News

कला रथ में स्वच्छ भारत मिशन का संदेश, रवाना हुई सात सदस्यों की टीम

 

स्वच्छभारत मिशन की गांव-गांव तक अलख जगाने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट से छह कला रथ रवाना हुए। जिन्हें कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने रथ के कला जत्था कलाकारों को शुभकामनाएं दी। साथ ही ग्रामीणजनों को घर में शौचालय बनाने की प्रेरणा देने का आह्वान किया। कला रथ के रवाना होने के दौरान कला जत्था के कलाकारों ने प्रेरक गीत परंपरागत ढोल ताशों की प्रस्तुति देकर लोगों काे आकर्षित भी किया। रथ पर खुले में शौच जाने से हवा, जीव-जंतुओं, जूतों के द्वारा वहीं शौच हमारे घर की खाने-पीने की वस्तुओं पर जाने से होने वाले नुकसान का उकेरा गया।

गांव-गांवजाएगा कला जत्था

स्वच्छभारत मिशन में कलाजत्था मोबाइल वेन द्वारा बुधवार को पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन की बिठोड़ा कलां एवं आउवा, देसूरी की नारलाई नाडोल, सोजत की अटबड़ा एवं बोयल, जैतारण की निमाज चावडिय़ा, पाली की सोनाई मांझी सोडावास एवं सुमेरपुर की कोलीवाडा पालडीजोड में स्वच्छता का संदेश देकर जागरूक करेंगे। वहीं गुरूवार को मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति की देवली जाणुंदा, देसूरी की केसूली डायलाना कलां, सोजत की बासना खोखरा, जैतारण की आगेवा एवं पाटवा, पाली की टेवाली गुंदोज तथा पंचायत समिति सुमेरपुर की सलोदरिया कोरठा ग्राम पंचायत में कलाजत्था मोबाइल वेन के कलाकारों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे।

सोजत | जयनारायणव्यास विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा 2017-18 बीए

सोजत | जयनारायणव्यास विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा 2017-18 बीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ स्नातकोत्तर के समस्त स्वयंपाठी विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक अपने आवेदन ऑनलाइन भरकर उसकी हार्डकॉपी संग्रहण केंद्र आईमाता महाविद्यालय सोजत में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जमा करा सकेंगे। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य दलवीरसिंह राणावत ने दी है।

31 तक जमा होंगे ऑनलाइन आवेदन

सोजत में बालाजी महाराज को लगाया अन्नकूट का भोग

सोजत | शहरके देव मंदिरों में चल रहे अन्नकूट महोत्सव के तहत रविवार रात्रि बस स्टैंड स्थित वीर हनुमान मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन किया गया। जिसमें बालाजी महाराज को 56 प्रकार के मीठे एवं नमकीन व्यंजनो का भोग लगाया गया। पुजारी हरिकिशन शर्मा वरूण शर्मा ने बताया कि श्रद्धालु लक्ष्मीनारायण लढ्ढा, पारस सोनी, राजेश अग्रवाल, मुकेश हिरानी आदि की उपस्थिति में पहले महाआरती का आयोजन किया गया। तत्पश्चात भजन गाकर अन्नकूट बालाजी को अर्पण किया गया।

मुख्यमंत्री ने किया सोजत री विकास गाथा पुस्तक का विमोचन

मुख्यमंत्रीवसुंधरा राजे ने सोमवार को विधानसभा में सोजत विधायक संजना आगरी द्वारा विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका सोजत री विकास गाथा का विमोचन किया। इस पुस्तिका में सोजत विधायक द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने पुस्तिका के प्रकाशन के लिए आगरी को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए काम कर रही है। इस पुस्तिका के माध्यम से विकास कार्यों की जानकारी समाज के सभी वर्गों तक पहुंच सकेगी और वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे। सोजत री विकास गाथा पुस्तक में 3 साल तक किए गए कार्यों की जानकारी होने के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया है।

शॉर्ट सर्किट से आग लगी, 5 ट्रॉली चारा जला

सोजत रोड

समीपके पाचुंडा खुर्द गांव में रविवार दोपहर 1 बजे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से बाड़े में रखा 6 किसानों का करीब 42 ट्रॉली चारा जल कर राख हो गया। आग एक बाड़े से दूसरे बाड़े में लगातार बढ़ती गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। बाड़े में रखा सारा चारा जल कर खाक हो गया। चार घंटे बाद पाली से दमकल वाहन पहुंचा, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप अणदुराम माली, शिवराम, पारसराम, रामलाल, रूपसिंह,विशनसिंह के बाड़े पास-पास में स्थित है। जिसमें चारा रखा हुआ था।

तेजहवा से फैलती रही आग

दोपहरएक बजे बाड़ के उपर से निकल रहे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से बाड़ में आग लग गई। तेज हवाआें के कारण आग बाड़ से होते हुए चारे तक पहुंच गई लगातार फैलती रही। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पूरा गांव उमड़ पड़ा, लेकिन आग की विकरालता के सामने सभी अपने आपको असहाय महसूस कर रहे थे। अपने स्तर पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। सूचना पर सोजत रोड से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा दमकल वाहन के लिए संपर्क किया। लेकिन सोजत में दमकल उपलब्ध नहीं होने पर पाली से दमकल वाहन को बुलाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बाडे में रखा अणदूराम माली का 10 ट्रॉली, शिवराम का 5 ट्रॉली, पारसराम का 11 ट्रॉली, रामलाल माली का 5 ट्रॉली, रूपसिंह का 5 ट्रॉली, विशनसिंह का 6 ट्रॉली चारा जल गया।

सोजतरोड. पाचुंडा खुर्द गांव में आग से नष्ट हुआ चारा।