सोजत में 100वीं दीक्षा जयंती व अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव 16 से शुरू, तीन दिवसीय आयोजन

सोजत में 100वीं दीक्षा जयंती व अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव 16 से शुरू, तीन दिवसीय आयोजन

marudhar kesari jain mandir sojat

जैन गुरु सेवा समिति के प्रांगण में होगा महोत्सव

श्रमण सूर्य पूज्य गुरुदेव मिश्रीमल मसा का 100वां दीक्षा जयंती समारोह व जैन संत रूपमुनि मसा की 75 वीं दीक्षा जयंती व अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव 16 से 18 अप्रैल तक जैन गुरु सेवा समिति के प्रांगण में होगा महोत्सव में वर्षभर तपस्या व उपवास करने वाले 500 से अधिक अक्षय तृतीया के पारणे संपन्न होंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन के तहत राजकीय महाविद्यालय परिसर में शामियाने सजाए जा रहे हैं। आयोजन में भाग लेने के लिए प्रवासी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाजबंधु पहुंचेंगे, इसके लिए बाकायदा बेंगलूरु से स्पेशल ट्रेन सोजत रोड आएगी।

MARUDHARI KESARI JAIN MANDIR

कवि सम्मेलन के साथ वरघोड़ा भी निकलेगा उप प्रवर्तक सुकनमुनि मसा, तपस्वी र| अमृत मुनि मसा, हितेश मुनि मसा आदि ठाणा 12 व विदुषी महासतियों के सान्निध्य में होने वाले आयोजन के तहत 16 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे प्रवचन होंगे। वहीं दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात्रि में भजन संध्या होगी। 17 अप्रैल को सुबह तपस्वियों का वरघोड़ा निकलेगा व मुख्य समारोह 18 अप्रैल को आयोजित होगा। जिसमें सुबह अक्षय तृतीया वर्षीतप के पारणे संपन्न होंगे।

post a comment