News

सोजत में दुकान में चोरी का प्रयास करते आरोपी युवक को लोगों ने दबोचा

स्थानीयमरुधर केसरी रोड़ पर राईका छात्रावास के पास एक वाहन इंश्योरेंस कम्पनी की सुनी दुकान में कांच का दरवाजा खोल कर दिन दहाड़े प्रवेश कर अलमारी से चोरी करने की नियत से अलमारी संभाल रहे चोर को लोगो ने रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि चोर ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के आने तक लोगो ने उस पर अपनी पकड़ बनाई रखी आेर बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार महेन्द्र मेवाड़ा किसी काम से बाहर गया हुआ था, इस दौरान उसने दुकान का शटर बंद कर कांच वाला दरवाजा बंद कर दिया। चोर ने मौका देखते हुए दरवाजा खोल कर अंदर से बंद कर दिया और दुकान में रखी टेबल की दराज तोड़ कर उसने अलमारी को खोल लिया आेर चोरी करने लगा। इस दौरान दुकानदार का भाई गया और उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो वह चोरी कर रहा था, उसके चिल्लाने पर आस पड़ौस के दुकानदार एकत्रित हो गए और चोर को पकड़ कर मामले की इतला थाने में दी। इस पर कार्यवाहक एसएचआे अशोकसिंह चारण मौके पर पहुंचे आेर युवक को जीप में डाल कर थाने ले लाए, हालांकि पूछताछ के दौरान युवक के नशेड़ी होने के कारण वह सही ढंग से जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने फिलहाल उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं।

सोजत में ढाई साल से खराब पड़ी फायर ब्रिगेड आग लगने पर संस्थाओं की दमकलों का सहारा

अधिकारी भेज रहे प्रस्ताव, जनप्रतिनिधि नहीं कर रहे प्रयास

नगरपालिकाके पास 2 दमकलें है। इसमें 25 हजार लीटर क्षमता वाली दमकल पूरी तरह से कंडम हो चुकी है। 500 लीटर की छोटी दमकल काम की नहीं है। नई दमकल नहीं मिलने के पीछे यहां के विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की कमजोरी है कि वे अपने ही सरकार पर दबाव नहीं बना पा रहे हैं।

दो दिन पहले ही एक मेहंदी फैक्ट्री तथा ओटो मोबाइल्स दुकान में भीषण आग लग गई थी। आग के चलते पालिका ने साधनों के अभाव में हाथ खड़े कर दिए। आखिर में आलावास के शनिधाम तथा जाडन आश्रम से दो दमकल वाहन पहुंचे तथा आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। दोनों ही दमकल वाहन दूरी से आने के कारण आग ज्यादा भड़क गई थी। अगर सोजत में ही अग्निशमन वाहन होता तो आग पर तत्काल काबू पाया जा सकता था। इससे नुकसान भी कम होता।

क्षेत्र की बड़ी कृषि मंडी हाेने के बाद भी आग बुझाने के पर्याप्त साधनों की कमी

सोजतनगर पालिका की अग्निशमन शाखा पूरी तरह से नाकारा हो गई है। पालिका के बेड़े में शामिल 25 हजार लीटर क्षमता वाला अग्निशमन वाहन 3 साल पहले ही कंडम हो चुका है। बार-बार मरम्मत कराने के बाद अब यह वाहन पूरी तरह से हांफ गया है। एक अन्य 500 लीटर का वाहन काम का ही नहीं है। ऐसे में शहर समेत आसपास के इलाके में आगजनी की घटना होने पर प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं की दमकलों को बुलाकर आग पर काबू पाया जा रहा है। मजेदार बात यह है कि पालिका के अधिकारी नई दमकल के लिए 3 साल में 8 बार प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज चुके हैं, मगर बजट के अभाव में इसे मंजूरी नहीं मिल रही। स्थानीय विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी इसको लेकर गंभीर नहीं है।

