News

सोजत के पशु मेले में हुई कई प्रतियोगिताएं

नेशनललाइव स्टॉक मिशन के अंतर्गत नोडल अधिकारी कार्यालय पशुपालन विभाग के द्वारा कृषि मंडी रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में दो दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पशुपालकों ने विभिन्न नस्लों के पशुओं को लाकर प्रदर्शन किया। पशुपालन बोर्ड के अध्यक्ष गोरधन राईका भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल ओझा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में विभिन्न प्रकार की पशु प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके अलावा पशुओं ने अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। पशुपालन विभाग के डॉ. देवाराम देवासी प्रमोद राव ने मेले में आए विभिन्न पशुओं की नस्लों के साथ उनमें होने वाले रोगों की जानकारी दी। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों पर रहे पशुपालकों को करीब एक लाख रुपए की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पशुपालन विभाग पाली डेयरी फेडरेशन के द्वारा अपने उत्पादों को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई गई।

सोजत में 30 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

 
शहरकी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के साथ असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मंगलवार से शहर में चिन्हित प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थान पर पाली की कार्यकारी एजेंसी द्वारा कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए बकायदा नगर पालिका अधिकारियों ने उपखंड के उच्चाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद इस काम को शुरू करने की स्वीकृति दे दी है।

स्थानचयन के लिए हुआ सर्वे : सीसीटीवीकैमरों को लगाने के लिए अधिकृत कार्यकारी एजेंसी के केजेड कन्ट्रक्शन के एक्सपर्ट सोमवार को सोजत पहुंचे ओर उन्होंने नगर पालिका के कार्यवाहक ईओ विजयराज मोहिल स्टोरकीपर जगदीश माली के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर घूम कर सर्वे किया। उन्होंने सर्वे रिपोर्ट से एसडीएम मुकेश चौधरी सीओ भोमाराम मेघवाल को अवगत कराया गया। सोमवार को ही स्वीकृति रेट तय के लिए नगरीय निकास विकास के अधिशाषी अभियंता के पास पत्रावली भेज दी गई है। मंगलवार को इसका निरीक्षण कर संतुष्टि के पश्चात ही सोजत नगर पालिका की ओर से वर्क ऑडर जारी हो जाएगा।

40इंच की एलईडी लगेगी : सुरक्षाके लिहाज से इनमें से कई स्थान ऐसे होंगे, जिनमें प्रशासन कैमरों को लगाएगा, लेकिन उस जगह का खुलासा नहीं होगा। इन कैमरों को लगाने के बाद और भी कैमरे गुप्त रूप से लगाए जाएंगे। इसके अलावा ऊंचाई पर एक मॉनिटर कैमरा भी लगेगा, जो कैमरों की रिकार्डिंग को कंट्रोल रूम में भेजता रहेगा। इसकी जद में आने वाली प्रत्येक तस्वीर बहुत ही बारिकी के साथ देखी जा सकती है। शहर में कोई भी अप्रिय वारदात अथवा चोरी की घटना सामने आती है तो सभी अपराधी आराम से ये कैमरा ट्रेस कर सकता है। इससे पुलिस को बहुत ही मदद मिलेगी। इन सभी का कंट्रोल रूम पुलिस थाने में स्थापित किया जाएगा। जहां पर 24 घंटे पुलिस के जवान 40 इंच क्षमता वाली एलईडी स्क्रीन पर लगातार रूप से मॉनिटरिंग कर फीडबैक के माध्यम से अधिकारियों को इनपुट भेजते रहेंगे। इसके अलावा संदेहास्पद व्यक्तियों को भी ट्रेस कर उनसे पूछताछ की जा सकेगी।

25 तक पूरा करवा देंगे कार्य

^पुलिसऔर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कैमरों को लगाने की चर्चा की गई है। जिसमें शहर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तय स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय हुआ था। इसकी अनुपालना में मंगलवार से शहर में सीसीटीवी कैमरों को लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सोमवार को कंपनी के एक्सपर्ट नगर पालिका के कर्मचारियों ने मौका निरीक्षण कर लिया है। 25 सितंबर तक कैमरों को लगाने का कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। -सोममिश्रा,अधिशाषी अधिकारी,नगर पालिका, सोजत

