News

पुलवामा आतंकी हमले से गुस्सा, सोजत सहित जिलेभर में लोगों ने दी श्रद्धाजंलि

सोजत | श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शहरवासी।

शहीदों को श्रद्धांजलि देने बर में निकला कैंडल मार्च

बर | कस्बे में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कैंडल मार्च निकाला। कस्बे के विभिन्न संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया। शाम को बर डाक बंगले पर बर के पूर्व सरपंच धर्मेश रिणवा व समाजसेवी महेंद्र चौहान ने श्रद्धांजलि सभा में पुलवामा में हुए हमले की निंदा की। सभा में मुर्तजा कुरैशी, गणपतलाल जलवानियां, एडवोकेट अनुराग रिणवा आदि मौजूद थे। बंगला रोड़ से बस स्टैंड तक कैंडल मार्च निकाला। कस्बे के व्यापार मंडल व विभिन्न संगठनों द्वारा शनिवार को बर बंद का आह्वान किया गया है। बंद के दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।


सोजत रोड | कस्बे में शुक्रवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कैंडल मार्च कर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की। इस मौके पर रैली भी निकाली गई। स्थानीय सुंदरकांड मंडल ने शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए गणेश मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया।

Posted by Rajendra Vaishnav on Friday, February 15, 2019

सोजत | श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शहरवासी।

आतंकी हमले के खिलाफ सेंदड़ा बाजार बंद

सेंदड़ा। पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ सेंदड़ा बाजार बंद रहा। ग्रामीणों ने जोगेश्वर महादेव मंदिर के सामने श्रद्धांजलि सभा रखी।

कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्घांजलि, आज बंद रहेगा बाजार


निमाज. कस्बे में शुक्रवार को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्घांजलि दी गई। इससे पूर्व कैंडल मार्च निकाला गया। व्यापार संघ अध्यक्ष पारसमल ठोलिया ने बताया कि शनिवार को निमाज का बाजार बंद रहेगा।

पिपलिया कलां | निकटवर्ती पिपलिया कलां ग्राम में ग्रामीणों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर घटना की निंदा की। व्यापार मंडल के सदस्यों ने घटना के विरोध में शनिवार को बाजार बंद रखने की घोषणा की।


15 दिन में रोडवेज बस से दूसरा हादसा, चालक को झपकी आने से बस ट्रक से टकराई, 20 यात्री घायल

sojat

शहर की सीमा में फोरलेन हाईवे पर 15 दिन में दूसरा सड़क हादसा बुधवार सुबह फिर सामने आया।

शहर की सीमा में फोरलेन हाईवे पर 15 दिन में दूसरा सड़क हादसा बुधवार सुबह फिर सामने आया। इस बार भी माना जा रहा है कि चालक ओवर डयूटी कर रात को जयपुर से रवाना हुआ, जो बस को जालोर लेकर जा रहा था। बुधवार सुबह करीब 5 बजे थकान के चलते नींद की झपकी आने से चालक संतुलन खो बैठा और बस आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में रोडवेज बस ड्राइवर व कंडक्टर समेत 18 यात्री घायल हो गए। इनमें से चार घायलों का उपचार चल रहा है, जबकि बाकी को छुट्टी दे दी गई। यह हादसा सोजत के निकट नागा बेरी के पास हुआ। रोडवेज की डीलक्स बस जयपुर से जालोर जा रही थी। घटना के बाद एंबुलेंस 108 व सोजत थाना प्रभारी गौरव अमरावत व ड्यूटी ऑफिसर जगदीश नायक तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को सोजत राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। हादसे के दौरान रोडवेज बस जिस ट्रक के पीछे घुसी। वह ट्रक भी आगे चले रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गया। हादसे में बस के अलावा दोनों ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गए।



