शहरके इतिहास की प्राचीनतम धरोहरों में शुमार सोजत दुर्ग के विकास इसे पर्यटन स्थल के रूप में निकालने के लिए विभिन्न नागरिक संगठनों के साथ सामाजिक संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। जिसके पहले दिन कई नागरिकों ने मुख्यमंत्री को भेजे जाने वाले ज्ञापन पर अपने हस्ताक्षर किए। इस कोशिश में अभिनव कलामंच के गोरधनलाल गहलोत, मानव विकास समिति, सोजत महोत्सव समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, सोजत ऑनलाइन के साथ यहां के पार्षदों का भी सहयेाग मिल रहा हैं। रविवार को हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया। इसके तहत पूर्व चेयरमैन मोहनलाल टांक, आनंद भाटी, आशीष गहलोत, मांगीलाल सोलंकी, रामलाल टांक, पार्षद रामअवतार भाटी, ताराचंद गहलोत, राजूराम कच्छवाह, धनपत गहलोत ने अपने हस्ताक्षर किए। नगर के संभ्रात नागरिकों के हस्ताक्षर के बाद सोजत दुर्ग के सौंदर्यकरण एवं विकास के साथ चामुंडा माता भाकरी पर रोप-वे विकसित करने के साथ किले में बड़ी दूरबीन लगाने इसके अलावा किले के जितने भी पुराने हथियार वापस दुर्ग में लाकर यहां पर एक संग्रहालय बनाने दुर्ग में ही एक साइंस पार्क डवलप करने तथा दुर्ग के चारों आेर एक ट्रैक बनाकर उसके दोनों तरफ छोटा बगीचा तैयार करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान इस आेर दिलाया जाएगा।
कलेक्टरसुधीर कुमार शर्मा शुक्रवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर सवा तीन बजे सोजत पहुंचे। जहां वे सर्व प्रथम पंचायत समिति पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले अटल सेवा केंद्र में संचालित मनरेगा कार्यालयों के साथ ई-मित्र कियोस्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मनरेगा कार्यों का फीडबैक लिया। इसके बाद वे सीधे विकास अधिकारी कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेता गिरवरसिंह राठौड़, एसडीएम मुकेश चौधरी, बीडीआे तनुराम राठौड़ ने उनका स्वागत किया गया। उन्होंने बीडीआे ऑफिस में ही अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था को जानने के लिए बीईईआे नाहरसिंह राठौड़ को भी कार्यालय में बुला लिया।
कलेक्टरने पूछी कैदियों की समस्याएं : यहांसे कलेक्टर शर्मा सीधे उपकारागृह पहुंचे, जहां सहायक जेलर तेजसिंह चंपावत द्वारा उनकी अगुवानी की गई तथा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद वे सीधे जेल के अंदर पहुंचे, जहां उन्होने करीब 15 मिनट तक कैदियों से उनकी समस्याएं पूछी जेल की सुरक्षा व्यवस्थाआें का जायजा लिया। इसके बाद कलेक्टर अधिकारियों के साथ तहसील कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले लॉक में बंद पड़े स्टाम्प के रिकाॅर्ड को देखा और तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा से इस संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर सोजत पुलिस थाने पहुंचे। यहां पर सीआई सवाईसिंह सोढ़ा ने उनकी अगुवानी की। उन्होंने मालखाने के साथ मुकदमों की पेंडेंसी पर भी पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके अलावा शहर की शांति कानून व्यवस्था को मजबूत रखने की निर्देश भी दिए।
कच्ची बस्ती के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
