भाग गए। पुलिस ने पीछा किया तो रेंदड़ी गांव की सरहद में कच्चे मार्ग पर दोनों तस्कर कार छोड़ भाग गए। कार में चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब की 27 पेटियां बरामद हुई, जिनमें 324 बोतलें बरामद की। ऐसी अंग्रेजी शराब की बोतलें बाजार में साढ़े चार से पांच सौ रुपयों में बेची जाती है।

Happy Teacher’s day Sojat City

Teacher's Day Sojat

सोजत| Happy Teacher’s Day
Sojat Online wishing a very happy teacher’s day to all city people and living people of city at other places bangalore, chennai, mysore and all over India.

सोजत | SDM ऑफिस के बाहर अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा धरना पर्दशन

 

सोजत|सोजत SDM ऑफिस के बाहर अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा धरना पर्दशन