News

सोजत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दौड़े नागरिक

शहरके 964 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को दूसरे बड़े इवेंट रन फोर सोजत में यहां के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हर वर्ग और हर उम्र का बच्चा सोजत को स्वच्छता आेर सुंदरता में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लेकर कदम बढ़ाये। आयोजन को लेकर शहर के पौराणिक इतिहास की वीर गाथा को गा रहा, सोजत दुर्ग की तलहटी में शहरवासी जुड़ना शुरू हो गए। प्रारंभ में किले में मां भवानी की पूजा अर्चना के बाद दुर्ग के दरवाजे के सामने स्थित भगवान गणेश की पूजा अर्चना भी की गई, तत्पश्चात उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी प्रधान गिरिजा राठौड़ ने मैराथन को हरि झण्डी दिखा कर रवाना किया।

सफेदगणवेश के माध्यम दिया शांति का संदेश : इसअवसर पर मैराथन में भाग लेने वाला प्रत्येक नागरिकों ने सफेद गणवेश में आए, सफेद रंग शांति आेर सौहार्द का प्रतिक माना जाता हैं। ऐसे ही शांति पूर्वक वेश में एकदूसरे के साथ सहयोग करते हुए सोजत को विकास के पथ पर आगे बढ़ना के लिए कदम बढ़ाए। मैराथन में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग नागरिकों के अलावा महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाई। मैराथन कोट का मोहल्ला, चारभुजा मन्दिर चौराहा, धान मण्डी, सब्जी मण्डी, मैन बाजार, सिनेमा हॉल तिराहा, राजपोल गेट होते महावीर सर्किल पहुंचा, जहां पर शहर की आराध्य देवी मां सैजल की 101 दीपक के साथ महा आरती की गई।

पंचायत सहायक के लिए 3 तक कर सकेंगे आवेदन

 

सोजत | पंचायतसहायक भर्ती एक बार फिर शुरू की गई है। फरवरी में शुरू हुई भर्ती में अधिकांश पद भर लिए गए थे लेकिन कुछ जगह पर पंचायत सहायक नहीं चुने जा सके। भर्ती में गड़बडिय़ों को लेकर न्यायालय में रिट याचिका दायर की गई थी। तब कोर्ट ने प्रत्येक जिले में एक कमेटी गठित करने का आदेश दिया था।

अब पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।

सोजत में सरपंचों ने ई-टेंडर प्रक्रिया का जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

सरपंचसंघ सोजत ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा। संघ के अध्यक्ष मोटाराम चौधरी अर्जुनसिंह शिवपुरा की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में बताया कि सरकार द्वारा पंचायत में विकास कार्यों को लेकर ई-टेंडर की व्यवस्था की जा रही है। इसे रोका जाए यह व्यवस्था पंचायत के हित में नहीं है। वर्तमान में ग्राम पंचायत सहायक का वेतन जो गलत है। एसएफसी टीएफसी मद दिया जा रहा है, जो गलत है उनके लिए अलग से बजट आवंटित किया जाए। सरपंचों के मानदेय भत्तों को बढ़ाया जाए। ग्राम पंचायतों में स्थाई रूप से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की जाए।

एडीजे राजपुरोहित ने किया सोजत जेल का निरीक्षण

यहांके अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति दलपतसिंह राजपुरोहित ने सोमवार को सोजत जेल का निरीक्षण कर बंदियों से समस्याएं पूछी। इस दौरान उन्होंने बंदियों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली विधिक सहायता और उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने बंदियों को संकल्प दिलाया कि वे यहां से जाने के बाद कभी भी अपराध की दिशा में नहीं जाएंगे। इस दौरान उन्होंने जेल में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी बंदियों से पूछताछ की।

क्या आप तेयार हैं ? RUN FOR SOJAT 2017 के लिए .कल सुबह 8:30 बजे से सोजत किले से शुरू होगी दोड़

सोजत | आओ हम सब शहरवासी एक साथ मिलकर दौड़े 26 सितम्बर  मंगलवार 8:30 बजे स्थान सोजत किले से शुरू होगी दोड़  उपखण्ड कार्यालय तक आप सभी शहरवासी सादर आमंत्रित।
#स्वच्छ_सोजत_स्वस्थ_सोजत