News

घर से निकले युवक ने सोजतरोड के पास ट्रेन से कट कर जान दी

सोजतरोड से भैसाणा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार सुबह करीब 11.30 बजे एक युवक ने मालगाड़ी (ट्रेन) के आगे कूद कर जान दे दी। मृतक जीवाराम सीरवी कंटालिया गांव का रहने वाला था, जो सुबह बाइक लेकर सोजतरोड पहुंचा था। यहां से बाइक उसने दोस्त के साथ घर भेज दी। बताया जाता है कि युवक बीमारी से परेशान था, जिसने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि कंटालिया गांव के बेरा माजीसा का नवोड़ा निवासी जीवाराम (22) पुत्र चोलाराम सीरवी रविवार सुबह बाइक लेकर घर से निकला, जिसने सोजतरोड में बाइक अपने दोस्त के साथ घर भेज दी। सुबह करीब 11.30 बजे सोजत रोड से मारवाड़ जंक्शन की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे पटरियों पर लेट गया। मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजरने से शरीर को दो टुकड़े हो गए।सूचना पर सोजत रोड थानाधिकारी भूटाराम विश्नोई,एएसआई नंदकिशोर वैष्णव मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

चारघंटे तक मौके पर पड़ा रहा शव

ट्रेनसे कटे युवक का शव पुलिस ने मौके पर पहुंच अपने सरंक्षण में लेकर मालगाड़ी को वहां से रवाना कराया। शिनाख्त होने पर मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुला लिया गया। शव को सोजतरोड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने के लिए पुलिस ने वाहन चालकों को रुकवाया, लेकिन कोई भी अपने वाहन में शव डालने को तैयार नहीं हुआ। इसके चलते करीब 4 घंटे तक शव मौके पर ही पड़ा रहा। आखिरकार सवराड़ सरपंच कैलाश मालवीय ने वाहन की व्यवस्था करवा शव को मोर्चरी में पहुंचाया।

हाईवे पार कर रही महिला की वाहन से कुचलकर मौत

सोजतथाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर चंडावल सरहद में रविवार सुबह किसी वाहन ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया, जबकि हादसे के बाद वाहन लेकर फरार हुए चालक का पता नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार बगड़ी नगर के देवासियों की ढाणी निवासी टमू देवी देवासी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था, जिसके चलते वह इधर-उधर घुमती रहती थी। रविवार सुबह चंडावल के निकट हाईवे पार करते समय किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं लग पाया है।

सोजत में चारभुजानाथ को लगाया अन्नकूट का भोग

सोजत | शहरके चारभुजानाथ मंदिर में भगवान को पारम्परिक रूप से 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। इससे पूर्व देव प्रतिमाआें की महाआरती का आयोजन किया गया। श्रद्घालुआें ने ठाकुरजी को 56 प्रकार के मीठे एवं नमकीन व्यंजनों का प्रसाद चढ़ाया।

सोजत उपकारागृह का निरीक्षण जिलाएवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर व्यास अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. शरद.

सोजत | जिलाएवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर व्यास अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. शरद कुमार ने मंगलवार को सोजत जेल का निरीक्षण कर बंदियों से संपर्क सभा के माध्यम से हालचाल जाने।

दोनों न्यायधीश करीब सवा घंटे तक जेल में ही रहे और बंदियों की समस्याओं को लेकर लम्बी वार्ता की। उन्होंने जेल में भोजन व्यवस्था रखरखाव,चिकित्सा व्यवस्था,साफ सफाई,का भी बारीकी से अवलोकन किया। इसके बाद वे कार्यालय में पहुंचे और विचाराधीन बंदियों के रिकॉर्ड के अलावा आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया। जेल की व्यवस्थाओं पर संतोषप्रद होने की टिप्पणी लिखी।

मिशन इन्द्रधनुष अभियान के पहले दिन 41 का टीकाकरण

सोजत | राज्यसरकार के मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत मंगलवार से 18 अक्टूबर तक आयोजित किये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत पहले दिन 11 प्रसुताओं के साथ 30 बच्चों का टीकाकरण किया गया। पीएमआे डॉ. अनुसुइया हर्ष ने बताया कि अस्पताल में दो साल तक के बच्चों का संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र में टीकाकरण किया जायेगा।