News

रोहित शर्मा के दोहरे शतक के बाद श्रीलंका का पहला विकेट गिरा

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड तीसरे वनडे दोहरे शतक की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 392 रन बनाए और श्रीलंका को 393 रनों का लक्ष्य दिया. इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 16 रन बना लिए हैं.

टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वह वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने इससे पहले (साल 2013) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209, (साल 2014) श्रीलंका के खिलाफ 264 और आज एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ 208 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

रोहित शर्मा ने बनाए 208 रन 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगा दिया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए वनडे करियर की तीसरी वहीं श्रीलंका के खिलाफ दूसरी डबल सेन्चुरी लगाई. रोहित ने 153 बॉल पर 208 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के भी लगाए. अपने पहले 100 रन पूरे करने के लिए जहां उन्होंने 115 गेंद खेली थीं. वहीं बाद के 100 रन उन्होंने सिर्फ 36 गेंद पर पूरे किए. उन्होंने अपनी डबल सेन्चुरी 151 गेंद पर पूरी की.

श्रीलंका ने जीता था टॉस

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है. कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को अपना पहला वनडे खेलने का मौका मिला है. उन्हें हेड कोच रवि शास्त्री ने वनडे कैप दी. वहीं, पिछले मैच में जीत हासिल करने के बाद श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए मोहाली वनडे में जीत हासिल करनी ही होगी, नहीं तो साल 2015 के बाद एक बार फिर टीम इंडिया अपनी ही सरजमीं पर वनडे सीरीज गंवा बैठेगी.

आंकड़ों के मुताबिक अनुष्का से रिश्ता जुड़ने के बाद विराट ने जड़े 36 इंटरनेशनल शतक, आगे भी धमाके की उम्मीद

टीम इंडिया का मोहाली में रिकॉर्ड

मोहाली में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें, तो यहां खेले वनडे 14 मैचों में उन्होंने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले साल टीम इंडिया ने पीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड टीम को 7 विकेट से मात दी थी.

हाईकोर्ट ने सरपंच प्रिंसीपल की जमानत याचिका खारिज की

शिवपुराथाना क्षेत्र के राजोला कलां सरपंच संगीता जाट तथा प्रिंसीपल सवाईसिंह चारण की ओर से जमानत आवेदन की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। फर्जी टीसी से चुनाव लड़ने के मामले में सोजत एडीजे कोर्ट ने पूर्व में ही आरोपी प्रिंसिपल एवं सरपंच की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

गौरतलब है कि लाणेरा निवासी कीर्ति देवी बंजारा प|ी आेमप्रकाश बंजारा ने राजोला कलां ग्राम पंचायत के सरपंच संगीता जाट तथा राजाेला कलां सरकारी स्कूल के तत्कालीन वाइस प्रिंसीपल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज से चुनाव लड़ने का मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट में राजोला कलां के तत्कालीन उप प्रधानाध्यापक सवाईसिंह चारण द्वारा सरपंच संगीता को फर्जी टीसी जारी करने के आरोप लगाए गए थे। इस मामले को लेकर प्रिंसिपल और सरपंच ने सोजत अपर सेशन न्यायधीश में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था, जिसे खारिज कर दिया था। दोनों आरोपियों की ओर से हाईकोर्ट जोधपुर में जमानत के लिए आवेदन किया था। जज बनवारीलाल शर्मा ने सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों की ओर से पेश जमानत का आवेदन खारिज कर दिया।

सोजत में पेंशनरों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू

सोजत | राजस्थानपेंशनर समाज उपशाखा सोजत के तत्वावधान में सोमवार से पेंशनरों के 7वें वेतन आयोग के परिलाभों को प्राप्त करने के लिए तहसील कार्यालय में स्थित पेंशनर भवन में आवेदन शुरू किए गए। उपशाखा अध्यक्ष लालचंद मोयल ने बताया कि इस अवसर पर तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा उपकोषाधिकारी कालूराम दरठ एसबीआई के शाखा प्रबंधक धनंजय भारती की उपस्थिति में पेंशनरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। यह 15 दिसंबर तक लगातार चलेगी।

गेहूं, केरोसिन, रसोई गैस नहीं मिले तो वॉट्सएप पर करें शिकायत

सोजत,जैतारण फालना : रसदविभाग से जुड़ी करीब-करीब सभी शिकायतों के लिए अब उपभोक्ताओं को दफ्तर जाकर शिकायत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हर जिले के लिए रसद विभाग का एक वॉट्सएप नंबर जारी करेगा। यह सुविधा केवल उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए शुरू की जा रही है। जिले में एक वॉट्सएप नंबर दिया जा रहा है। यह नंबर प्रवर्तन अधिकारी के पास हमेशा एक्टिव रहेगा। जैसे ही शिकायत नंबर पर फ्लैश होगी। वैसे ही तत्काल विभाग हरकत में आएगा और कार्रवाई हो सकेगी। वास्तव में राशन की दुकानों पर केरोसिन नहीं मिलने और गेहूं खराब और तस्करी किए जाने की शिकायतें सामने आती है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में सब्सिडी वाले नीले केरोसिन की कालाबाजारी भी होती है। कई बार गेहूं भी कालाबाजारी में जाता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए वॉट्सएप नंबर जारी किया जा रहा है। यह नंबर शीघ्र ही आमजन को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

