शहरकी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के साथ असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मंगलवार से शहर में चिन्हित प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थान पर पाली की कार्यकारी एजेंसी द्वारा कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए बकायदा नगर पालिका अधिकारियों ने उपखंड के उच्चाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद इस काम को शुरू करने की स्वीकृति दे दी है।
स्थानचयन के लिए हुआ सर्वे : सीसीटीवीकैमरों को लगाने के लिए अधिकृत कार्यकारी एजेंसी के केजेड कन्ट्रक्शन के एक्सपर्ट सोमवार को सोजत पहुंचे ओर उन्होंने नगर पालिका के कार्यवाहक ईओ विजयराज मोहिल स्टोरकीपर जगदीश माली के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर घूम कर सर्वे किया। उन्होंने सर्वे रिपोर्ट से एसडीएम मुकेश चौधरी सीओ भोमाराम मेघवाल को अवगत कराया गया। सोमवार को ही स्वीकृति रेट तय के लिए नगरीय निकास विकास के अधिशाषी अभियंता के पास पत्रावली भेज दी गई है। मंगलवार को इसका निरीक्षण कर संतुष्टि के पश्चात ही सोजत नगर पालिका की ओर से वर्क ऑडर जारी हो जाएगा।
40इंच की एलईडी लगेगी : सुरक्षाके लिहाज से इनमें से कई स्थान ऐसे होंगे, जिनमें प्रशासन कैमरों को लगाएगा, लेकिन उस जगह का खुलासा नहीं होगा। इन कैमरों को लगाने के बाद और भी कैमरे गुप्त रूप से लगाए जाएंगे। इसके अलावा ऊंचाई पर एक मॉनिटर कैमरा भी लगेगा, जो कैमरों की रिकार्डिंग को कंट्रोल रूम में भेजता रहेगा। इसकी जद में आने वाली प्रत्येक तस्वीर बहुत ही बारिकी के साथ देखी जा सकती है। शहर में कोई भी अप्रिय वारदात अथवा चोरी की घटना सामने आती है तो सभी अपराधी आराम से ये कैमरा ट्रेस कर सकता है। इससे पुलिस को बहुत ही मदद मिलेगी। इन सभी का कंट्रोल रूम पुलिस थाने में स्थापित किया जाएगा। जहां पर 24 घंटे पुलिस के जवान 40 इंच क्षमता वाली एलईडी स्क्रीन पर लगातार रूप से मॉनिटरिंग कर फीडबैक के माध्यम से अधिकारियों को इनपुट भेजते रहेंगे। इसके अलावा संदेहास्पद व्यक्तियों को भी ट्रेस कर उनसे पूछताछ की जा सकेगी।
25 तक पूरा करवा देंगे कार्य
^पुलिसऔर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कैमरों को लगाने की चर्चा की गई है। जिसमें शहर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तय स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय हुआ था। इसकी अनुपालना में मंगलवार से शहर में सीसीटीवी कैमरों को लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सोमवार को कंपनी के एक्सपर्ट नगर पालिका के कर्मचारियों ने मौका निरीक्षण कर लिया है। 25 सितंबर तक कैमरों को लगाने का कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। -सोममिश्रा,अधिशाषी अधिकारी,नगर पालिका, सोजत
इन स्थानों पर लगेंगे कैमरे
प्रारंभिकतौर पर नगर पालिका प्रशासन ने विभिन्न कंपनियों के अलग-अलग मेगा पिक्सल डिस्टेंश केपेसिटी के साथ वीड़ियो रिकॉर्डिंग की क्षमता वाले कैमरे शहर के राजपोल गेट, अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर, महावीर सर्किल, काका चौराहा, मुख्य बाजार, पुलिस थाना रोड, सिनेमा हॉल तिराहा, चारभुजा मंदिर चौराहा, जुम्मा मस्जिद, मेला चौक, धानमंडी, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, चांदपोल गेट, मरूधर केसरी रोड, हाई स्कूल रोड, पाली रोड के साथ शहर के प्रमुख सभी दरवाजों के अलावा जहां पर भी लोगों का अनवरत रूप से लगातार आवागमन रहता है। वहां पर अलग-अलग एंगल पर इन कैमरों को लगाया जाएगा। इनकी क्षमता करीब 300 मीटर के आसपास रहेगी। जिसकी लागत करीब 10 लाख रुपए आएगी।
अच्छी खबर