News

फिर से 80 पर पहुंचेगा पेट्रोल? इस वजह से बढ़ सकता है बोझ

पेट्रोल की कीमतें फिर से 80 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो सरकार पर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर दबाव बढ़ सकता है. आगे हम आपको बता रहे हैं कि किस वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का खतरा पैदा हुआ है.

नवंबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिर बढ़ सकती हैं. इसकी वजह बनेगी कच्‍चे तेल की बढ़ती कीमतें.

भारतीय बास्‍केट के लिए कच्‍चे तेल का दाम पिछले 27 महीनों के ऊपरी स्‍तर पर पहुंच गया है. पेट्रोलियम मंत्रालय के मुताबिक 30 अक्‍टूबर को भारतीय बास्‍केट के लिए कच्‍चे तेल की कीमत 58.92 डॉलर प्रति बैरल थी.

जिस तेजी से कच्‍चे तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. इससे तेल कंपनियों की लागत बढ़ी है. तेल कंपनियों पर बढ़ रहे इस भार को कंपनियां आम आदमी पर डाल सकती हैं और इससे पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा हो सकता है.

कच्‍चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर दिखना शुरू हो गया है. मंगलवार को दिल्‍ली में पेट्रोल जहां 69.13 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, डीजल की कीमत भी 57.70 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी है.

जीएसटी एकमात्र रास्‍ता  : कीमतें बढ़ने से एकबार फिर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत लाने की मांग उठ सकती है. पिछले दिनों ऑयल मिनिस्‍टर धर्मेंद्र प्रधान समेत महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत लाने की मांग कर चुके हैं.

खत्म हो जाएगा एक्साइज और वैटअगर पेट्रोल जीएसटी के तहत आ जाता है, तो एक्साइज ड्यूटी और राज्यों की तरफ से लगने वाला वैट खत्म हो जाएगा. नई टैक्स नीति के तहत मौजूदा दरों के हिसाब से डीलर कमीशन जुड़ने के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 33.66 रुपए हो जाती है. इसमें 28 फीसदी जीएसटी जोड़ने पर आपको 9.42 रुपये  और देने होंगे. इस तरह 1 लीटर पेट्रोल दिल्ली में आपको 43.08 रुपये में मिलेगा.

41 रुपये का मिलेगा एक लीटर डीजलडीजल की बात करें, तो डीलर कमीशन जुड़ने के बाद यह 32.15 रुपये हो जाता है. इसमें 28 फीसदी जीएसटी जोड़ा जाए, तो 9.02 रुपये और जुड़ेगा. इस तरह 1 लीटर डीजल आपको महज 41.17 रुपये में  मिलेगा.

कच्चे तेल की कीमतों का कम होगा दबाव : अगर पेट्रोल और डीजल जीएसटी के तहत आ जाएंगे, तो उनकी कीमत मौजूदा कीमतों से सीधे आधी हो जाएंगी. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बदलाव होने पर भी आम आदमी की जेब पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा.

सोजत कॉलेज में 15 तक होगी फीस वापसी

सोजत | राजकीयमहाविद्यालय सोजत के नियमित छात्र जिन्होंने सत्र 2017-18 के लिए महाविद्यालय में चालान द्वारा द्वितीय तथा तृतीय वर्ष में अस्थाई प्रवेश के लिए शुल्क जमा करवाया तथा वे अनुर्तीण हो गए हैं। ऐसे छात्रों की पुनः फीस वापसी चाहते हैं तो वे 15 नवंबर तक लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर फीस चालान की कॉपी बैंक पासबुक की प्रति परीक्षा परिणाम की अंकतालिका के साथ जमा करा सकेंगे। इस तिथि के बाद फीस वापसी के किसी भी प्रार्थना पत्र पर कोई विचार नहीं होगी।

सोजत | खनिज संपदा तलाशने न्यूजीलैंड से आए विमानो का सर्वे हुआ पूरा, जल्द लोटेंगे विदेशी मेहमान

सोजत | न्यूजीलैंड से आए तीन विमानों द्वारा पिछले 20 दिनों से चल रहे हवाई सर्वे का कार्य आज सोमवार 30 अक्टूबर 2017  को पूरा हो गया सर्वे होने के बाद विमानों के फिउल टेंक फुल कर दिए गये | जल्द लोटेंगे विदेशी मेहमान अपने घर की और साथ ही नवीन सांखला ने बताया की पाली से गुजरात सीमा तक जालोर, सिरोही बाड़मेर में फैली अरावली पर्वत श्रृंखला में खनिज संपदा तलाशने के लिए मंगलवार 10 अक्टूबर से हवाई सर्वे शुरू हुआ था | भारत सरकार की ओर से क्षेत्र में खनिजों की खोज के लिए मैक्फार इंटरनेशनल कंपनी को कार्य दिया गया है। इसके तहत अलग से पैक 750 तीन विमान सोजत हवाई पट्टी पर उतरे थे। प्रतिदिन ये विमान 6 से 7 घंटे तक उड़ान भर सर्वे का कार्य किया । विमानों को देखने के लिए हवाई पट्टी पर लोगों का जमावड़ा लगा रहता था । हवाई पट्टी पर प्रवेश पर भी रोक लगाई गई थी तथा सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात किए गए ।

सियाट में पैदल जा रहे वृद्ध को जीप ने टक्कर मारी, मौके पर ही मौत

सोजत रोड | समीपके सियाट गांव में रविवार सुबह पैदल जा रहे वृद्ध की जीप से टकरा जाने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सियाट निवासी भंवरलाल (60) पुत्र जुगराज वाल्मीकि रविवार सुबह सियाट से काम के लिए रवाना हुआ। तालाब की पाल के समीप जीप के चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर एएसआई नंदकिशोर वैष्णव हैड कांस्टेबल मुकेश मीणा मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लिया।

शव को सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।

पुलिस ने मृतक के पुत्र महेंद्र की रिपोर्ट पर जीप चालक के खिलाफ तेज गति लापरवाही से जीप चलाने का मामला दर्ज कर वाहन को जब्त किया।

सोजत | समीपवर्ती रेपड़ावास ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 17 वर्षीय छात्रा कविता का मध्यप्रदेश के देवास…

सोजत | समीपवर्तीरेपड़ावास ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 17 वर्षीय छात्रा कविता का मध्यप्रदेश के देवास में आयेाजित राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। कोच भंवर चौधरी चौपड़ा ने बताया कि छात्रा कविता देवास जाने से पूर्व बीकानेर की सार्दुल स्पोट्स स्कूल से प्रशिक्षण ले चुकी है।