करवा चौथ आज जानें किस शहर में कब दिखेगा चांद और व्रत खोलने का मुहूर्त – Karwa Chauth 2018

करवा चौथ आज जानें किस शहर में कब दिखेगा चांद और व्रत खोलने का मुहूर्त – Karwa Chauth 2018

Karva_Chauth 2018

करवा चौथ आज जानें किस शहर में कब दिखेगा चांद और व्रत खोलने का मुहूर्त – Karwa Chauth 2018

किस शहर में कब दिखेगा चांद

करवा चौथ 2018 का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा में पुरुष रूपी ब्रह्मा की उपासना की जाती है और इससे सारे पाप नष्ट हो जाते हैं मिट्टी के टोटीनुमा पात्र जिससे जल अर्पित करते हैं, उसको करवा कहा जाता है और चतुर्थी तिथि को चौथ कहते हैं. इस दिन मूलतः भगवान गणेश, गौरी तथा चंद्रमा की पूजा की जाती है.

Karwa Chauth में चंद्र उदय और व्रत खोलने का मुहूर्त-

 दिल्ली  रात 8 बजकर 1 मिनट
 चंडीगढ़  शाम 7 बजकर 57  मिनट
 जयपुर  रात 8 बजकर 07 मिनट
 जोधपुर  रात 8 बजकर 20 मिनट
 मुंबई  रात  8 बजकर  31 मिनट
 बेंगलुरु  रात 8 बजकर 22 मिनट
 हैदराबाद  रात 8 बजकर 22 मिनट
 देहरादून  शाम 7 बजकर 52 मिनट
 पटियाला, लुधियाना  रात 8 बजे
 पटना  शाम 7 बजकर 46 मिनट
 लखनऊ, वाराणसी  शाम 7 बजकर 40 मिनट
 कोलकाता  शाम 7 बजकर 22 मिनट

post a comment