खनिज ढूंढने आए तीनों विदेशी एयरक्रॉफ्ट आज फिर लौटे सोजत , 14 दिन नही मिली थी उड़ान की मंजूरी
खनिज ढूंढने आए तीनों विदेशी एयरक्रॉफ्ट आज फिर लौटे सोजत , 14 दिन नही मिली थी उड़ान की मंजूरी
सोजत | आज दोपहर २ बजे एक विमान सोजत पंहुचा एवं बाकी के २ विमान बहुत जल्द लोटेंगे बहुमूल्यखनिज संपदा की खोज के लिए 3 माह पहले न्यूजीलैंड से सोजत हवाई पट्टी पर आए तीनों खोजी विमान Jun 28, 2017, बुधवार को वापस लौट गए थे ।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि तीनों विमान अपने नए मिशन के लिए हरियाणा के लिए गये थे| विमान लंबे इंतजार तक सोजत में खड़े रहने के बाद इन्हें अचानक वापस जाने के लिए कंपनी के अधिकारियों को पूछा गया तो उन्होंने इसका स्पष्ट कारण बताने से मना कर दिया। उन्होंने इतना जरूर बताया कि अब बारिश का मौसम शुरू हो गया है, जिससे खोज करने का कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बारिश की सीजन के बाद यह तीनों विमान वापस सोजत हवाई पट्टी पर आएंगे और अपने तय मिशन पर खनिजों की खोज के लिए उड़ान भरेंगे।
एटीसीकी परमिशन नहीं होने के कारण विमान लौटने की संभावना : बतायाजाता है कि विमानों को एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली। हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की। इन्हें केंद्रीय भू-सर्वेक्षण विभाग ने पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर, आबूरोड क्षेत्र में खनिजों का हवाई सर्वे करने के लिए अधिकृत किया था।
बारिशके मौसम के कारण खोज का कार्यक्रम रोकना पड़ा और तीनों प्लेन को नए मिशन के तहत हरियाणा में किसी जगह पर भेजा गयाथा । जैसे ही बारिश की सीजन खत्म हो जाएगी, तब तीनों प्लेन वापस सोजत आएंगे और नियमित रूप से खनिजों की खोज के लिए रोजाना उड़ान भरने के बारे में बताया गया था
हवाई पट्टी पर पूरी थी उड़ान की तैयारी
तीनोंविमानों के सोजत पहुंचने के बाद कुछ ही दिनों में उड़ान के लिए तकनीकी स्टॉफ भी सोजत पहुंच गया था। इसके अलावा विमान में डाले जाने वाले डीजल से भरे ड्रम दो मिनी ट्रकों के द्वारा हवाई पट्टी पर पहुंच गए थे। इस दौरान पायलटों ने उड़ान के लिए तैयारियां भी पूरी कर दी, लेकिन अचानक वापस टेकऑफ को कैंसिल करना पड़ा।
सोजत.खनिज संपदा की खोज के लिए विमान 14 दिन रन-वे पर ही खड़े रहे। Jun 28, 2017, बुधवार को वे वापस खाली हाथ ही लौटे।
जो आज 3 माह बाद फिर लोटे व् बहुत जल्द शुरू की जाएगी खोज