News

खनिज ढूंढने आए तीनों विदेशी एयरक्रॉफ्ट आज फिर लौटे सोजत , 14 दिन नही मिली थी उड़ान की मंजूरी

खनिज ढूंढने आए तीनों विदेशी एयरक्रॉफ्ट आज फिर लौटे सोजत , 14 दिन नही मिली थी उड़ान की मंजूरी

सोजत | आज दोपहर २ बजे एक विमान सोजत पंहुचा एवं बाकी के २ विमान बहुत जल्द लोटेंगे बहुमूल्यखनिज संपदा की खोज के लिए 3 माह पहले न्यूजीलैंड से सोजत हवाई पट्टी पर आए तीनों खोजी विमान Jun 28, 2017, बुधवार को वापस लौट गए थे ।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि तीनों विमान अपने नए मिशन के लिए हरियाणा के लिए गये थे| विमान लंबे इंतजार तक सोजत में खड़े रहने के बाद इन्हें अचानक वापस जाने के लिए कंपनी के अधिकारियों को पूछा गया तो उन्होंने इसका स्पष्ट कारण बताने से मना कर दिया। उन्होंने इतना जरूर बताया कि अब बारिश का मौसम शुरू हो गया है, जिससे खोज करने का कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बारिश की सीजन के बाद यह तीनों विमान वापस सोजत हवाई पट्टी पर आएंगे और अपने तय मिशन पर खनिजों की खोज के लिए उड़ान भरेंगे।

एटीसीकी परमिशन नहीं होने के कारण विमान लौटने की संभावना : बतायाजाता है कि विमानों को एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली। हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की। इन्हें केंद्रीय भू-सर्वेक्षण विभाग ने पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर, आबूरोड क्षेत्र में खनिजों का हवाई सर्वे करने के लिए अधिकृत किया था।

बारिशके मौसम के कारण खोज का कार्यक्रम रोकना पड़ा और तीनों प्लेन को नए मिशन के तहत हरियाणा में किसी जगह पर भेजा गयाथा । जैसे ही बारिश की सीजन खत्म हो जाएगी, तब तीनों प्लेन वापस सोजत आएंगे और नियमित रूप से खनिजों की खोज के लिए रोजाना उड़ान भरने के बारे में बताया गया था

हवाई पट्टी पर पूरी थी उड़ान की तैयारी

तीनोंविमानों के सोजत पहुंचने के बाद कुछ ही दिनों में उड़ान के लिए तकनीकी स्टॉफ भी सोजत पहुंच गया था। इसके अलावा विमान में डाले जाने वाले डीजल से भरे ड्रम दो मिनी ट्रकों के द्वारा हवाई पट्टी पर पहुंच गए थे। इस दौरान पायलटों ने उड़ान के लिए तैयारियां भी पूरी कर दी, लेकिन अचानक वापस टेकऑफ को कैंसिल करना पड़ा।

सोजत.खनिज संपदा की खोज के लिए विमान 14 दिन रन-वे पर ही खड़े रहे। Jun 28, 2017, बुधवार को वे वापस खाली हाथ ही लौटे।
जो आज 3 माह बाद फिर लोटे व् बहुत जल्द शुरू की जाएगी खोज

सरकार ने दी आम लोगों को बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल हुआ दो रुपये सस्ता

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से विवादों में घिरने के बाद केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाया है. सरकार ने बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल से बेसिक एक्साइज ड्यूटी घटा दी है, जिसके चलते पेट्रोल और डीजल के दाम दो रुपये प्रति लीटर की दर से कम हो गए है. यह नई दर मंगलवार आधी रात से लागू होंगी. सरकार के ऊपर पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने का काफी दबाव था.

लग्जरी कार में 10 लाख की शराब, 25 किमी तक पीछा कर पकड़ा पुलिस ने

सिरियारीथाना पुलिस ने सोमवार रात को दो लग्जरी कार में महंगी ब्रांड वाली शराब की 378 बोतलें बरामद की हैं, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस ने कार में सवार दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक जालोर तथा दूसरा बाड़मेर जिले का निवासी है। दोनों तस्करों ने चंडीगढ़ निर्मित महंगी ब्रांड की शराब से भरी कार लेकर पहले सोजतरोड पुलिस की नाकाबंदी तोड़ी और बाद में सिरियारी की ओर भाग गए। सोजतरोड पुलिस ने करीब 25 किमी तक तस्करों का पीछा किया, जबकि सिरियारी पुलिस ने वोपारी के पास सख्त नाकाबंदी कर रखी थी। आगे-पीछे पुलिस की घेराबंदी में तस्कर आखिर फंस गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी दीपक भार्गव के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर अंकुश के लिए इन दिनों जिलेभर में खासकर रात के समय नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार रात सोजत रोड एसएचओ भूटाराम विश्नोई फुलाद फाटक के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान कार पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर सिरियारी-मांडा की ओर निकल गई। पुलिस दल ने पीछा करते हुए इलाके में नाकाबंदी कराई। इस दौरान सिरियारी थाना प्रभारी बुधाराम चौधरी एएसआई मनोज पुरी, हैडकांस्टेबल मल्लाराम तथा कांस्टेबल मुकेश, बाबूलाल, कमलेश चैनसिंह की टीम ने वोपारी चौराहे पर नाकेबंदी की। पुलिस की आगे-पीछे घेराबंदी देख कर तस्करों ने कार वोपारी गांव से सिचाणा गांव की ओर से कच्चे मार्ग पर उतार दी। पुलिस दल ने पीछा करते हुए कार तथा उसमें सवार दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। कार में चंडीगढ़ निर्मित महंगी ब्रांड वाली शराब की 378 बोतलें बरामद की गई।

