News

सोजत | कवियों की कविताओ में झूम उठा सोजत ,टीवी के अभिनेता अहसान कुरैशी ने भी दी हास्य से भरपूर प्रस्तुति

   

सोजतस्थापना महोत्सव के तहत शुक्रवार रात्रि को दुर्ग की तलहटी में कवि सम्मेलन रात्रि 8:30 बजे शुरू हुआ जिस के उपलक्ष में कवियों के लिए विशेष तौर से मंच तैयार किया  फिल्म अभिनेता लाफ्टर चैम्पियन अहसान कुरैशी ने भी  दी हास्य से  भरपूर प्रस्तुती साथ ही उपस्थित कवियों ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुती दी व्  देश भक्ति की कविताए सुनाई जिस से झूम  उठा सोजत व् रात्रि २ बजे तक हजारो की तादाद में शहरवासी   कविताओ   झूमते रहे .

मंच पर प्रस्तुती देते अहसान कुरैशी

 

 

सोजत | महानवमीके अवसर पर सैजल माता के मंदिर से निकाली शोभायात्रा, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र सोजत

सोजत | महानवमीके अवसर पर सैजल माता के मंदिर से शुक्रवार अपरान्ह शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सजे ऊंट विभिन्न देवों के जीवन आधारित झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। संत हरिआेम गिरी महाराज, मुमुक्षुराम महाराज के सान्निध्य में निकली शोभायात्रा में गैरियों ने भी चंग ढोल की थाप पर गेर नृत्य की प्रस्तुति देते हुए राजस्थानी लोक संस्कृति को साकार कर दिया। शोभायात्रा सेजल माता मंदिर से रवाना होकर पुलिस थाना रोड, राजपोल गेट, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, चारभुजा मंदिर, किले की घाटी, नयापुरा होते पुन: मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हो गई। जुलूस में महिलाएं भी नृत्य करती हुई चल रही थी।

सोजत में कवि सम्मेलन आज, तैयारियां पूर्ण

सोजतस्थापना महोत्सव के तहत शुक्रवार रात्रि को दुर्ग की तलहटी में कवि सम्मेलन रात्रि 8:30 बजे शुरू होगा। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कवियों के लिए विशेष तौर से मंच तैयार किया जा चुका है।  फिल्म अभिनेता लाफ्टर चैम्पियन अहसान कुरैशी भी आयोजन में शिरकत करेंगे। संचालन कवि सिद्घार्थ देवल करेंगे। इसके अलावा कवि जगदीश सोलंकी, कुंवर जावेद, गोविंद राठी, सुनील व्यास, मीनू शर्मा, राहुल शर्मा भी प्रस्तुति देंगे।

लाफ्टरशो फेम अहसान कुरैशी को लेकर सोजतवासियों में उत्साह :  लाफ्टर शो फेम के पहली बार सोजत आगमन को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह है। अखावत ने बताया कि लाफ्टर शो से अपनी पहचान बनाने वाले कुरैशी के सोजत में भी बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। कुरैशी शुक्रवार सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से पाली होते हुए सोजत आएंगे। अखावत ने बताया कि कवि सम्मेलन को लेकर भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। साथ ही इसे लेकर कमेटी के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

फाइटर प्लेन के सोनिक बूम की आवाज से सहमे लाेग

 

शहरमें गुरुवार सुबह तेज धमाके की आवाज से एकबारगी शहरवासी सहम गए। धमाके की आवाज भी पाली ही नहीं, बल्कि सोजत रोड आसपास के गांवों तक सुनाई दी। इसको लेकर दिनभर चर्चा का माहौल रहा। जानकारों की माने तो यह आवाज फाइटर प्लेन के सोनिक बूम की थी, जो एक सामान्य प्रक्रिया है। हालांकि प्रशासन की ओर से इसे लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11:30 बजे पूरे शहर में तेज धमाके की आवाज आने पर शहरवासी इसे लेकर एक-दूसरे से जानने की कोशिश करते रहे, लेकिन आसपास कोई घटना-दुर्घटना नहीं होने से लोग तेज धमाके की आवाज को लेकर पसोपेश में थे। इस बीच जानकारों ने बताया कि अक्सर फाइटर प्लेन रिहर्सल पर होते हैं तब कई बार तय गति से अचानक इनकी रफ्तार बढ़ा दी जाती है जिससे साउंड ब्लास्ट हो जाता है, जिसे सुपर सौनिक बूम कहते हैं। जानकारों का मानना है कि संभवतया यह सौनिक बूम की ही आवाज थी।

खुद की दुकान में ही पटाखे बेचने की अनुमति देने की मांग


सोजत | खुद की दुकान में ही पटाखे बेचने की अनुमति देने की मांग

आतिशबाजीव्यापार संघ ने मुख्य बाजार के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर आई हुई स्वयं की ही दुकानों में पटाखे रखकर उन्हें बेचने की मांग की है। समिति के कैलाश गहलोत लक्ष्मणराम ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बताया कि आतिशबाजी का व्यवसाय कुछ ही दिनो का है, लेकिन इस बार प्रशासन ने शहर से बाहर किसी स्थान पर आतिशबाजी का अस्थाई मार्केट लगाकर वहां पटाखे बेचने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि अस्थायी दुकान से परेशानी होती हैं और लाइसेंस के समय दुकानदार द्वारा किसी भी दुर्घटना की स्थिति में स्वयं की जिम्मेदारी होने का शपथ पत्र दिया जाता है। ऐसे में इस बार उन्हें बाजार अपनी-अपनी दुकानों में ही पटाखे बेचने की अनुमति दी जाए।