निरीक्षणकार्यक्रम के तहत कलेक्टर शर्मा नगर पालिका पहुंचे। पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान ने उनका स्वागत किया। इसी दौरान कच्ची बस्ती के लोगों ने पिछले लम्बे समय से नहीं मिल रहे पट्टों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने पट्टे नहीं देने की बात पर अधिशाषी अधिकारी सोम मिश्रा से वार्ता की। इसके बाद पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहनलाल टांक, पार्षद गजेंद्र सोनी ने शहर में घूम रहे बेसहारा मवेशियों को पकड़ने की मांग की। उन्होंने बीपीएल आवासहीनों के शेष भूखंडों के आवंटन की मांग की।
कलेक्टरसुधीर शर्मा ने कहा कि पटवारी प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। कलेक्टर शर्मा शुक्रवार को कस्बे में चल रहे पटवार प्रशिक्षण शाला में प्रशिक्षणार्थीयों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 9 माह के प्रशिक्षण काल में जो भी यहां सिखाया जा रहा है, उसको लगन ईमानदारी से सीखे। यहां सिखाई जाने वाली बातें उनके लिए सार्थक उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी कम्प्यूटर का पूर्ण ज्ञान ले क्योंकि अब सभी कार्य परीक्षाएं कम्प्यूटर से सम्पादित होगी।
स्वच्छताके प्रति किया जागरूक : कस्बेमें पूर्व में सचालित राउप्रावि नंबर 2 में पटवार प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। प्रशिक्षण शुरू होने से पूर्व यह भवन जीर्णशीर्ण हो गया था। पटवार प्रशिक्षण कार्यशाला प्रभारी आरआई कमलेश मीणा ने कस्बेवासियों के सहयोग से इस भवन की मरम्मत रंगरोगन करा बहुुत ही अच्छा रूप दिया।
स्थायी प्रशिक्षण केंद्र घोषित करने की मांग
राउप्राविनंबर 2 के समायोजन के बाद यह से ही भवन खाली है। एेसे में इस भवन को स्थायी रूप से पटवार प्रशिक्षण केंद्र बनाने की मांग भी रखी। शिविर में कम्प्यूटर सेट विष्णु कुमार व्यास द्वारा भेंट करने की घोषणा की गई।
सोजत| ट्रेनमें चलने वाले स्टाफ को जेब में रखे रुपयों की जानकारी देनी होगी। ट्रेनों में यात्रियों के साथ होने वाली अवैध वसूली रोकने के लिए यह आदेश जारी किया है।
नए आदेश के तहत अब ट्रेन के टीटीई से लेकर सफाईकर्मी तक को ट्रेन में सवार होने से पहले अपने कैश की जानकारी एक रजिस्टर में लिखना होगी। रेलवे में अभी तक बुकिंग क्लर्क, रिजर्वेशन क्लर्क के अलावा पार्सल, माल गोदाम के कर्मचारियों आदि पैसे की जानकारी लिखानी होती है।
सोजतसिटी से सिरियारी तक स्टेट हाईवे 62 का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। करीब 25 करोड़ की लागत से बनने वाले 35 किलोमीटर लम्बे स्टेट हाईवे के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है, जिसका कार्य प्रक्रियाधीन है। सोजत रोड से सोजत सिटी तक 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग सोजत सिटी सोजत रोड से सिरियारी तक 25 किलोमीटर का निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग पाली के अधीन होगा। स्टेट हाईवे में जहां सड़क की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा। वहीं इसका सुदृढ़िकरण का कार्य भी किया जाएगा।
डेथप्वाइंट पर घुमाव को कम करने के लिए भेजा प्रस्ताव : सोजतरोड से सोजत सिटी के मध्य हादसे का पर्याय बन चुका सियाट के समीप कोयटा मोड के घुमाव को कम करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव बना कर भेजा है। इस मार्ग का घुमाव कम होने पर वाहन हादसों पर अंकुश लगेगा। इसी मार्ग पर नेहड़ा बेरा के मास्टर सोहनलाल मार्ग सोजत रोड कस्बे के नेहरू उद्यान के समीप भी सड़क पर घुमाव अधिक है। यदि विभाग इन घुमाव क्षेत्र को भी कम करता है तो इस मार्ग होने वाली आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। यह घुमाव इतना अधिक है कि सामने से आते वाहन दूर से नजर नहीं आते हैं।
