मेहंदी के 7 सात कमाल के स्वास्थ्य लाभ, जो नही जानते आप
मेंहदी के पत्तों (Henna Leafs ) के सात कमाल के स्वास्थ्य लाभ जो नही जानते आप
मेंहदी (Henna) के कई अलग – अलग नाम हैं नाम से पुकारते है, कहीं इसे मेंहदी (Henna) कहते है और कहीं इसे हिना कहा जाता है।
यह एक आयुर्वेदिक जड़ी – बूटी है। भारतीय महिलाएं, शादियों और उत्सवों (events and marriage) के दौरान इसे अपने हाथों पर कई डिजायन के रूप में सजाती है, मेंहदी (Henna) को भारतीय समाज में काफी पवित्र माना जाता है और महिलाएं इसे सुहागिन का श्रृंगार मानती है। मेंहदी (Henna) से दो रंग आते है भूरा या काला इसीकारण, इसे हाथों के अलावा बाल काले करने के काम में भी लाया जाता है। इसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक के तरीके से भी किया जाता है। बालों को कलर करने या उन्हे कंडीशनर करने में भी मेंहदी (Henna) का उपयोग किया जाता है।
हाथों पर रचने वाली खूबसूरत मेहंदी (Henna) के तो आप दीवाने होंगे ही, इसके सेहत और ब्यूटी के फायदे जानेंगे तो और भी पसंद करने लगेंगे इसे। जानिए आपकी सेहत और सौंदर्य को निखारने में कितनी कारगर है यह मेहंदी (Henna) –
1 खून साफ करने के लिए मेहंदी (Henna) को औषधि के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए रात को साफ पानी में मेहंदी भिगोकर रखें और सुबह इसे छानकर पिएं।
5 मेहंदी (Henna) में दही, आंवला पाउडर, मेथी पाउडर मिलाकर घोल तैयार करें और इसे बालों में लगाएं। 1 से 2 घंटे बालों में रखने के बाद बाल धो लें ऐसा करने से बाल काले, घने और चमकदार होते हैं।