सोजत | कवियों की कविताओ में झूम उठा सोजत ,टीवी के अभिनेता अहसान कुरैशी ने भी दी हास्य से भरपूर प्रस्तुति
सोजतस्थापना महोत्सव के तहत शुक्रवार रात्रि को दुर्ग की तलहटी में कवि सम्मेलन रात्रि 8:30 बजे शुरू हुआ जिस के उपलक्ष में कवियों के लिए विशेष तौर से मंच तैयार किया फिल्म अभिनेता लाफ्टर चैम्पियन अहसान कुरैशी ने भी दी हास्य से भरपूर प्रस्तुती साथ ही उपस्थित कवियों ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुती दी व् देश भक्ति की कविताए सुनाई जिस से झूम उठा सोजत व् रात्रि २ बजे तक हजारो की तादाद में शहरवासी कविताओ झूमते रहे .
मंच पर प्रस्तुती देते अहसान कुरैशी