चार आरोपियों ने आरपीएफ हैडकांस्टेबल से मारपीट कर रुपए लूटे, उसकी वैन भी ले भागे

चार आरोपियों ने आरपीएफ हैडकांस्टेबल से मारपीट कर रुपए लूटे, उसकी वैन भी ले भागे

 

सोजत सिटी थाना क्षेत्र में खोखरा गांव में सोमवार शाम को चार युवक आरपीएफ हैड कांस्टेबल से मारपीट कर उसके रुपए समेत वैन लूट फरार हो गए। आरोपी मारवाड़ जंक्शन से सोजत सिटी रिश्तेदार के घायल होने की बात कह कर वैन किराए पर लेकर आए थे। घटना के बाद हैड कांस्टेबल सोजत सिटी थाने पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करवा वैन जब्त की और मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे एएसआई जगदीश कुमार ने बताया कि झूंझनू के पिलानी थाना क्षेत्र के निवासी राजेंद्र कुमार नायक आरपीएफ में हैड कांस्टेबल है और आरक्षी के पद पर है। छुट्टियों में वह अपने घर आया हुआ था। सोमवार को वह अपनी वैन लेकर मारवाड़ जंक्शन रेल्वे स्टेशन के बाहर खड़ा था। तभी चार युवक आए और सोजत सिटी में उसके रिश्तेदार के एक्सीडेंट होने का हवाला देकर 400 रुपए वैन किराए पर की। सोजत सिटी अस्पताल पहुंचे और यहां से उसे रैफर करने का हवाला देकर फिर से रवाना हो गए। रास्ते में आरोपियों ने रिश्तेदार की मौत होने की बात कह फिर से मारवाड़ जंक्शन चलने को कहा और बासनी गांव से पहले गाड़ी रुकवा उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी जेब में रखे 2 हजार रुपए, मोबाइल और वैन लूट फरार हो गए। हैड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार जैसे तैसे थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। एएसआई जगदीश कुमार ने बताया कि खोखरा गांव के पास आरोपी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त वैन को छोड़ भाग गए। उन्होंने बताया कि चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

post a comment