News

सोजत | कूड़े के ढेर में लगी आग 2 घंटे से लगे दमकल कर्मचारी अब भी आग पर नही काबू

जोधपुरिया गेट के बाहर सुखडी नदी के पास लगे कूड़े के ढेर में आग लग गयी जिस के चलते नगर पालिका सोजत व् सांखला वाटर सप्लायर्स के टेंकर पिछले 2 घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिस कर रहे हैं लेकिन आग पर काबू नही हो पा रहा हैं सोजत पिछले कई दिनों से आए दिन आग कही न कही लगती  रहती और नगर पालिका सोजत की बड़ी फायर ब्रिगेड लम्बे समय से खराब पड़ी हैं अभी कुछ दिनों पहले ही हवाई पट्टी सोजत में आग लगी थी जिसमे सांखला वाटर सप्लायर्स की हर बार एक महत्व पूर्ण भूमिका थी

पिछले 2 घंटे से मिनी फायर ब्रिगेड व् सांखला वाटर सप्लायर्स के टेंकर आग पर काबू पाने के लिए जुटे हुए हैं | और नवीन सांखला ने बताया की आग बुजाने के बाद कूड़े में प्लास्टिक होने की वजह से आग फिर से भड़क जाती हैं |

कलशयात्रा के साथ सोजत शहर में श्रीमद् भागवत का हुआ शुभारंभ

शहरके श्रीचारभुजानाथ मंदिर में बुधवार को कलशयात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ हो गया। समाजसेवी रामेश्वरप्रसाद पाराशर की स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत की पोथी यात्रा बस स्टैंड स्थित वीर हनुमान मंदिर से रवाना हुई। कथा वाचक मुकेश भाई आेझा स्वामी चेतन गिरी महाराज के सान्निध्य में निकली पोथी यात्रा मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, धानमंडी होते आयोजन स्थल पर पहुंची। जिसका बीच-बीच में नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस मौके बंसतीदेवी, कमलादेवी, लक्ष्मीनारायण, विष्णुनारायण, जगदीशनारायण, हरिनारायण, बालकिशन, नंदकिशोर आदि मौजूद थे।

कलियुगमें नाम सुमिरण से बेड़ा पार : कथाके पहले दिन मुकेश भाई आेझा ने कहा कि विद्वान वो हैं, जो जगत के कल्याण की कामना करने वाला हो। भागवत के श्रवण के साथ हम उसका सेवन अवश्य करें, उसमें बताए गए जीवन के रहस्यों को आत्मसात करें। इससे जीव को मृत्यु का डर मिट जाता है।

कलेक्ट्रेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठा दिव्यांग जीनेंद्र कुमार

पालीके आशापुरा नगर में रहने वाला 23 वर्षीय दिव्यांग जीनेंद्र कुमार की व्यथा जब अफसरों ने नहीं सुनी तो अपनी मांगों को लेकर बुधवार को वह कलेक्ट्रेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गया। जीनेंद्र कुमार सैन का कहना है कि तीन साल पहले उसका दिव्यांग प्रमाण पत्र पूरा हो गया था, जब उसे फिर से बनाने के लिए गया तो डॉक्टर ने यह कहकर मना कर दिया कि वह दिव्यांग नहीं है। 

इतना ही नहीं, 2007 में उसकी मां की मौत के बाद उसके पिता जीनेंद्र और उसके दो अन्य भाई बहन को छोड़ कर चले गए थे। इसके बाद से उसका एक भाई मुंबई और एक भाई बहन के पास रहता है और तब से वह अपने हक के लिए लड़ रहा है। उसका कहना है कि खाद्य सुरक्षा योजना, रोजगार के लिए लोन और बीपीएल सूची में भी नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक उसकी सुनवाई नहीं हुई और तीन साल से वह विभागों के चक्कर काट रहा है। उसका कहना है कि जब उसकी मांगें पूरी होती हुई नहीं दिखी तो वह भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो गया।

एकसाल पहले सीएमओ के बाहर कर चुका है आत्मदाह का प्रयास, सात दिन जेल में रहा : जीनेंद्रने बताया कि एक साल पहले जब स्थानीय अधिकारियों ने उसकी नहीं सुनी तो वह सीएम से मिलने जयपुर भी गया। इस दौरान सीएमओ में भी उसकी सुनवाई नहीं हुई तो बाहर आकर उसने आत्मदाह का भी प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सात दिन जेल में रखा। 

फैक्ट्री में फोल्डिंग का करता है काम, सोजत के एक नेता पर जमीन दबाने का भी लगाया आरोप

जीनेंद्रसैन आशापुरा नगर में किराए के मकान में रहता है। साथ ही वह फैक्ट्री में फोल्डिंग का काम भी करता है। उसने सोजत के एक नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोजत में उसके दादाजी ने एक प्लॉट खरीदा था, जिस पर उसकी मां का हक था, लेकिन उसकी मौत के बाद उस नेता ने उसका प्लॉट दबा लिया। 

