कला रथ में स्वच्छ भारत मिशन का संदेश, रवाना हुई सात सदस्यों की टीम
स्वच्छभारत मिशन की गांव-गांव तक अलख जगाने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट से छह कला रथ रवाना हुए। जिन्हें कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने रथ के कला जत्था कलाकारों को शुभकामनाएं दी। साथ ही ग्रामीणजनों को घर में शौचालय बनाने की प्रेरणा देने का आह्वान किया। कला रथ के रवाना होने के दौरान कला जत्था के कलाकारों ने प्रेरक गीत परंपरागत ढोल ताशों की प्रस्तुति देकर लोगों काे आकर्षित भी किया। रथ पर खुले में शौच जाने से हवा, जीव-जंतुओं, जूतों के द्वारा वहीं शौच हमारे घर की खाने-पीने की वस्तुओं पर जाने से होने वाले नुकसान का उकेरा गया।
गांव-गांवजाएगा कला जत्था
स्वच्छभारत मिशन में कलाजत्था मोबाइल वेन द्वारा बुधवार को पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन की बिठोड़ा कलां एवं आउवा, देसूरी की नारलाई नाडोल, सोजत की अटबड़ा एवं बोयल, जैतारण की निमाज चावडिय़ा, पाली की सोनाई मांझी सोडावास एवं सुमेरपुर की कोलीवाडा पालडीजोड में स्वच्छता का संदेश देकर जागरूक करेंगे। वहीं गुरूवार को मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति की देवली जाणुंदा, देसूरी की केसूली डायलाना कलां, सोजत की बासना खोखरा, जैतारण की आगेवा एवं पाटवा, पाली की टेवाली गुंदोज तथा पंचायत समिति सुमेरपुर की सलोदरिया कोरठा ग्राम पंचायत में कलाजत्था मोबाइल वेन के कलाकारों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे।