सोजत | तहसील के बाहर खड़ी बाइक चोरी, शहर में नही रुक रही हैं चोरी की घटनाएं..
शहर में नही रुक रही हैं चोरी की घटनाएं..
सोजत |शहर में नही रुक रही हैं चोरी की घटनाएं.. शहर के तहसील कार्यालय के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई पुलिस ने बताया कि सोजत निवासी नेमाराम पुत्र गमाराम घांची ने रिपोर्ट दी कि गत 3 अप्रैल को वह अपने काम से तहसील कार्यालय में आया था। इस दौरान उसने बाइक को परिसर के बाहर ही खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो बाइक वहां से गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।