पोस मशीनों की शिकायतों के लिए होगा टॉल फ्री नंबर

इसकेअलावा विभाग की ओर से पोस मशीन से संबंधित शिकायत को भी विभाग ने कितने समय में समाधान किया इसकी कोई जानकारी अभी दर्ज नहीं होती। ऐसे में इसके लिए भी एक टोल फ्री हैल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। यह नंबर सोमवार से शनि वार सुबह 8 से शाम 8 बजे तक एक्टिव रहेगा।

रजिस्टर में मैन्यूली भी दर्ज होगी शिकायतें

वॉट्सएपनंबर पर आने वाली शिकायतों के लिए बकायदा एक रजिस्टर बनाया जाएगा। रजिस्टर में शिकायतों के संदर्भ में सभी जानकारियां दर्ज की होगी। शिकायतकर्ता का नाम, नंबर, पता, जगह राशन डीलर के बारे में जानकारी दर्ज होगी। रजिस्टर में शिकायत के समय और समाधान का समय भी लिखा जाएगा। इससे यह भी पता चलेगा कि वॉट्सएप नंबर पर की गई शिकायतों का अधिकारियों ने कितने समय में निस्तारण किया।

सिलेंडर पैंकिंग संबंधित शिकायतों की सुनवाई

रसोईगैस को लेकर जिले में सर्वाधिक शिकायतें आती रही है। वेंडर रास्ते में सिलेंडर से गैस निकाल लेते हैं। उपभोक्ता वजन करने को कहता है तो विवाद हो जाते हैं। सिलेंडर लेना उपभोक्ता की मजबूरी भी होती ही है। साथ ही मौके पर सुनवाई नहीं होती। होम डिलेवरी नहीं किए जाने, गली-चौराहों पर सिलेंडर भरे वाहन खड़े कर वहीं से बांटने जैसे मामले अब भी जिले में आम है। अधिकांश कामकाजी लोगो को यह समस्या सबसे ज्यादा आड़े आती है। इसी से निपटने के लिए यह वॉट्सएप नंबर काफी उपयोगी साबित होगा। शिकायतकर्ता मौके से फोटो भी खींचकर अपलोड कर सकेंगे जिससे वेंडर बच नहीं सकेंगे। जांच में यह भी साफ हो जाएगा कि सिलेंडर की सील और वजन से छेड़छाड़ वेंडर ने की या संचालक ने।

राहत

पश्चिमी विक्षोभ का असर: जिले में फिर बदला मौसम, कई स्थानों पर बूंदाबांदी

पश्चिमीविक्षोभ के सक्रिय होने से जिले में मौसम ने फिर करवट ले ली है। रविवार को मौसम में बदलाव साफ दिखाई दिया। यहां सुबह से ही बादल छाए रहे। रविवार को सोजत रोड,पाली सहित अनेक स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है। इसके बाद रात के समय सर्दी का एक बार फिर से अहसास हुआ। हालांकि दिन रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं रहा। न्यूनतम पारा 17 डिग्री पर स्थिर रहा तो अधिकतम पारा जरूर एक डिग्री बढ़कर 25 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं मौसम वैज्ञानिक अगले कुछ दिनों में पारे में लगातार बदलाव की आशंका जता रहे हैं। कश्मीर में बर्फबारी के साथ राजस्थान में हवाओं के दिशा के परिवर्तन की वजह से भी सर्दी बढ़ने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पाकिस्तान अफगानिस्तान होते हुए बादल जम्मू-कश्मीर राजस्थान की तरफ बढ़ गए हैं।

इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर में बारिश शुरू हो गई है, वहीं राजस्थान में कई जिलों में बादल छा गए हैंं। मुख्य रूप से पश्चिम राजस्थान में बादलों ने डेरा डाल दिया है। वहीं हवाओं का रुख उत्तरी होने की वजह से जिले में रविवार को दिन में भी ठिठुरन का असर दिखा। शाम को कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यहां ऊपरी हवाओं का चक्रवात भी है, जिसकी वजह से सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे। जब बादल छंटेंगे, तो शहर में सर्दी बढ़ जाएगी।

मौसमवैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक-दो दिन बादल छाए रहेंगे तथा बूंदाबांदी की संभावना रहेगी।

सोजत पाली. में दिनभर बादल छाए रहे तो कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई।