घर से निकले युवक ने सोजतरोड के पास ट्रेन से कट कर जान दी
सोजतरोड से भैसाणा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार सुबह करीब 11.30 बजे एक युवक ने मालगाड़ी (ट्रेन) के आगे कूद कर जान दे दी। मृतक जीवाराम सीरवी कंटालिया गांव का रहने वाला था, जो सुबह बाइक लेकर सोजतरोड पहुंचा था। यहां से बाइक उसने दोस्त के साथ घर भेज दी। बताया जाता है कि युवक बीमारी से परेशान था, जिसने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि कंटालिया गांव के बेरा माजीसा का नवोड़ा निवासी जीवाराम (22) पुत्र चोलाराम सीरवी रविवार सुबह बाइक लेकर घर से निकला, जिसने सोजतरोड में बाइक अपने दोस्त के साथ घर भेज दी। सुबह करीब 11.30 बजे सोजत रोड से मारवाड़ जंक्शन की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे पटरियों पर लेट गया। मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजरने से शरीर को दो टुकड़े हो गए।सूचना पर सोजत रोड थानाधिकारी भूटाराम विश्नोई,एएसआई नंदकिशोर वैष्णव मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
चारघंटे तक मौके पर पड़ा रहा शव
ट्रेनसे कटे युवक का शव पुलिस ने मौके पर पहुंच अपने सरंक्षण में लेकर मालगाड़ी को वहां से रवाना कराया। शिनाख्त होने पर मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुला लिया गया। शव को सोजतरोड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने के लिए पुलिस ने वाहन चालकों को रुकवाया, लेकिन कोई भी अपने वाहन में शव डालने को तैयार नहीं हुआ। इसके चलते करीब 4 घंटे तक शव मौके पर ही पड़ा रहा। आखिरकार सवराड़ सरपंच कैलाश मालवीय ने वाहन की व्यवस्था करवा शव को मोर्चरी में पहुंचाया।