कंडमदमकल की मरम्मत पर हजारों खर्च, अब नाकारा : सोजतनगर पालिका के अग्निशमन बेडे में 2 दमकल वाहन थे। इसमें एक 25000 लीटर पानी तथा दूसरी 500 लीटर पानी की क्षमता वाली है। करीब ढाई साल पहले तकनीकी विशेषज्ञों ने 10 साल पहले पालिका को मिली बड़ी फायर ब्रिगेड को कंडम घोषित कर दिया था। इसकी मरम्मत के लिए कई बार मिस्त्रियों को उदयपुर से बुला कर उन्हें मोटी फीस देते हुए इसे काम चलाऊ बनाया गया। अब यह पूरी तरह से नाकारा हो गई है। 7 दिन पहले अचानक आई गड़बड़ी के बाद तो यह फायर ब्रिगेड नगर पालिका के मुख्य द्वार पर ही खड़ी है।

^पालिकाकी बड़ी फायरबिग्रेड बिल्कुल नकारा हो चुकी है। इसकी मरम्मत को लेकर भी कई बार मोटी फीस देकर मिस्त्रियों को बुलाकर ठीक करवाया गया, लेकिन पुरानी होने के कारण बार-बार खराब हो जाती है। एक बार चालू करने के लिए फिर से उदयपुर से एक्सपर्ट बुलाया है। नई अग्निशमन के लिए स्वायत्त शासन विभाग के डायरेक्टर से लगातार पत्र व्यवहार विभागीय बैठकों में नई अग्निशमन की मांग कर चुका हूं और व्यक्तिगत लेवल पर भी उच्चाधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं। -सोममिश्रा, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका सोजत

^सोजतजैसे बड़े उपखंड के लिए बड़ी फायर ब्रिगेड होना जरूरी है, इसके लिए पहले भी तंग गलियों के लिए छोटी फायर ब्रिगेड नगर पालिका को उपलब्ध करवाई थी। बड़ी वाली फायर ब्रिगेड के नकारा होने की जानकारी है। इसको लेकर स्वायत्त शासन मंत्री को कई बार लिखित रूप में ध्यान दिला चुकी हूं और व्यक्तिगत रूप से भी नई फायर ब्रिगेड दिलाने के लिए बात की थी। जल्दी ही नई अग्निशमन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है।

सोजत के सरकारी अस्पताल की लचर सफाई व्यवस्था से नाराज हुए कलेक्टर

जिलेके पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे सीधे राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और उन्‍होंने पीएमआे डॉ. अनुसुइया हर्ष चिकित्सकों के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कुछ वार्डों में शौचालयों के साथ अन्य साफ-सफाई की बिगड़ती व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जताई। कलक्टर की सूचना पाकर कुछ ही देर बाद एसडीएम मुकेश चौधरी तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा सीआई सवाईसिंह सोढ़ा भी अस्पताल पहुंचे।

कलेक्टर इसके बाद सीधे प्रसुताओं के वार्ड में पहुंचे, जहां पर उन्‍होंने उनसे उनकी समस्याओं यहां पर मिल रही सुविधाओं के साथ परेशानी पूछी। इस दौरान वार्ड की साफ-सफाई के साथ शौचालय स्नान घर भी देखे तो वहां पर पसरी गंदगी को देखते हुए वे बेहद नाराज हुए और उन्‍होंने पास में ही खड़ी पीएमआे डॉ. हर्ष को कड़े शब्दों में इस व्यवस्था में सुधार की बात कही। इसके बाद बच्चों के वार्ड में भी गए साथ ही उन्‍होंने आईसीयू वार्ड की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्‍होंने पीएमआे से अस्पताल में खड़ी निजी एंबुलेंसों के नंबर के साथ उनके ड्राइवर के नाम मोबाइल नंबर के साथ अस्पताल में किसी दर्शनीय स्थान पर एक पर्दे पर लिखवाने की बात कहीं साथ ही इनके साथ बैठक कर रेट तय करने को भी कहा और तय रेट को स्थान के सामने अंकित करवाने की बात कहीं।