सिरियारी थाना पुलिस के हाथ लगी शराब से भरी कार के आगे-पीछे अलग-अलग नंबर की प्लेट लगी हुई है। आगे नंबर प्लेट पर आरजे 19 टीसी 0590 तथा पीछे आरजे 14 सीवीआई 2929 नंबर की प्लेट लगी हुई मिली। ऐसे में पुलिस का मानना है कि चोरी की कार में तस्कर शराब सप्लाई कर रहे थे। कार में ब्लैक एंड व्हाइट, हंड्रेड पाइपर, सिग्नेचर से लेकर वोदका ब्रांड की बोतलें भरी हुई थी। हालांकि चंडीगढ़ निर्मित इस तरह की शराब राजस्थान में बैन है, लेकिन इसकी कीमत यहां 5 से लेकर 2 हजार रुपए तक में है। कार के इंजन चेसिस नंबर के आधार पर पुलिस तहकीकात में जुटी है।

2 घंटे तक जंगल में सर्च कर दोनों तस्करों को पकड़ा

वोपारीके पास कच्चे मार्ग पर कार को जंगल में छोड़ दोनों आरोपी भाग गए। पुलिस दल ने करीब 2 घंटे तक रात में सर्च कर जालोर के भीनमाल में वाड़ा भाडवी निवासी पुखराज विश्नोई पुत्र किशनाराम तथा बाड़मेर के गिड़ा थाना क्षेत्र में जसनाथ निवासी सुमेराराम पुत्र पेमाराम बाह्मण को गिरफ्तार कर लिया। चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब की महंगी बोतलें आरोपी हरियाणा से जालोर बाड़मेर में सप्लाई करने वाले थे। इस बारे में उनके पूछताछ की जा रही है।

20 दिन में सोजत रोड से मिला डेंगू का चौथा मरीज

सोजत| सोजत रोड से लगातार डेंगू के मरीज सामने रहे हैं। 20 दिनों में अब तक चार मरीजों में निजी अस्पताल से डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। अब 14 वर्षीय बच्ची में डेंगू की पुष्टि हुई है। करीब तीन दिनों तक अजमेर के निजी अस्पताल में इलाज चलने के बाद साेमवार को बच्ची को छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के जैन स्थानक के पास रहने श्रीगोपाल अग्रवाल की 14 वर्षीय पुत्री अक्षिता को बुखार आने पर तीन दिन तक स्थानीय चिकित्सालय में उपचार कराया था लेकिन इसके बाद भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर दुबारा जांच की तो डेंगू का संदिग्ध माना। इस पर उसे अजमेर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डेंगू की पुष्टि की गई। तीन दिनों तक इलाज के बाद बच्ची को छुट्टी दे दी गई।

169 कांस्टेबलों को मिली पोस्टिंग, 208 पुलिसकर्मी भी इधर-उधर

एसपीदीपक भार्गव ने सोमवार को एक आदेश जारी कर 208 कांस्टेबल का तबादला किया है। इनमें हाल ही में प्रोबेशन पीरियड समाप्त होने पर 169 कांस्टेबल भी शामिल हैं, जिनको पहली बार स्थाई तौर पर फील्ड पोस्टिंग दी गई है। इसके अलावा लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात 20 कांस्टेबल का भी तबादला किया गया है। सोमवार को ही आदेश जारी कर एसपी ने चार उप निरीक्षकों के भी तबादले किए हैं।

इनमें जालोर से आए उप निरीक्षक भीखाराम को सोजत थाने में सैकंड अफसर बनाया गया है, जबकि पुलिस लाइन से उप निरीक्षक मीठालाल को सुमेरपुर करणीदान को कोतवाली में लगाया गया है। उप निरीक्षक हुकम गिरी को रोहट के जैतपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा 16 हैडकांस्टेबल का तबादला थानाें चौकियों में किया गया है। वर्तमान में बगड़ी नगर नाणा थाना में एसएचओ के पद खाली हो गए हैं, जहां भी जल्द ही नियुक्त की जाएगी। सूत्रों से पता चला है कि जिले में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर वाले कई और थाना प्रभारियों को भी जल्द इधर-उधर किया जाएगा।