इन स्थानों पर लगेंगे कैमरे

प्रारंभिकतौर पर नगर पालिका प्रशासन ने विभिन्न कंपनियों के अलग-अलग मेगा पिक्सल डिस्टेंश केपेसिटी के साथ वीड़ियो रिकॉर्डिंग की क्षमता वाले कैमरे शहर के राजपोल गेट, अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर, महावीर सर्किल, काका चौराहा, मुख्य बाजार, पुलिस थाना रोड, सिनेमा हॉल तिराहा, चारभुजा मंदिर चौराहा, जुम्मा मस्जिद, मेला चौक, धानमंडी, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, चांदपोल गेट, मरूधर केसरी रोड, हाई स्कूल रोड, पाली रोड के साथ शहर के प्रमुख सभी दरवाजों के अलावा जहां पर भी लोगों का अनवरत रूप से लगातार आवागमन रहता है। वहां पर अलग-अलग एंगल पर इन कैमरों को लगाया जाएगा। इनकी क्षमता करीब 300 मीटर के आसपास रहेगी। जिसकी लागत करीब 10 लाख रुपए आएगी।

अच्छी खबर

सोजत | स्थानीयहाई स्कूल रोड पर पंचायत समिति के सामने जेसीबी की टक्कर से रविवार सुबह बिजली के उपकरण जल गए। हादसे के…

सोजत | स्थानीयहाई स्कूल रोड पर पंचायत समिति के सामने जेसीबी की टक्कर से रविवार सुबह बिजली के उपकरण जल गए। हादसे के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेसीबी से नाले में सफाई का काम चल रहा था। इस दौरान पास ही खड़े बिजली के पोल से जेसीबी टकरा गई। टक्कर के दौरान ट्रांसफार्मर से बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया। इससे कई बिजली के उपकरण जल गए। सूचना मिलने पर लाइनमैन मौके पर पहुंचे बिजली बंद की। करीब एक घंटे बाद बिजली आपूर्ति को बहाल किया।

सोजत पुलिस की नाकाबंदी में फंसे तस्कर अंग्रेजी शराब से भरी कार छोड़ भागे

सोजतथाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात को बिलाड़ा मोड़ के निकट तस्करों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी तो कार में सवार आरोपी कच्चे मार्ग की ओर भाग गए। पुलिस का पीछा होता देख आरोपी कच्चे मार्ग पर कार छोड़ फरार हो गए। इनोवा कार में अंग्रेजी शराब की 325 बोतलें बरामद की। चंडीगढ़ निर्मित विभिन्न महंगी ब्रांड वाली शराब की खेप तस्कर इलाके में सप्लाई करने वाले थे, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जाती है। इनोवा कार के इंजन चेसिस नंबर को रगड़ कर मिटाने का प्रयास किया गया है, जिससे माना जा रहा है कि चोरी की कार में फर्जी नंबर प्लेट लगा कर आरोपी शराब की तस्करी कर रहे थे। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुए मादक पदार्थों अवैध रुप से शराब तस्करी की आशंका को देखते हुए जिलेभर में खासकर रात के समय नाकाबंदी कराई जा रही है। रात को ही कार में तस्कर शराब की सूचना पर सीओ सोजत भोमाराम के निर्देशन में कार्यवाहक एसएचओ अशोकसिंह चारण ने एएसआई जगदीश कुमार, हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश कांस्टेबल मनोज सीरवी के साथ बिलाड़ा मोड़ पर नाकाबंदी की।

देर रात को पुलिस की नाकाबंदी देख आरोपी कार लेकर कच्चे मार्ग की ओर भाग गए।

15दिन में तीसरी बार शराब से भरी कार मिली, तस्करों का सुराग नहीं : सोजतथाना पुलिस ने दो सप्ताह पहले बिलाड़ा मोड़ पर नाकाबंदी की तो तस्कर कार लेकर मंडला गांव की ओर भाग गए। शराब से भरी कार मंडला गांव की सरहद में मिली थी, लेकिन तस्करों का पता नहीं लग पाया।

पांच दिन पहले सोजत पुलिस की नाकाबंदी तोड़ तस्कर दिन में रेंदडी गांव की ओर भाग गए, जिनका पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान करीब 327 अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरी लग्जरी कार छोड़ तस्कर फरार हो गए। शुक्रवार रात को भी महंगी ब्रांड वाली शराब से भरी लग्जरी कार छोड़ तस्कर फरार हो गए। इन तीनों ही मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब तो बरामद की, लेकिन फरार हुए तस्करी में लिप्त आरोपियों का अब तक पता नहीं लगा।

सोजत में एक और स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीज मिला

सोजत | शहरमें स्वाइन फ्लू का एक ओर संदिग्ध मरीज सामने आया है। हालांकि राजकीय अस्पताल प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। जानकारी के अनुसार आईआेसी कॉलोनी निवासी एक युवक की दो दिन पहले खासी और जुकाम होने पर उसने स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया था। शुक्रवार को स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं आस-पास के लोगों को एहतियात के तौर पर टेमीफ्लू दी गई है