News

सोजत | प्रेमी की मदद से ब्लैकमेलिंग करती थी महिला, कई लोगों से रुपए वसूले

sojat

प्रेमी की मदद से ब्लैकमेलिंग करती थी महिला, कई लोगों से रुपए वसूले

सोजत सिटी में 65 साल के रामचंद्र माली के आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने आरोपी महिला ममता सरगरा, उसके प्रेमी दिलेर खान व दोस्त मनीष गोस्वामी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

सोजत थाना प्रभारी गौरव अमरावत ने बताया कि हालांकि अभी तक इस गिरोह के बारे में किसी और पक्ष ने शिकायत नहीं की है, लेकिन प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि आरोपी महिला ने अपने प्रेमी व अन्य लोगों की मदद से कुछ और लोगों को भी ब्लैकमेल कर रुपए वसूले हैं, जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है।



पुलिस ने गुरुवार को भी लोगों से अपील की है कि ऐसे गिरोह से पीड़ित लोग डरने के बजाय शिकायत दर्ज कराएं, ताकि आरोपियों के खिलाफ और ज्यादा प्रभावी कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ मंगलवार रात ही ब्लैकमेलिंग के आरोप में मामला दर्ज किया था। बुधवार सुबह आरोपियों द्वारा दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने से आहत होकर वृद्ध रामचंद्र माली द्वारा आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने इस केस में आईपीसी की धारा 306 भी जोड़ी है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने ब्लैकमेलिंग व वृद्ध को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में गिरफ्तार किया है।



उल्लेखनीय है कि 65 वर्षीय रामचंद्र माली सोजत कस्बे में जैन धर्मशाला में मुनीम थे। मंगलवार देर शाम कस्बे की ममता अपने प्रेमी दिलेर खान, दोस्त मनीष गोस्वामी व एक अन्य युवक के साथ वृद्ध के पास पहुंची। महिला ने दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर वृद्ध से 2 लाख रुपए मांगे थे। आरोपियों ने वृद्ध के साथ अभद्र व्यवहार भी किया, जिसके बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने आरोपियों को फटकारते हुए पुलिस को बुलाया था। पुलिस ने रात को आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया था, लेकिन उसी रात घर जाकर आरोप से आहत वृद्ध ने फंदा बना आत्महत्या कर ली।

सोजत | बच्चों से भरा टेम्पो पलटा, 6 घायल

सोजत

सोजत कस्बे के निकट बासनी गांव में स्कूली बच्चों से भरा टेम्पो बुधवार दिन में पलट गया। हादसे में टेम्पो में सवार

सोजत कस्बे के निकट बासनी गांव में स्कूली बच्चों से भरा टेम्पो बुधवार दिन में पलट गया। हादसे में टेम्पो में सवार छह बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक बच्ची का उपचार चल रहा है, बाकी बच्चों काे सोजत में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद सोजत अस्पताल में बच्चों के परिजन पहुंचे, जिन्होंने टेम्पो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिन्हें पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।



पुलिस के अनुसार सोजत के पास बासनी गांव में एक प्राइमरी निजी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं छुट्टी होने के बाद टेम्पो में सवार होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक टेम्पो पलट गया। हादसे में छात्रा रिया, ललिता, पूजा तथा छात्र रमेश, चेतन व दिलीप चोटिल हो गए। सभी बच्चों को सोजत के अस्पताल में लाया गया, जहां उपचार के बाद बाकी को तो छुट्टी देकर परिजनों के साथ भेज दिया, लेकिन छात्रा रिया का उपचार चल रहा है।

सोजत में मेहंदी बोरों को प्लेटफार्म से नहीं हटाने की मांग, एसडीएम मेवाड़ा को सौंपा ज्ञापन

sojat mehandi mandi

मेहंदी क वर्ग दलाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी राजेश मेवाड़ा को सोंपा ज्ञापन

मेहंदी क वर्ग दलाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी राजेश मेवाड़ा को ज्ञापन सौंप कर सोजत कृषि मण्डी यार्ड में नीलामी प्लेट फॉर्म पर रखे बोरों को कृषि मंडी प्रशासन द्वारा हटाने केके विरोध में ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कृषि मण्डी सचिव द्वारा उन्हें नोटिस देकर प्लेटफार्म पर रखे किसानों के मेहंदी बोरों को हटाने को कहा हैं। लेकिन जितना माल आता हैं उतना रोज बिकता नहीं।



मजबूरीवश बोरों को प्लेट फार्म पर रखना पड़ता हैं। मेहंदी बेचने के लिए मात्र सोजत में ही यही मंडी हैं, जिसमें सोजत, मारवाड़, जैतारण व रायपुर चार तहसीलों से आता हैं। किसान स्वयं अपनी फसल बेचने के लिए संबंधित दलाल की फर्म में आवक गेट पास कटवा कर आता हैं।



माल का खरीददार नहीं होने अथवा उचित भाव नहीं मिलने पर किसान स्वयं की इच्छा से ही नहीं बेचता, इसलिए मेहंदी के बोरे प्लेट फार्म पर मजबूरीवश रखवाने पड़ते हैं।

मारवाड़ जंक्शन | मारवाड़ जंक्शन सहित आस-पास के गांवों में आज 12 घंटे बिजली बंद

sojat

मारवाड़ जंक्शन सहित आस-पास के गांवों में आज 12 घंटे बिजली बंद

मारवाड़ जंक्शन| क्षेत्र में रेलवे लाइन टीएसएस के कार्य को लेकर आज कई क्षेत्रों में सुबह 8 से रात 8 बजे तक बिजली बंद रहेगी। डिस्कॉम अधिकारियों के अनुसार इस कटौती से 33 केवी चावडिय़ा, 11केवी बिठौड़ा कृषि, 11केवी चावडिय़ा कृषि,




11 केवी बाडसा, पीएचईडी 11केवी एलएंडटी, 11 केवी रेलवे पीएचईडी फीडर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित होंगे।

सोजत | लोडिंग टेम्पो पलटने से छह घायल, अस्पताल पहुंचाया

file photo

File Photo

सोजत | फोर लेन संख्या 162 पर स्थित सोजत व बागावास के बीच मंगलवार दोपहर आगे चल रहे ट्रक द्वारा अचानक साइड दबा देने के कारण तेजी से ब्रेक लगाने के कारण…

सोजत| फोर लेन संख्या 162 पर स्थित सोजत व बागावास के बीच मंगलवार दोपहर आगे चल रहे ट्रक द्वारा अचानक साइड दबा देने के कारण तेजी से ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रहा लोडिंग टैंपो पलट गया। जिसमें 2 दंपती व दो लड़के घायल हो गए।



पाली निवासी दानाराम व उनकी प|ी भीकी देवी तथा रामाराम व उनकी प|ी सुआदेवी तथा गिरधारी व नारायण पुत्र दानाराम जो मंगलवार को दोपहर में पाली से पाचुंडा जा रहे थे।

इस दौरान सोजत व बागावास के बीच फोरलेन हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक के अचानक साईड दबा देने से ब्रेक लगाने के दौरान टैंपो पलट गया जिससे ये घायल हो गए।