News

सोजत में बंदरों के हमले से युवक घायल

सोजतमें गुरुवार शाम को 5-7 बंदरों के हमले से एक युवक घायल हो गया। युवक के शरीर पर जगह-जगह चोटें आई है। युवक को उपचार के लिए सोजत अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्यामसिंह चारण पुत्र ईश्वरदान निवासी आलावास स्थानीय चांदपोल गेट के बाहर एचडीएफसी बैंक में सुरक्षाकर्मी का कार्य करता है और वह वर्तमान में स्थानीय आऊवों के बास में निवास करता है। गुरुवार सायं वह अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर पहुंचा तो वहां बैठे बंदरों ने अचानक एक साथ उस पर हमला कर दिया।

जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए कई बार नगर पालिका सहित प्रशासन को शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से नागरिकों में भय का माहौल है।

सोजत | समाजकल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन के

सोजत | समाजकल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन के लिए अभ्यर्थी को अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आवेदक ई-मित्र सेंटर से विभाग के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। आवेदन की ऑनलाइन ही जांच हो सकेगी।

आवेदन सही मिलने पर विभाग पेंशन जारी कर देगा। इससे पहले पेंशन के लिए ऑफ लाइन आवेदन करना होता था।

पेंशन के लिए अभ्यर्थी अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

सोजत के स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन कल

सोजत| शहरके 964 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रामेलाव तालाब स्थित दुर्ग की तलहटी में होने वाले राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन की तैयारियां चल रही है। समिति के संरक्षक गिरवरसिंह राठौड़ भाजपा नेता कैलाश अखावत ने जानकारी दी कि इस बार के कवि सम्मेलन को राज्य स्तर के कवि सम्मेलन की तरह बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें फिल्म जगत के हास्य कलाकार अहसान कुरैशी को खास तौर पर आमंत्रित किया गया है। समिति के संयोजक आनंद भाटी सहसंरक्षक पुष्पतराज मुणोत ने बताया कि काव्य पाठ के लिए कवियों का शानदार मंच तैयार किया जा रहा है। कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि अपनी रचनाएं पेश करेगें।

सोजत की मेहंदी फैक्ट्री में भीषण आग, एक घंटे में पाया काबू सोजत की मेहंदी फैक्ट्री में भीषण आग, एक घंटे में पाया काबू

शहरके चांदपोल दरवाजे के बाहर स्थित वाटर वर्क्स रोड की गली में स्थित एक मेहंदी के गोदाम में मंगलवार रात्रि को बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा पास में पड़े मेहंदी के खाली बोरों भी इसकी चपेट में गए। इसके बाद फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठने लगा। इस दौरान सूचना मिलने पर नगर पालिका की छोटी वाली फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, लेकिन कम क्षमता की होने के कारण एक बार में वह आग बुझाने में नाकाम रही तो लोगो ने गोदाम में ही बने पानी के टैंक से बाल्टियों की सहायता से पानी भरकर आग को बुझाने लगे। इस दौरान फिर फायर बिग्रेड पानी भरकर वापस आई आग को बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में मेहंदी के पाउडर की बोरियां कुछ सामान जल गया। 500 लीटर पानी वाली फायरब्रिगेड से बुझाई आग

कंडमहो चुकी फायरब्रिगेड : मेहंदीफैक्ट्री में लगी आग पर जब काबू नहीं पाया जा सका तो छोटी फायर बिग्रेड के साथ बाल्टियों के जरिए पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं बड़ी फायर बिग्रेड को तकनीकी कर्मचारियों ने ढाई साल पहले ही कंडम घोषित कर दिया था।

फिर भी नगर पालिका ने हजारों रुपए लगाकर उसकी मरम्मत के जरिए काम में लेती रही, लेकिन ढाई साल पहले उसको कंडम घोषित कर दिया।

छोटी फायर ब्रिगेड का सहारा

वर्तमान में नगर पालिका के पास 500 लीटर की छोटी फायर बिग्रेड है, जिसको शहर की तंग गलियों में आग बुझाने के लिए उपयोग में लिया जा रहा है। लेकिन बड़ी आग लगने के समय बार-बार पानी खत्म होने प्रेशर कम होने के कारण यह जवाब देने लग जाती है। पिछले दिनो भी इसी मार्ग पर एक मेहंदी की फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें करीब तीस लाख रुपए का नुकसान हो गया। वहीं मंगलवार रात्रि घटित हादसे में भी काफी नुकसान हुआ है, लेकिन इतनी बड़ी गंभीर समस्या पर तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है ही प्रशासनिक अधिकारियों का। आगामी दिनो में दीपावली का भी त्योहार है। ऐसे में पटाकों के कारण कई जगह आग लगने की घटनाएं होती रहती है। ऐसे में बड़ी हानि से इंकार नहीं किया जा सकता है। यहां के नागरिकों ने बड़ा दमकल वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है।

चांदपोल दरवाजे के पास मेहंदी फैक्ट्री में लगी आग से मेहंदी का पाउडर अन्य सामान जला

सोजत. आग लगने से जली मेहंदी अंदर रखा सामान।

मौसमी बीमारियों के लिए जिलेभर में चलेगा अभियान

जिलेभरमें मौसमी बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर सभी बीसीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सीएमएचओ डॉ. एसएस शेखावत की अध्यक्षता में पेंशनर समाज भवन में अायोजित की गई। बैठक में सभी बीसीएमओ समेत सीएचसी प्रभारी मौजूद थे। बैठक में डाॅ. शेखावत ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया की जिले में मौसमी बीमारियों समेत मलेरिया और डेंगू के मरीज भी सामने रहे हैं, इसके लिए संबंधित क्षेत्रों में सर्वे कर वहां फोगिंग और डोर टू डोर सर्वे कराया जाए। इसके साथ ही विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में ब्लाकवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।