साेजत में वितरित हाे रहा मटमैला व बदबूदार पानी
शहर में जलदाय विभाग की अाेर से नागरिकाें काे पीने के लिए वितरित हाेने वाला पानी का रंग मटमैला है। लाेगाें ने बताया कि प्रदूषित पानी के सेवन से बीमारियां फैलने की अाशंका है। यह स्थिति पिछले कई दिनाे से है। इसकाे लेकर लाेगाें ने जलदाय विभाग के अधिकारियाें के पास शिकायते भी भेजी, लेकिन काेई भी जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। इस कारण से शहरवासियाें में राेष व्याप्त है। ग्रामीणाें ने इसके फाेटाे लेकर एसडीएम राजेश मेवाड़ा व एईएन केदारलाल गुप्ता काे भेजे। शहर में काेट का माेहल्ला, सेवगाें का बास, अाडा बाजार, जाैहरी बाजार, धानमंडी क्षेत्र में प्रमुख रूप से गंदे पानी के वितरण की समस्या है।
सिटी टैंक भी कचरे से अटा हुअा
शहर में पेयजल के लिए दिया जाने वाला पानी जवाई प्राेजेक्ट का राॅ वाॅटर पहले सिटी टैंक में एकत्रित किया जाता है। इसके अलावा धंधेडी ट्यूबवैल से जाे खारा पानी अाता है, उसे सिटी टैंक के पीछे स्थित फिल्टर प्लांट में भेजा जाता है। यहां मिक्स करके पानी शहर की टंकियाें में भेजते हैं, लेकिन फिल्टर प्लांट की मशीनरी खस्ता हालत में है। यहां चेम्बर में पानी साफ हाेता है, उसकी मिट्टी वर्षाें से नहीं बदली गई। क्लाेरिरेशन मशीन वर्षाें से खराब पडी है। केवल ब्लीचिंग व अलम डालकर खानापूर्ति कर ली जाती है।