सोजत : चामुंडा माता मंदिर में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी
सावधान : सोजत में पुलिस के बाद चोरों की गश्त चामुंडा माता मंदिर में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी
शहर के चामुंडा माता मंदिर में चोरों ने एक सप्ताह में दूसरी बार शनिवार देर रात्रि एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम..
शहर के चामुंडा माता मंदिर में चोरों ने एक सप्ताह में दूसरी बार शनिवार देर रात्रि एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां से वे एक माइक सेट व एक इन्वर्टर चुराने में कामयाब हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने निज मंदिर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया। निज मंदिर के दरवाजे के लाॅक तोड़ने के बाद चोरों ने इंटरनल लाॅक को तोड़ने के लिए सिरे दरवाजे के नीचे संभवतया ड्रिलिंग मशीन अथवा अन्य किसी नुकीले उपकरण की सहायता से ग्रेनाइट के पत्थर को उखाड़ दिया, लेकिन आगे का पत्थर मजबूत होने के कारण शायद मशीन पत्थर को तोड़ने में नाकाम रही। इस वजह से आभूषण चोरी होने से बच गए। चोरों ने परिक्रमा मार्ग में बने कमरे का भी दरवाजा तोड़ दिया व सारा सामान इधर-उधर कर दिया। वारदात का पता रविवार सुबह पुजारी ओमप्रकाश कश्यप को मंदिर पहुंचने पर पता चला।
श्रद्धालुओं में रोष, पट भी देरी से खुले : पुजारी की सूचना पर सीआई गौरव अमरावत मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान सनातन धर्म ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भाटी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। उन्होंने थानाप्रभारी अमरावत के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शहर में चोरों के हौसले निरंतर बुलंद हो रहे हैं तथा आए दिन हो रही चोरियों की वारदातों से लोगों में डर व्याप्त है। पुलिस की पर्याप्त गश्त के कारण मंदिर में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी हुई है। थोड़ी ही देर बाद में पुलिस उपअधीक्षक चंदनसिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे व उन्होंने आश्वस्त किया कि चोरियों को लेकर पुलिस गंभीर है व पूरा प्रयास रहेगा कि इस वारदात में जो भी लोग शामिल है, उनको कानून के शिकंजे में लाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
दोनों अधिकारियों ने यह भी विश्वास दिलाया कि रात्रि गश्त को लेकर नए प्लानिंग के साथ पुलिस काम करेगी। चोरियों को लेकर आप लोग भी सतर्क रहे व कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो पुलिस को समय पर सूचित करें। इस घटनाक्रम के कारण मंदिर के पट भी दो घंटे देरी से खुले। इस दौरान मंदिर के पुजारी जगदीशप्रसाद कश्यप, राजेंद्र शर्मा, लक्ष्य कश्यप सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।