सोजत | शहर के स्थापना का महोत्सव गुरुवार को सेजल माता के मंदिर में घट स्थापना के साथ पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हो गया | इस आयोजन को लेकर यहा के सभी मंदिरों में घट स्थापित कर महोत्सव का आगाज किया गया आज सुबह 08:30 बजे से शुरु हुई महिलाओ द्वारा मानव श्रंखला जिसमे सभी महिलाए पहले उम्मेद गोशोला के पास एकत्रित हो के एस डी ऍम मुकेश चौधरी व् प्रधान गिरिजा
राठोड़ के आतिथ्य में महावीर सर्कल पर मानव श्रंखला बनाएगी
सोजतरोड कस्बे के रेलवे कॉलोनी इलाके में छह साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी छोटूलाल वाल्मीकि को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार रेलवे कॉलोनी इलाके में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक अपनी प|ी के साथ मंगलवार को मजदूरी पर गया था, जबकि उसकी छह साल की बच्ची चार साल का बच्चा घर पर ही था। मंगलवार दिन में पड़ोस में रहने वाला छोटूलाल वाल्मीकि (19) पुत्र राजूराम उसके घर आया तो बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ मकान के पिछवाड़े बाड़े में ले गया और उससे दुष्कर्म किया। घटनाक्रम के बारे में किसी को बताने पर आरोपी ने पीडि़ता को जान से मारने का डर बता धमकाया। रात को बच्ची की तबीयत खराब हुई तो परिजनों ने एक बारगी ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन बुधवार सुबह बच्ची की हालत बिगड़ने पर पुलिस को सूचना देकर अस्पताल में भर्ती कराया।
शारदीयनवरात्रि के प्रथम दिन गुरुवार को शहर का स्थापना दिवस समारोह यहां के विभिन्न देवालयों में घट स्थापना के साथ शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर पहले दिन समिति से जुड़े लोग मंदिरों में जाकर मां के चरणों में नमन करते हुए पूजा-अर्चना के साथ महोत्सव के सफल होने की कामना करेंगे। वहीं शुक्रवार को महोत्सव का पहला पड़ाव शुरू होगा, जिसमें बेटी बचाआे-बेटी पढ़ाआे की पहल पर महिलाआें की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।इस अवसर पर कवि सम्मेलन 29 सितंबर को होगा।आयोजनों के दौरान कन्याभ्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों पर रोक लगाने के लिए यहां की शिक्षण संस्थाआें में गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
26को आयोजित होगी रन फोर सोजत
शहर के लोगों में आपस में प्रेम संबंधों की प्रगाढ़ता मजबूत हो और हर जाति धर्म से जुड़ा नागरिक अपने मन में माटी की कीमत को पहचानते हुए एक साथ चलने आेर शहर के विकास को दौड़ की भांति आगे बढ़ाने के लिए कोट के मोहल्ला स्थित किले से ही रन फोर सोजत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को पीले चावलों का वितरण भी किया गया।
सोजत | शहरके बस स्टैंड स्थित वीर हनुमान मंदिर पर नवरात्रि स्थापना के अवसर पर गुरुवार को सायं आठ बजे से सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर सोजत रोड के सुंदरकांड मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जाएगी।
जिलेके दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में कलेक्टर के आदेशों की अनदेखी की जा रही है। पिछले दिनों जब कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण किया था तो उन्होंने नए टेंडर होने तक अस्पताल में पार्किंग शुल्क को हटाने का आदेश किया था। इसके बाद चिकित्सालय प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से पर्दे लगा कर उस पर किसी भी तरह के पार्किंग शुल्क को देने के लिए मना कर दिया, फिर भी पार्किंग स्टैंड पर मरीजों के परिजनों से पार्किंग के नाम पर ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली की जा रही है।
सामने रही है वसूली की शिकायतें
जबसे कलेक्टर ने पार्किंग शुल्क अस्पताल में बंद करने का आदेश दिया है। उसके दूसरे दिन से लगातार रूप से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें सामने रही हैं। इतना ही नहीं मरीज के परिजन शुल्क बंद होने का हवाला देते हैं तो स्टैंड पर तैनात कार्मिक उनसे अभद्र व्यवहार करना शुरू कर देते हैं, जिससे परिजन परेशान होकर पार्किंग के पैसे दे देते हैं। इसके अलावा पार्किंग स्टैंड पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
तुरंतकार्रवाई की जाएगी
^कलेक्टरकी मनाही के बाद ठेकेदार को पार्किंग से अपना सामान हटाने के लिए लिखित मौखिक रूप से नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन फिर भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही है तो गलत हैं। मैं आज ही ठेकेदार से बात करके इस बात के लिए पाबंद करती हूं आेर उच्चाधिकारियों को भी इस मामले को जानकारी में लाया जाएगा। -डॉ.अनसुईयाहर्ष, पीएमआे, राजकीय चिकित्सालय, सोजत
{शहर के सबसे बड़े अस्पताल से लगातार हो रही चोरियों से लोगों में रोष व्याप्त है, पिछली चोरियों का भी अब तक पता नहीं चला
{कलेक्टर ने पार्किंग शुल्क अस्पताल में बंद करने का आदेश दिया है। लगातार कलेक्टर को इस संबंध में शिकायतें मिल रही थी
अस्पतालसे फिर चोरी हुआ मोबाइल : शहरका अस्पताल बड़ा होने के कारण यहां पर आसपास के गांवों के लोग भी इलाज करवाने आते हैं। अगर रोगी को भर्ती किया जाता है तो रात्रि के समय एक परिजन उसके पास सार संभाल के लिए रहते हैं। रात्रि के समय पुलिस की बराबर गश्त नहीं होने अस्पताल की आेर से इस मामले में ढिलाई के कारण चोरों ने रविवार रात्रि को एक परिजन का मोबाइल चोरी कर लिया। भिंवली निवासी ताराराम सीरवी रविवार को अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए रात्रि में सोजत आया था। इस दौरान मरीज के पास में रात्रि में रहने के दौरान चोरों ने उसका मोबाइल चुरा लिया। उसने अस्पताल में खूब ढूंढ़ा, लेकिन पता नहीं चला। इससे पहले भी करीब एक माह पूर्व भी एक ही रात में करीब 8 मोबाइल एक साथ चोरी हो गए थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। इतनी बड़ी वारदात के बाद रात्रि के समय अस्पताल में तो होमगार्ड के जवान तैनात किए जाते हैं आेर ही पुलिस बराबर गश्त करती हैं। सुरक्षा व्यवस्था की ढिलाई देखते ही फिर से अस्पताल में चोर सक्रिय हो जाते हैं। इसके अलावा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है।