हादसे में ये हुए घायल

हादसे में ट्रक चालक फिरोज पुत्र कासिम निवासी जूनागढ़, गुजरात, रोडवेज बस का कंडक्टर अशोक पुत्र बंशीलाल वाल्मीकि निवासी घाणेराव, बस चालक चंडावल निवासी रामचंद्र पुत्र पारसमल सेन के अलावा जयपुर के गलता गेट निवासी युवक चंद्रप्रकाश पुत्र जगदीश मीणा, तुलाराम पुत्र छोटेलाल निवासी उत्तरप्रदेश गंभीर घायल हुए। इसके अलावा भरतपुर निवासी सुरेन्द्र पुत्र जगदीश गुर्जर, जयप्रकाश पुत्र उदयभान गुर्जर, शेखर पुत्र जगदीश कोली व यूपी के आगरा निवासी रमेश पुत्र हाकमसिंह यादव भी घायल हुए।



नौकरी ज्वाइन करने जा रहे कई युवा भी घायल

हादसे में वह युवा भी घायल हुए, जो थर्ड ग्रेस शिक्षक पद पर ज्वाइन करने के लिए जालौर जा रहे थे। सोमवार को ही न्यायालय ने याचिकाओं का निस्तारण करते हुए राज्य सरकार की और से नौ माह पूर्व निकाली गई तृतीय श्रैणी प्रथम लेवल की परीक्षा प्रणाली पर रोक हटा ली थी। सरकार ने तीन दिन में सभी अभ्यर्थियों को नौकरी देने के आदेश दिए थे। इसके चलते जयपुर व भरतपुर के कुछ सफल अभ्यर्थी जालौर में पोस्टिंग के लिए इस बस में जालौर जा रहे थे।

सोजत. हादसे में क्षतिग्रस्त रोडवेज बस एवं राजकीय अस्पताल में घायलों का उपचार करते चिकित्साकर्मी।

पुलवामा का बदला: 44 जवानों की शहादत पर CRPF का प्रण- ना भूलेंगे, ना बख्शेंगे

pulwama

पुलवामा पर गुस्सा, PAK उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, उच्चायुक्त तलब

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा है. हर कोई इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए कह रहा है. जितना गुस्सा देश की जनता में है उतना ही गुस्सा देश की सेना में भी है. शुक्रवार को CRPF के ट्विटर हैंडल से एक संदेश जारी किया गया, जो देशवासियों को हौसला देता है. CRPF ने अपने ट्वीट में कहा है कि इस जघन्य अपराध का बदला जरूर लिया जाएगा.



CRPF की ओर से ट्वीट किया गया, ‘’ हम भूलेंगे नहीं, हम बख्शेंगे नहीं: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को हम सलाम करते हैं और उनके परिवार वालों के साथ खड़े हैं. इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा.’’

PM मोदी का ऐलान-ए-जंग: आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है, सजा भुगतेंगे

आपको बता दें कि पुलवामा में गुरुवार को जो आतंकी हमला हुआ उसमें CRPF के 44 जवान शहीद हुए हैं. शहीद जवानों को श्रीनगर से नई दिल्ली लाया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शहीदों को श्रद्धांजलि दी |

सेना के सुर में सरकार ने मिलाया सुर

सुरक्षाबलों के साथ ही मोदी सरकार ने भी आतंकियों के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह ही कहा कि आतंकियों ने सबसे बड़ी गलती कर दी है, उन्हें इस गलती की सजा भुगतनी होगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सुरक्षाबलों को खुली छूट दी है.



प्रधानमंत्री के बयान के बाद से ही पुलवामा के आस-पास के गांवों में सर्च ऑपरेशन जारी है, अभी तक 5 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है. जबकि नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और आगे की रणनीति पर काम कर रहे हैं.

पुलवामा हमले पर शुक्रवार सुबह सुरक्षा मामलों के केंद्रीय समिति की बैठक भी हुई, इस बैठक में फैसला लिया गया है कि पाकिस्तान को अभी तक जो मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया गया था वह वापस ले लिया गया है.

इसके अलावा विदेश मंत्रालय भी दुनिया भर में पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए कूटनीतिक तौर पर काम करेगा. CCS की बैठक में फैसला हुआ है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी, जिसपर हर पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.

