News

फुलाद मार्ग फाटक की तकनीकी खराबी को 7 माह बाद भी दुरस्त नहीं कर पाया रेलवे विभाग

रेलवेविभाग की उदासीनता के चलते कस्बे की फुलाद मार्ग रेलवे फाटक की तकनीकी खराबी को दुरस्त नहीं किए जाने से वाहन चालकों सहित फाटक पर कार्यरत कर्मचारी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब सात माह पूर्व रेलवे विभाग द्वारा तेज गति से खुलने वाली फाटक इस मार्ग पर लगाई गई थी। यह फाटक बिजली बैटरी से संचालित होती है। बिजली की लंबी कटौती के दौरान बैटरी फाटक का लोड नहीं उठा पाती। जिससे फाटक के एक तरफ का हिस्सा तो उपर हो जाता है, लेकिन दूसरी तरफ का लॉक नहीं खुलने से फाटक बंद रह जाती है। एक तरफ की फाटक उपर होते ही वाहन चालक पटरियों पर पहुंच जाते हैं आमने-सामने वाहन जाने से आवागमन बाधित हो जाता है। फाटक पर कार्यरत कर्मचारी लॉक को खोलने जाता है पुन: आकर फाटक को खोलता है, जिसमें समय भी लगता है। इस दौरान फाटक पर जाम लग जाता है काफी देर तक वाहन इस जाम में फंसे रह जाते हैं। एक तरफ से फाटक का उपर होना दूसरी तरफ से फाटक के बंद रहने की यह स्थिति कर होती है। लेकिन रेलवे का तकनीकी विभाग इस समस्या को दुरस्त करने की तरफ गंभीर नहीं है, जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

असामाजिक तत्वों से छात्राएं परेशान

शहरके बिलाडिय़ा दरवाजे के बाहर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती में शराबियों असामाजिक तत्वों से छात्राएं परेशान है। असामाजिक तत्व आए दिन स्कूल समय के पश्चात विद्यालय में अनाधिकृत प्रवेश कर शराब की पार्टियां करते हैं और नशे में सरकारी संपति को तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा कई बार स्कूल में ताले तोड़ कर चोरी का प्रयास भी हो चुका है। इन असामाजिक गतिविधियों को लेकर स्कूल प्रशासन ने लिखित मौखिक रूप से पुलिस को सूचित कर चुका हैं, लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों से कई छात्राएं स्कूल छोड़ने का मानस बना रही है।

फिरतोड़ा स्कूल के मुख्य गेट का ताला : शुक्रवारदेर रात्रि भी चोरों ने स्कूल के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर रातभर स्कूल में शराब पार्टी की। इतना ही नहीं नशे में प्याऊ के नल तोड़ दिए। इस सत्र में विद्यालय में चौथी बार चोरी करने की वारदात का प्रयास हुआ है।

बालिकाएंडरें नहीं, स्कूल जाए

^घटनाक्रमकी जानकारी मिली है। सोमवार को मौके पर जाऊंगा और जो भी बदमाश विद्यालय का वातावरण खराब कर रहे हैं। पुलिस उनके साथ कड़ाई से पेश आएगी। बालिकाआें के अलावा किसी भी बच्चे विद्यालय परिवार के सदस्य को डरने की जरूरत नहीं है। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे सीधे मेरे मोबाईल पर संपर्क कर सकते हैं। अब बिलाडिय़ा गेट पर नियमित रूप से पुलिस की गश्त भी भेजी जाएगी।

सोजत शहरके 964वें स्थापना दिवस के अवसर पर.टीवी अभिनेता लाफ्टर चैम्पियन कुरैशी भी देंगे प्रस्तुति

 

शहरके 964वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्ग की तलहटी में रामेलाव तालाब के किनारे एक बार फिर साहित्यकारों कलमकारों का जमावड़ा लगेगा। आयोजन की श्रृंखला के तहत 29 सितंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के जाने माने कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कवि सम्मेलन में फिल्म अभिनेता लाॅफ्टर चैम्पियन अहसान कुरैशी भी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के सूत्रधार उदघोषक का जिम्मा वीर रस कवि सिद्घार्थ देवल संभालेंगे। इसके अलावा कवि जगदीश सोलंकी, कुंवर जावेद, गोविंद राठी, सुनील व्यास, मीनू शर्मा, राहुल शर्मा भी प्रस्तुति देंगे। एसडीएमचौधरी प्रधान राठौड़ ने लिया आयोजन स्थल का जायजा :

सोजत डिस्कॉम की कार्रवाई, ~ 9.80 लाख की पैनल्टी वसूली

जोधपुरडिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता कार्यालय के अधीन आने वाले सहायक अभियंताआें के साथ कनिष्ठ अभियंताआें की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को उपखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विजीलेंस कार्रवाई कर 9.80 लाख रुपए की पैनल्टी वसूली है। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी के साथ बिजली के वॉल्टेज से गडबड़ी करते पाए गए डिफॉल्टरों की सर्विस लाइनें जब्त कर उन पर 9.80 लाख रुपए की पैनल्टी वसूल की है। डिस्कॉम के एक्सईएन महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि चीफ इंजीनियर अविनाश सिंघवी के निर्देशानुसार बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र में शुक्रवार को फिर से विजिलेंस टीम का गठन किया गया। पारदर्शिता के लिए अभियंताआें का कार्य क्षेत्र बदलकर उन्हें कार्रवाई के लिए भेजा गया। जिसमें उन्होंने चार मामलो में 50 हजार, वहीं एईएन जेईएन सोजत ने 14 मामलो में 1 लाख 15 हजार, जेईएन सोजत रोड ने 15 मामलों में 80 हजार, एईएन खारची ने 45 मामलो में 2 लाख 75 हजार, एईएन पिपलिया ने 12 मामलों में 1 लाख 5 हजार, एईएन बर ने 32 मामलो में 2 लाख 25 हजार जैतारण एईएन ने 23 जगह कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के तहत 1 लाख 30 हजार रुपए का पैनल्टी राजस्व वसूला है। इस प्रकार उपखंड में कुल 145 मामलों में डिस्कॉम ने 9.80 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर डिफाल्टरों को दंडित किया है।