रामेलाव तालाब की सफाई व्यवस्था देखी

बैठकके बाद कलक्टर उपखण्ड के अधिकारियों के साथ सीधे रामेलाव तालाब पहुंचे जहां पर उन्‍होंने बारीकी के साथ तालाब की सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने जलकुंभी के अभी भी होने पर ईआे मिश्रा से इन्हें पूर्णतया हटाने का प्लान पूछा। जिला कलक्टर को अवगत कराया कि जवाई प्रोजेक्ट के तहत निम्बली नाड़ी रोड़ पर जो फिल्टर हाऊस बने हैं, करीब तीन माह बाद वे तैयार हो जाएंगे और शहर के लिए पेयजल का पानी वहीं स्टोर होगा। तब तालाब एक साथ खाली करा कर संसाधनों के जरिये नीचे से मिट्टी को खोदते हुए सफाई करवाई जायेगी। इस पर कलक्टर ने गंभीरता से सफाई वाले मामले को देखने के लिए कहा।

रजिस्टरमें लगाई अनुपस्थिति, जारी किया कारण बताओ नोटिस

कलक्टरने अस्पताल में प्रवेश करते ही सबसे पहले पीएमआे कार्यालय में कर्मचारी उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें कई कार्मिकों के हस्ताक्षर नहीं मिलने पर उनके कॉलम में अनुपस्थिति मार्क की तथा एक कार्मिक के बिना किसी कारण छुट्टी पर चले जाने का पता चलने पर उसके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

ज्ञापनवालों को तसल्ली से सुना, निराकरण का आश्वासन दिया

कलक्टरके आगमन को लेकर कई लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से समस्याएं बताई। इस दौरान पूर्व प्रधान राजेशसिंह कच्छवाह ने एनएचआई द्वारा उनकी अवाप्त की गई भूमि का मुआवजा दिलवाने एनएसयूआई की आेर से राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं की कमी को विशाल कांकलिया, मनीष सोलंकी, प्रवीण पंवार तथा एबीवीपी की आेर से कॉलेज में नॉन कॉलेज स्टूडेंट को रोकने के साथ सभी विद्यार्थियों के परिचय पत्र बनाने की मांग को लेकर विकास गहलोत, उगमराज सांखला, राकेश गर्ग की आेर से ज्ञापन सौंपा गया। नारेबाजी कर पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी उन्होंने सुनी। अस्पताल की अव्यवस्थाओं चिकित्सकों की कमी को लेकर कांग्रेस सेवादल के रतन प्रकाश ईचरशा, नरपतसिंह दैय्या, देवाराम मकवाना ने ज्ञापन दिया।

नए टैंडर तक नि:शुल्क पार्किंग के दिए आदेश, एसडीएम से कहा अस्पताल संभाला करो

चिकित्सालयमें दुपहिया वाहन साइकिल स्टैंड पर अब तक चल रहे टैंडर को कैंसिल कर जल्दी ही नया टैंडर जारी करने के लिए पीएमआे को कहा और निर्देश दिए कि 24 घंटे के अंदर पुराने ठेकेदार को हटा दिया जाए। कलेक्टर शर्मा ने स्पष्ट कहा कि अस्पताल में असामाजिक तत्वों शराबियों के आतंक को लेकर मेरे पास आए दिन शिकायते आती हैं, इसे दूर करने के लिए पुलिस की मदद ले और पुलिस कुछ आनाकानी करे तो सीधे वे मेरे से बात करें। इस दौरान उन्‍होंने एसडीएम चौधरी को भी समय – समय पर अस्पताल का निरीक्षण करने की बात कही।

