News

10 नवंबर से फिर से लगेगी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

पिछलेतीन माह से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर परेशानी झेल रहे वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है। अब फिर से नए खरीदे जाने वाले वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 10 नवम्बर से वापस लग सकेंगी। हर महीने जिले में 3 हजार नए वाहन खरीदे जाते हैं और इन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगानी होती है। पिछले पांच साल से विभाग को हर जिले से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। इसमें फर्म नंबर प्लेट के साथ प्लास्टिक फ्रेम लगाने की शर्त के साथ उपभोक्ताओं से 220 के अतिरिक्त 1000 रुपए फ्रेम के वसूलते थे। चूंकि परिवहन विभाग ने एक महीने पहले प्रदेश स्तर पर अब पांच साल के लिए नई फर्म से करार किया है। इसमें कुछ ऐसे क्लॉज जोड़े गए हैं कि इस बार वाहन खरीददारों की नंबर प्लेट के नाम पर जेब नहीं कटेगी। दरअसल, परिवहन विभाग ने इस बार वाहन खरीददार से सीधे पैसे लेने के बजाय इसे ऑनलाइन कर दिया है। यानी वाहन मालिक को ऑनलाइन भुगतान करना होगा। टेंडर कोलकाता बेस्ड एक कंपनी सेलेक्स टैक्नोलॉजीज को दिया गया है।

दावा- इन नियमों से रुकेगी गड़बड़ी

1.फर्म ज्यादा पैसे नहीं ले सकेगी, क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट लगेगा। भुगतान के लिए फर्म और परिवहन विभाग का साझा अकाउंट खोला जाएगा। इस साझा एस्क्रो अकाउंट से रोज किया जाएगा भुगतान।

2. फर्म को 80 फीसदी, विभाग को 10 फीसदी पैसा मिलेगा। महीने के अंत में 10 फीसदी पैसा भी फर्म को दिया जाएगा। यदि फर्म पर जुर्माना लगा, तो ये अकाउंट में से कट जाएगा।

3. फर्म की गड़बड़ी की शिकायत पर 5 लाख रुपए जुर्माना रखा गया है। तीन बार दंडित हुई फर्म, तो करार त्म किया जाएगा।

नंबर प्लेट लगाने के लिए यह रहेगी दरें

दुपहियाके लिए 150 रुपए

तिपहिया के 175

कार के 380 रुपए

ट्रैक्टर की नंबर प्लेट 165 रुपए

ट्रक, बस, ट्रेलर वाहनों की प्लेट 380 रुपए

कॉलेज लेक्चरर लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी के इंटरव्यू 13 से

आरएएस 2016 के अभ्यर्थी करा सकेंगे री-टोटलिंग

टोल प्लाजा पर खड़ी कार से टकराया डंपर, गुस्साए युवकों ने चालक को पीटा

 

सोजतमार्ग पर मठ स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार रात टोल लाइन में खड़ी कार से डंपर टकरा गया। इससे गुस्साए कार में सवार पांच-छह युवकों ने डंपर चालक से बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक कार लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, जो रायपुर के निकट दीपावास गांव के रहने वाले हैं। इधर, घायल डंपर चालक को पाली जोधपुर में उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर अहमदाबाद रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है। सदर थाने के एसएचओ सवाईसिंह राठौड़ ने बताया कि मठ गांव का ढगलाराम गुर्जर बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे डंपर लेकर जाडन की ओर जा रहा था। मठ टोल प्लाजा पर टोल लाइन में आगे खड़ी कार से डंपर टकरा गया। इससे गुस्साए कार मालिक दीपावास निवासी अभयसिंह रावत पुत्र कालूसिंह, जेठूसिंह पुत्र पूनमसिंह रावत, उसके भाई पप्पूसिंह, पुखेसिंह तथा चंपासिंह पुत्र लालसिंह रमेश पुत्र चिमनसिंह रावत समेत छह-सात लोगों ने कार से उतर कर डंपर चालक से मारपीट की। आरोपियों ने डंपर से नीचे उतार चालक से लात-घुसों से उस पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस दौरान मठ गांव से घायल के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे तो आरोपी कार लेकर मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है।

टैंकर चालक ने लगाए अचानक ब्रेक, सरसों के तेल से भरा मिनी ट्रक टकराया, दो युवकों की जान गई

नेशनलहाईवे 162 पर जाडन में ओवरब्रिज के निकट आश्रम के सामने मंगलवार देर रात टैंकर मिनी ट्रक की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। दोनों युवक सुमेरपुर से सरसों के तेल के डिब्बों से भरा मिनी ट्रक लेकर सोजतरोड की ओर जा रहे थे। जाडन में आगे चल रहे टैंकर ने ढाबा देख अचानक ब्रेक लगाए, जिससे पीछे चल रहा मिनी ट्रक उसमें घुस गया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दोनों युवकों के शव उसमें फंस गए। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़ कर भाग गया। पुलिस के अनुसार सोजतरोड के धुंधला निवासी राजेंद्र सेन पुत्र बाबूलाल सेन तथा राकेश वाल्मीकि पुत्र ढगलाराम सुमेरपुर से सरसों के तेल के डिब्बे भर कर मिनी ट्रक में मंगलवार रात सोजतरोड की तरफ जा रहे थे। जाडन में आश्रम के सामने स्थित ढाबे को देख मिनी ट्रक के आगे चल रहे टैंकर के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। इससे मिनी ट्रक बेकाबू होकर टैंकर में घुस गया, जिससे मिनी ट्रक में सवार राजेंद्र सेन राकेश वाल्मीकि की मौके पर मौत हो गई।

