News

आधार पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 31 दिसंबर तक बैंक खातों को लिंक कराना होगा

आधार कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि बैंक खातों को 31 दिसंबर से पहले आधार कार्ड से लिंक कराना ही होगा. वहीं मोबाइल से लिंक करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि  सभी कंपनियों और बैंकों को अपने ग्राहकों को आखिरी तारीख बता देनी चाहिए. जिससे कोई दिक्कत ना हो.

केंद्र सरकार ने कोर्ट से कहा है कि अभी इस पर आखिरी फैसला भी लेना है, हम आखिरी तारीख 31 मार्च तक बढ़ा सकते हैं. आपको बता दें कि कोर्ट की संवैधानिक बेंच आधार से जुड़ी ऐसी कई याचिकाओं पर सुनवाई की, जिसमें इसकी अनिवार्यता को ‘निजता के अधिकार’ का हनन बताया गया है.

मिली थीं कई चुनौती

सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड की वैधता और अनिवार्यता पर सवाल खड़े करते हुए कई याचिकाएं डाली गई हैं. हाल ही में कर्नल मैथ्यू थॉमस ने याचिका दायर कर कोर्ट से गुहार लगाई है कि बायोमेट्रिक प्रणाली की कई बार गड़बड़ियां सामने आई हैं. लिहाजा इसकी वैधता भी शक के दायरे में है. साथ ही हर नागरिक सुविधा और बुनियादी अधिकार की रोशनी में भी इसकी अनिवार्यता यचित नहीं है.

सरकार आधार के पक्ष में

अपने ताजा शपथ-पत्र में केंद्र सरकार ने कहा था कि मौजूद बैंक खातें 31 मार्च तक आधार न जमा करवाने तक काम करते रहेंगे लेकिन नए खाते खुलवाने के लिए पहचान के तौर पर आधार या पंजीकरण संख्या देना अनिवार्य होगा. वहीं केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि अभी मोबाइल फोन धारकों को 6 फरवरी तक अपना फोन आधार के साथ लिंक करवाना जरूरी है. सरकार की कोशिश इस दिशा में सुप्रीम कोर्ट से आदेश पारित करवाने की है.

वहीं साइबर सुरक्षा के बारे में केंद्र सरकार ने कहा है कि हाल के दिनों में कई देशों को साइबर हमलों का शिकार होना पड़ा है लेकिन आधार और इसके किसी भी सर्वर पर हैकिंग या डेटा लीक होने की कोई भी घटना सामने नहीं आई है.

क्या है आधार एक्ट…

बता दें कि सरकार ने कई सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. आम आदमी के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है कि वह आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर से भी लिंक कर दें. ‘आधार’ की अनिवार्यता के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पांच जजों की संवैधानिक बेंच गठित करने का फैसला किया है.

फर्जी दस्तावेज बना पासपोर्ट के लिए आवेदन किया, मुकदमा दर्ज

सोजतरोड | सोजतरोडकस्बे में एक युवक ने पासपोर्ट बनाने के लिए अपने ही रिश्तेदार के फर्जी दस्तावेज पेश कर आवेदन कर लिया, जबकि उन दस्तावेज से पहले से ही पासपोर्ट बना हुआ था। इसको देखते हुए पासपोर्ट कार्यालय ने दोनों व्यक्तियों की जांच करने के लिए सोजत रोड पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जांच के बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि किशनराय पुत्र अमर राय भाट निवासी गुमानपुरा, सोजत रोड का पहले से ही पासपोर्ट बना हुआ था। इसी के रिश्तेदार किशनलाल पुत्र जगदीश भाट ने किशनराय के दस्तावेज लगा कर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया, जो मामला पासपोर्ट कार्यालय के सामने गया तो किशनलाल द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया। कुछ दिनों बाद जब किशनराय अपने पासपोर्ट को रिन्यू कराने पासपोर्ट कार्यालय पहुंचा तो उसे उसके नाम दस्तावेज से अन्य पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की जानकारी देते हुए उसके पासपोर्ट के रिन्यू को रोक दिया। पुलिस ने दोनों की जांच की तो दोनों का नाम एक जैसा होना पाया, लेकिन दोनों व्यक्ति अलग- अलग थे।

सांडिया के पास शॉर्टकट के चक्कर दो बाइक की टक्कर, एक की मौत

सोजतपुलिस थाना क्षेत्र के सांडिया-चंडावल के बीच फोरलेन 162 गंगस्वामी मंदिर के पास गुरुवार रात 8 बजे के करीब दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल जगदीश चौकीदार पुत्र मांगीलाल चौकीदार निवासी हाजीवास रायपुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं सामने से रहे बाइक सवार दौलतसिंह जैतावत पुत्र रणवीरसिंह निवासी गुड़ा बच्छराज गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी मनोहरलाल खोजा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे घायल दौलतसिंह राजपूत को राजकीय अस्पताल सोजत लाया। यहां से उसकी हालत चिंताजनक होने पर जोधपुर रेफर किया गया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

सांडिया के पास गंगस्वामी मंदिर पर गलत दिशा शॉर्ट रास्ता अपनाने से हुआ हादसा

बाइकसवारों ने हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान : गुरुवाररात को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। दोनों बाइक सवारों के सिर में ही गंभीर चोटें आने से जगदीश चौकीदार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है।

चामुंडा माता भाखरी पर अन्नकूट महोत्सव आज

सोजत |शहर कीआराध्य देवी साचल वाकल चामुंडा माता मंदिर पर शुक्रवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन जाएगा। इस अवसर पर शुक्रवार सायं 6:30 बजे मां को 56 प्रकार के मीठे एवं नमकीन व्यंजनों (अन्नकूट) का भोग लगाया जाएगा।

सोजत में फर्नीचर की दुकान के ताले तोड़ 5 लाख 80 हजार रुपए चोरी

सोजतसिटी कस्बे में पीडब्लूडी कार्यालय रोड पर स्थित एक फर्नीचर की दुकान से बुधवार रात में चोरों ने ताले तोड़ कर काउंटर में रखे करीब 5 लाख 80 हजार रुपए चुरा लिए। गुरुवार सुबह जब दुकान मालिक पहुंचा तो दुकान के टूटे ताले देखा तो घटनाक्रम का पता चला। दुकान के अंदर जाकर देखा तो काउंटर में उधारी के आए हुए करीब 5 लाख 80 हजार रुपए से भरा बैग गायब मिला। घटनाक्रम की जानकारी के बाद दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने बताया कि दुकानदार प्रकाश पुत्र झूमरमल मालवीय लौहार की पीडब्लूडी कार्यालय रोड पर फर्नीचर की दुकान है। वह बुधवार को अपने दुकान की उधारी अन्य लेनदेन के करीब 5 लाख 80 हजार रुपए लेकर आया था, जो रात को दुकान के काउंटर में ही रखकर चला गया। संभवत: चोरों की बैग पर नजर पड़ जाने के कारण उन्होंने रात्रि में दुकान का ताला तोड़ कर काउंटर में रखी नकदी चुरा ली। सोजत थाना प्रभारी सवाईसिंह सोढ़ा ने बताया कि दुकान का मौका निरीक्षण कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई है। इसके अलावा चोरियों में लिप्त पाए गए पुराने आदतन अपराधियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।