सर्विसलाइनों की समस्याओं को लेकर एनएचआई के अधिकारियों से की वार्ता

कलक्टरने सोजत में अब तक पड़ी अधूरी सर्विस लाइनो को लेकर रही शिकायतों के बाद फोरलेन निर्माण करने वाली एलएनटी के अधिकारी शैलेष शुक्ला एनएचआई के अधिकारियों को सोजत बुलाया। इस दौरान एसडीएम चौधरी ने कहा कि एलएनटी के अधिकारियों ने शहर में आने के लिए अभी तक अप्रोच रोड़ का काम अधूरा छोड़ रखा हैं, पहले ये काम किया जाए बाद में सर्विस लाईन पर जो भी अतिक्रमण हैं उसे हटाया जायेगा। कलेक्टर ने एसडीएम से 20 तारीख तक सर्विस लाईन पर जो भी अवैध अतिक्रमण हैं, उसे हटा कर गंभीरता पूर्वक सर्विस लाइनों के काम को पूरा करवाया जाये।

शहरमें एक ही दिन दो जगह शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की बड़ी घटनाएं घटित हुई। इन दोनों हादसों में वाटर वक्र्स रोड़ पर…

शहरमें एक ही दिन दो जगह शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की बड़ी घटनाएं घटित हुई। इन दोनों हादसों में वाटर वक्र्स रोड़ पर स्थित एक मेहंदी की फैक्ट्री चपेट में आई, जिसमें लाखों रुपए का मेहंदी पाउडर के साथ मशीनरी जल कर राख हो गई। वहीं आगजनी के ताण्डव का दूसरा शिकार दिल्ली दरवाजा रोड़ स्थित एक ऑटो मोबाइल की दुकान भी हुई, जिसमें रखा सारा सामान कुछ ही देर में आग की भेंट चढ़ गया।

चारदमकलों की सहायता से बुझी फैक्ट्री की आग : वाटरवक्र्स रोड़ पर स्थित मेहंदी प्रतिष्ठान परमानन्द एण्ड सन्स की फैक्ट्री में सोमवार रात्रि हुए बिजली के शॉर्ट सर्किट से हाल में रखे मेहंदी पाउडर की बोरियां चपेट में गई। आग धीरे-धीरे फैलती हुई पूरे माल को रातभर के दौरान अपने आगोश में ले लिया। सुबह देखा तो हॉल से धुएं के गुब्बार नजर रहे थे। जैसे ही सुबह फैक्ट्री संचालक पहुंचे तो पूरा परिसर धुएं से अट गया। आगजनी की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन बड़ी वाली फायर ब्रिगेड के अचानक खराब होने पर छोटे वाले अग्निशमन को भेजा गया। लेकिन आग को बढ़ती देख पाली जाडन आश्रम के साथ आलावास शनिधाम से भी दमकल पहुंच गई।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना क्रम के दौरान फैक्ट्री के बाहर सैकडों की संख्या में नागरिक एकत्रित हो गए। इस घटना में हॉल में रखा करीब 22 टन मेहंदी पाउडर के साथ मेहंदी पीसने के प्लवाइजर एवं छनाई की मशीन जल कर राख हो गई।

चंद मिनटों में सारा सामान हो गया आग के हवाले

वहींदूसरी घटना मंगलवार तडके करीब साढ़े चार बजे दिल्ली दरवाजा स्थित केजीएन ऑटो रिपेयरिंग पर हुई। जिसमें भी शॉर्ट सर्किट के कारण उछली चिंगारी ने कुछ ही मिनट में आग के बड़े दावानल के रूप में भड़का दिया। दुकान के ऊपर रखी ऑयल की बाल्टियां आग की चपेट में आते ही आग ने विकराल रूप धर लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान यहां पर भी करीब एक घंटे तक लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

सोजत. मंगलवार सुबह मेहंदी फैक्ट्री में भीषण आग से नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

सोजत | राजकीय हॉस्पिटल में नि शुल्क पार्क कर सकेंगे गाड़ी आज से पार्किंग हुई फ्री

राजकीय हॉस्पिटल सोजत में चल रहे पार्किंग की लूट से आम नागरिक परेशान  थे जिस के चलते आज से राजकीय हॉस्पिटल सोजत में पार्किंग सुविधा पूर्ण तया नि शुल्क कर दी गयी आज से राजकीय हॉस्पिटल सोजत में पार्किंग संबधित किसी भी प्रकार की कोई वसूली नही की जाएगी कृपया किसी प्रकार का शुल्क न देवे