एकघंटे की मशक्कत के बाद निकाले दोनों शव : टैंकरमें पीछे से घुसे मिनी ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी ट्रक चकनाचूर हो गया। मिनी ट्रक में भरे तेल के डिब्बे भी सड़क पर बिखर गए, जिससे तेल भी काफी मात्रा में बहा। सूचना पाकर जाडन चौकी प्रभारी भल्लाराम विश्नोई पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात को वन-वे कराया। मिनी ट्रक में फंसे दोनों शव करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाल पुलिस ने पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाए। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए गए।

सोजत के बिलाड़िया गेट पर बनेगी पानी की टंकी, 11 किमी पाइपलाइन भी बिछेगी

शहरके पेयजल आपूर्ति में कम दबाव के क्षेत्रों में पूर्ण वेग के साथ पर्याप्त मात्रा में घरों तक पानी पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने ऑग्म्यूडेशन नगर जलप्रदाय योजना के तहत उच्च जलाशय के निर्माण के साथ पुरानी पाइपलाइनों को निकाल कर नई पाइपलाइन बिछाने के लिए करीब 4.2 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। इसके लिए जलदाय विभाग को सरकार की आेर से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। विभाग इसके लिए जल्दी ही टेंडर जारी करेगा। अगले एक वर्ष में इस प्रोजेक्ट के सारे काम पूरे होने की उम्मीद है। इससे शहर के कई इलाकों में पानी के कम दबाव को लेकर आए दिन परेशान होने वाले नागरिकों को राहत मिलेगी।

नए जलाशय की जमीन के लिए नगर पालिका को लिखा पत्र

योजनाकी स्वीकृति मिलते ही जलदाय विभाग ने बिलाडिय़ा गेट क्षेत्र में 10 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशय निर्माण के लिए जमीन दिलाने के लिए पत्र भेज दिया है। पत्र में जल्दी ही पालिका को इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात लिखी ताकि टेंडर होते ही काम का वर्क ऑडर जारी कर प्रोजेक्ट शुरू किया जा सके।

जल्द पूरी करवाई जाएगी योजना

^सोजतशहर के कई इलाको में वर्षो पुरानी पाइपलाइनें होने के कारण लोगों के घरो तक पानी पूर्ण वेग के साथ नहीं जाता था। इसको लेकर आए दिन शिकायतें आती थी। जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल ने अब इस पर अपनी मोहर लगा दी है तथा स्वीकृति चुकी है। पूर्ण रूप से फीडबैक लेकर जल्दी ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। -संजनाआगरी, विधायक, सोजत

गर्मियों के दिनों में पर्याप्त मात्रा में मिलेगा मीठा पानी

जवाईप्रोजेक्ट के तहत स्थानीय इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास जवाई प्रोजेक्ट के तहत एलएंडटी कंपनी के द्वारा बनाए गए फिल्टर हाउस से वर्ष 2047 तक बनाए गए प्लान के अनुरूप प्रतिदिन सोजत शहर के लिए पानी दिया जाएगा। यह फिल्टर प्लांट में शुद्घिकरण के बाद नए जलाशय में पहुंचेगा। अभी विभाग के पास पानी को स्टोर करने के लिए सिटी टैंक का आसरा है, लेकिन सोजत दुर्ग बिलाडिय़ा गेट पर नए जलाशय के निर्माण के बाद विभाग के पास 20 लाख लीटर पानी स्टोर करने की क्षमता होगी। इससे गर्मियों के दिनों में पर्याप्त मात्रा में जवाई का मीठा पानी पीने के लिए मिलेगा और फिल्टर प्लांट का भी अब सुधार हो गया है। अब वह अपनी पूर्ण क्षमता के अनुसार कार्य करने लगा है। इससे जवाई के मीठे पानी का प्रोडक्शन बढ़ेगा।

10 इंच की 11 किमी में बिछेगी नई पाइपलाइन

प्रोजेक्टके तहत बिलाडिय़ा गेट पर बनने वाले उच्च जलाशय के लिए फिल्टर हाऊस से 1650 मीटर डीआई 10 इंच की पाइपलाइन नई बिछाई जाएगी। इसके अलावा इस जोन से जुडे वे इलाके जिनमें बरसो पुरानी पाइपलाइन है, जो अब खस्ताहाल हो चुकी है और इस कारण आए दिन इस क्षेत्र के कम दबाव के कारण पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता। एेसे लोगों के लिए यह महत्ती परियोजना वरदान साबित होगी।

सोजत | नए ट्रांसपोट में आग लगने से पुरे सोजत की बत्ती गुल, 33 kvi ट्रांसपोट में लगी आग

सोजत NH 162 पर स्थित बिजली घर में लगे  नए 33 kvi ट्रांसपोट में आग लग जाने के कारण पुरे सोजत की बिजली में रुकावट आ गयी बताया जा रहा हे की यह ट्रांसपोट हाल ही में लगाया गया था व् इसमे आग जमीन में लगे अड़तिंग में पानी की कमी के कारण लगी जिसके बाद बिजली बंद हो गयी यह लगभग शाम 7 बजे हुआ जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा सांखला वाटर सप्लायर्स के पानी के टेंकर से अड़तिंग में पानी डाला  जा रहा हैं साथ ही खराब ट्रांसपोट बदलने का कार्य किया जा रहा हैं |