केमिकल से भरा टैंकर डिवाइडर में फंसा, हाईवे जाम
केमिकल से भरा टैंकर डिवाइडर में फंसा, हाईवे जाम
सोजत | बागावास-दातिया बालाजी मंदिर मार्ग पर मंगलवार रात केमिकल से भरा टैंकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इससे एक घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही। बाद में फोरलेन कंपनी ने क्रेन भेजकर टैंकर को नीचे उतारा। एक घंटे तक यातायात बाधित रहने से यात्रियों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।