सोजत,पाली | चिकित्सा विभाग की वेबसाइट सही या अधिकारी गलत

सोजत,पाली | चिकित्सा विभाग की वेबसाइट सही या अधिकारी गलत

 चिकित्सा विभाग की वेबसाइट सही या अधिकारी गलत

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की वेबसाइट पर डेंगू के आंकड़ों को लेकर गड़बडी सामने आई है। जहां इस साइट के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि अब तक पाली जिले में 7 डेंगू के मरीज सामने आए हैं।

वहीं, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों न तो डेंगू का मौसम है और न ही इन दिनों एक भी पॉजीटिव केस सामने आया है। दरअसल, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग प्रतिदिन मौसमी बीमारियों के मरीजों से जुटी जानकारी अपडेट करता है। शनिवार को जब साइट के जरिए यह डाटा जुटाए गए तो सामने आया कि पाली में 7 डेंगू के केस सामने आए हैं। लेकिन इन आंकड़ों की पुष्टि के लिए यहां के चिकित्सा अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने हैरानी जताई। कहा कि इन दिनों एक भी केस डेंगू का नहीं आया है और न ही ऐसी रिपोर्ट जयपुर अधिकारियों को भेजी है। ऐसे में अब विभाग की साइट पर दिए आंकड़ो पर भी सवाल उठने लगे हैं।

जिले के चिकित्सा अधिकारियों का दावा- बांगड़ और सोजत अस्पताल में 138 मरीजों की जांच की गई, एक भी केस नहीं मिला पॉजीटिव, वेबसाइट पर गलत जानकारी हुई अपडेट

तीन दिन पूर्व थे 5 मरीज, एक दिन में बढ़कर हुए सात, उनकी भी रिपोर्ट नहीं

तीन दिन पूर्व 10 मई को विभाग की वेबसाइट जिले में डेंगू के 5 मरीज बता रही थी। उस वक्त भी अधिकारियों की ओर से यह दावा किया जा रहा था कि जिले में एक भी डेंगू का पॉजीटिव मरीज सामने नहीं आया है। वहीं 13 मई को यह वेबसाइट फिर अपडेट हुई। मरीजों की संख्या बढ़कर 5 से 7 हो गई। एक ही दिन में बढ़े दो मरीजों पर भी चिकित्सा विभाग यही दावा कर रहा है कि उनके पास इन दो दिन में भी पूरे जिले से डेंगू का पॉजीटिव मरीज आने की सूचना नहीं है।

पहले विभाग ने संदेह जताया निजी लैब पर, लेकिन लैबकर्मियों का भी दावा- जांच जरूर हुई मगर पॉजीटिव कोई नहीं

इस मामले को लेकर पहले विभाग ने बांगड़ और सोजत उपजिलाा अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित लैब कर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी ओर से पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट नहीं दी जाती। इस पर जब यहां के लैब कर्मियों से इस बारे में जानकारी ली तो उनका भी यही कहना था कि जांच जरूर होती है लेकिन अभी तक कोई मरीज सामने नहीं आया है। निजी लैब संचालकों ने बताया कि पाली लैब में अब तक 64 और सोजत उपजिला में करीब 74 जांचें हुई हैं लेकिन डेंगू की पुष्टि किसी में भी नहीं हो पाई। वहीं बांगड़ अस्पताल की सेंट्रल लैब से भी एक भी मरीज सामने नहीं आया है।

बड़ा सवाल: यदि जिले से एक भी मरीज की रिपोर्ट नहीं तो फिर वेबसाइट पर विभाग किस आधार पर कर रहा अपडेट

इस मामले को लेकर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। यदि जिल से एक भी डेंगू का पॉजीटिव मरीज सामने नहीं आया और न ही यहां के अधिकारियों की ओर से पॉजीटिव मरीज को लेकर रिपोर्ट की गई है तो यह आंकड़े किस आधार पर साइट पर अपडेट किए जा रहे हैं।

डेंगू की जांच हो रही है लेकिन इन दिनों एक भी केस पॉजीटिव नहीं आया है। सेंट्रल लैब अौर अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित लैब से एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हो पाई है। ऐसा होता तो हमारे पास रिपोर्ट जरूर आती। – डॉ. एमएस राजपुरोहित, पीएमओ, बांगड़ अस्पताल, पाली

अधिकारी- अभी डेंगू का मौसम ही नहीं, एक भी केस पॉजीटिव नहीं

उपजिला अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित लैब में डेंगू की जांच की जाती है। लेकिन, इन दिनों में एक भी केस सामने नहीं आया है। डॉ. अनसुइया हर्ष, पीएमओ, उपजिला अस्पताल, सोजत

जिले में अभी तक न तो कोई डेंगू का पॉजीटिव मरीज मिला है और न ही ऐसी कोई रिपोर्ट जयपुर भेजी है। यह संभावना है कि जयपुर या अन्य जगह कोई जिले का मरीज सामने आया हो। जयपुर अधिकारियों से बात कर इसकी पुष्टि करवाते हैं, हो सकता है आंकड़े गलत अपडेट हो गए हों। – डॉ. एसएस शेखावत, सीएमएचओ, पाली

post a comment