सोजत रोड में 5 माह बाद फुलाद मार्ग रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू, जाम से मिलेगी राहत

sojat road

सोजत रोड में 5 माह बाद फुलाद मार्ग रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू, जाम से मिलेगी राहत


कस्बे के फुलाद मार्ग पर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य लंबे समय से अटका हुआ था। दैनिक भास्कर के 1 फरवरी के अंक में वाहन चालकों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। समाचार प्रकाशन के बाद हरकत में आए रेलवे प्रशासन ने गुरुवार से ओवरब्रिज निर्माण के लिए पिलर बनाने के कार्य को शुरू किया। कस्बे के फुलाद मार्ग रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास 3 जून, 2017 को किया गया था। शिलान्यास के डेढ़ साल बाद रेलवे ने ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सवराड़ मार्ग पर 8 सितंबर, 2018 को भूमि का विधिवत पूजन कर पिलर निर्माण के लिए खड्डे की खुदाई शुरू की थी। जिससे वाहन चालकों को शीघ्र ओवरब्रिज बनने की उम्मीद जगी। लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार का निर्माण कार्य इस जगह पर नजर नहीं आया।



वाहन चालकों के लिए मुख्य सड़क मार्ग बंद किया था



खड्डा को गहरा खोद मुख्य सड़क मार्ग को वाहन चालकों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया। जिसके कारण वाहन चालक अब उबड़ खाबड़ संकरे मार्ग से गुजरने को मजबूर है। स्टेट हाईवे 62 सोजत से कामलीघाट व उदयपुर जाने के लिए मुख्य मार्ग होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का दिन रात आवागमन लगा रहता है। रेलवे द्वारा ओवरब्रिज निर्माण में [...]

read more

एक घंटे तक छकाने के बाद तस्कर डोडा पोस्त से भरी गाड़ी छोड़ भागे, पुलिस ने पीछा किया, हाथ नहीं लगे

sojat police

शिवपुरा थाना पुलिस ने शनिवार तडके करीब 3 बजे 1 घंटे तक पीछा कर डोडा पोस्त से भरी स्कार्पियो को पकड़ा

सोजत/चौपड़ा | शिवपुरा थाना पुलिस ने शनिवार तडके करीब 3 बजे 1 घंटे तक पीछा कर डोडा पोस्त से भरी स्कार्पियो को पकड़ा है तस्करों ने कच्चे रास्ते पर करीब 1 घंटे तक पुलिस को छकाया और जब घेराबंदी में फंस गए तो डोडा पोस्त से भरी गाड़ी छोड़ रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए,  गाड़ी में 198 kg डोडा पोस्त बरामद हुआ है। राजस्थान में डोडा की बिक्री पर 2016 से पाबंदी है, लेकिन फिर भी तस्कर चोरी-छिपे इसकी तस्करी कर बेचते है तस्कर चार से पांच हजार रुपए प्रतिकिलो से अधिक दर पर डोडा पोस्त की सप्लाई करते है। इस लिहाज से शिवपुरा पुलिस द्वारा करीब 10 लाख रुपए आंकी जाती है।


एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि हाईवे के अलावा संपर्क मार्गों पर तस्करों व अपराधियों की गतिविधियां पर अंकुश के लिए खासकर रात के समय जिलेभर में नाकाबंदी कराई जा रही है। शनिवार तड़के शिवपुरा एसएचओ प्रेमाराम विश्नोई ने हैडकांस्टेबल मोहनलाल की टीम के साथ नाकाबंदी के दौरान धांगड़ावास की आेर से गुजरात पासिंग की एक स्कोर्पियो को रूकने का इशारा किया। मगर पुलिस की नाकाबंदी तोड़ नया गांव खूटलिया की ओर से भागे पुलिस दल ने पीछा किया तो कच्चे मार्ग पर झाड़ियों के बीच गाड़ी छोड़ अंधेरे का फायदा उठा कर तस्कर भाग गए गाड़ी में 10 कट्टों में भरा करीब 198 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है।

सोजत. नाकाबंदी के दौरान जब्त किया गया डोडा पोस्त।