कलेक्ट्रेट के बाहर अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा जीनेंद्र।

व्यथा

नवंबर माह में जमा कराना होगा जीवित प्रमाण पत्र

 

सोजत| क्षेत्रके सभी पेंशनरों को नवंबर माह में अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र एसबीआई बैंक की शाखा में जमा करवाना होगा। पेंशनर समाज के अध्यक्ष लालचंद मोयल ने बताया कि बैंक प्रबंधन से हुई वार्ता के अनुसार नवंबर में सभी पेंशनधारियों को पेंशन प्राप्त करने के लिए उसका जीवित प्रमाण पत्र बैंक शाखा में देना होगा, अन्यथा उनकी पेंशन रूकने की संभावना है।

वृद्ध दंपती की हत्या के तीनों आरोपियों को अलवर से सोजत लेकर पहुंची पुलिस

सोजत | बहुचर्चित रामपुरा कलां गांव में वृद्ध दंपती की नृशंस हत्या की वारदात में शामिल रहे मोगिया गैंग के तीन बदमाशों को सोजत पुलिस अलवर जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बुधवार को लौटी। गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों का पता लगाने के लिए आरोपियों को पुलिस ने 6 दिन के रिमांड पर लिया है।

इस गिरोह ने अलवर जिले के रैणी, नागौर के डीडवाना तथा जयपुर के निकट जोबनेर में भी तीन लोगों की हत्या कर उनके जेवरात नकदी लूटी थी। पुलिस का दावा है कि गिरोह ने दर्जनों जगह पर लूट, डकैती, चोरी नकबजनी की वारदात तो कबूल कर ली है, लेकिन इसी गिरोह ने प्रदेश के कई और जिलों में भी हत्या जैसे जघन्य अपराध किए हैं। इनके बारे में पूछताछ की जा रही है। हालांकि गिरोह को सबसे पहले टोंक पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन बदमाशों के गिरोह का पता लगाने में पाली पुलिस की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही।

मोगियागिरोह में दोनों भाई हैं शातिर बदमाश, कई और गुनाह खुलेंगे

सोजतपुलिस ने टोंक मानपुरा थाना क्षेत्र में जरेली निवासी रामस्वरूप उर्फ लूंगा (25) पुत्र हरिसिंह मोगिया (बावरिया), उसके छोटे भाई राधेश्याम उर्फ बूच्या (20) तथा जनकपुरा निवासी मुकेश उर्फ कटारा (21) पुत्र बद्री मोगिया को गिरफ्तार कर बुधवार को सोजत लाया। पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया है कि बाइक लेकर वे 25 मार्च को दिन में चंडावल के निकट रामपुरा कलां के पास बेरा रामसागर की रैकी करके गए थे। बेरे पर दंपती के अकेले रहने की जानकारी जुटाने के बाद वे रात को बाइक पर फिर से वहां पहुंचे। बेरे से करीब आधा किलोमीटर दूर झाडिय़ों में बाइक खड़ी कर गिरोह के सभी लोग बेरे पर पहुंचे और वहां नींद में सो रहे अमराराम सीरवी उसकी प|ी सूवटी देवी की नृशंस हत्या कर हाईवे के बजाय कच्चे मार्ग से भाग गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे पाली जिले की कई और वारदात खुलने की संभावना है।

11 जून को पेट्रोल पंप पर हुई थी चारी, चुराया था आईफोन

असलमें पाली में सोजत मार्ग पर गोल निंबडा के निकट कच्छवाह पेट्रोल पंप से गत 11 जून को तड़के नरेंद्रसिंह राठौड़ का आईफोन नकदी चोरी हो गई थी। इस संबंध में सदर थाना पुलिस में नरेंद्रसिंह की ओर से चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पंप के सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के हुलिए कैद हो गए थे, लेकिन घटना के बाद से बदमाशों ने पेट्रोल पंप से चुराया मोबाइल इस्तेमाल नहीं किया था।

टोंकमें भी की थी वारदात

कुछदिन पहले इस मोबाइल की लोकेशन टोंक के मानपुरा इलाके में आई थी। इस सूचना पर सोजत एसएचओ सवाईसिंह सोढ़ा, सदर एसएचओ सवाईसिंह राठौड़ जिला साइबर सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पदमपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर सितंबर माह के अंत में टोंक भेजी थी जो मोगिया गिरोह तक पहुंची। मानपुरा पुलिस की मदद से की गई पूछताछ में मोगिया गैंग के बदमाशों ने सोजत के रामपुरा कलां में डबल मर्डर की वारदात कबूल करते हुए टोंक जिले में की गई कई वारदात करना भी स्वीकार किया।

पाली. पुलिस गिरफ्त में रामपुरा कलां में हुए सीरवी दंपति हत्या कांड के आरोपी।