सोजत रोड से सिटी तक शीघ्र ही शुरू होगा पेच वर्क
सोजतरोड से सोजत सिटी के बीच क्षतिग्रस्त हो चुकी 10 किमी सड़क का पेच कार्य शुक्रवार से शुरू कर दिया जाएगा। बारिश के बाद सड़क मार्ग पर दर्जनों गहरे गड्डे हो चुके हैं। कई जगहों पर तो सड़क इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि वाहन को बिना गड्डे के निकाला जाना संभव ही नहीं है। पीडब्ल्यूडी सोजत के एक्सईएन राकेश माथुर ने बताया कि शुक्रवार से पेचवर्क शुरू करने का आश्वासन दिया है।
सोजत रोड में होगा सीसी सड़क का निर्माण
सोजतरोड कस्बे के आवासीय इलाके में डामर की जगह सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा ताकि पानी से सड़क खराब क्षतिग्रस्त हो। कस्बे के कृषि उपज मंडी से लेकर फुलाद मार्ग रेलवे फाटक तक पहले से ही सीसी सड़क का निर्माण हो रखा है। इसके दोनों तरफ सीसी सड़क बना कर चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा।
जहां तक संभव होगा बचेंगे पेड़
सोजतरोड से सोजत सिटी के बीच सड़क के दोनों किनारों पर वर्षो पुराने नीम के दर्जनों वृक्ष लगे हुए हैं। जो इस मार्ग पर पर्यावरण संरक्षण सौंदर्य की अनूठी मिशाल पेश करते हैं। पीडब्ल्यूडी सोजत एईएन खुमाराम ने बताया कि मार्ग के दोनों तरफ डेढ़ मीटर तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इससे वृक्षों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, फिर भी अगर कोई वृक्ष निर्माण कार्य के दाैरान बीच में आता है तो उसकी अनुमति लेकर उसे हटाया जाएगा। जहां तक संभव होगा वृक्षों को बचाया जाएगा।
शीघ्रही होगा स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य शुरू
^बिलाड़ा-सोजत-सिरियारीस्टेट हाईवे 62 में सोजत सिटी से सोजत रोड तक सडक निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोजत रोड से सोजत सिटी के बीच क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क पर पेचकार्य एक-दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार को निर्देश दे दिए गए हैं। -राकेशमाथुर,एक्सईएन,पीडब्ल्यूडी,सोजत।
सोजत रोड से सोजत सिटी के मध्य सात मीटर चौड़ी होगी सड़क
सोजतरोड से सोजत सिटी के मध्य 5.50 मीटर चौड़ी सड़क को दोनों तरफ से बढ़ा कर 7 मीटर किया जाएगा। वहीं सोजत रोड से सिरियारी तक 3 मीटर चौड़ी सडक को बढ़ाकर 7 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इससे वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। स्टेट हाईवे होने के बावजूद सड़क मार्ग पूर्णतया जीर्ण शीर्ण हो चुका है। वाहन चालक कई परेशानियों के बीच इस मार्ग पर गुजरने को मजबूर है। आमजन को लम्बे समय से इसके पुर्ननिर्माण का इंतजार है।
{सोजत रोड से सोजत सिटी के मध्य हादसे का पर्याय बन चुका सियाट के समीप कोयटा मोड के घुमाव को कम करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव बना कर भेजा है। इस मार्ग का घुमाव कम होने पर हादसों पर अंकुश लगेगा।
{सोजत रोड से सोजत सिटी के मध्य 5.50 मीटर चौड़ी सड़क को दोनों तरफ से बढ़ा कर 7 मीटर किया जाएगा। वहीं सोजत रोड से सिरियारी तक 3 मीटर चौड़ी सडक को बढ़ाकर 7 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा।