चलती बस में रिटायर्ड एएसआई की पत्नी की अटैची से जेवरात ले गए चोर
सोजत | बिलाड़ासे सोजत के बीच बस में सवार महिला यात्री की अटैची खोल चोर करीब 12 तौला सोना के जेवरात 2 हजार रुपए चोरी कर ले गए। महिला रिटायर्ड एएसआई झानाराम गर्ग की प|ी है, जो शनिवार को बिलाड़ा अपने गांव से अकेली ही पाली में अपने घर रही थी। घर आने पर उसे पता चला कि अटैची का लॉक खुला है तथा उसमें रखे जेवरात नकदी गायब है। इसके बाद सोजत थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस अब रोडवेज बस के कंडक्टर चालक से बस में सवार संदिग्ध यात्रियों के बारे में जानकारी जुटाएगी। पाली में बापू नगर निवासी रिटायर्ड एएसआई झानाराम गर्ग की रिपोर्ट पर सोजत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। महिला का कहना है कि बिलाड़ा से दो संदिग्ध युवक रोडवेज की बस में चढ़े थे, जो उसकी अटैची के पास खड़े थे। मगर महिला ने उस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। दोनों संदिग्ध युवक सोजत में उतर गए, जिससे माना जा रहा है कि उन्होंने बिलाड़ा से सोजत के बीच अटैची से जेवरात चुराए।