चक्रवाती तूफान ओखी का असर सोजत पाली पर भी पड़ेगा, तेज हवाएं चलेंगी, बारिश की संभावना

चक्रवाती तूफान ओखी का असर सोजत पाली पर भी पड़ेगा, तेज हवाएं चलेंगी, बारिश की संभावना

{गोडवाड़ के कुछ क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

{पाली शहर में इसका असर थोड़ा कम रहेगा

अगले दो-तीन दिन में पड़ेगा असर

मौसमविभाग के अनुसार यह साइक्लोन केरल, मुंबई गुजरात से होते हुए राजस्थान की तरफ बढ़ेगा। इसकी वजह से केरल, मुंबई के अलावा दक्षिणी गुजरात, यानी सूरत, वड़ोदरा, खंभात की खाड़ी क्षेत्र में नुकसान की आशंका है। वहीं राजस्थान के बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर,पाली सिरोही में इसका असर दिखाई देगा। शेष राजस्थान में तेज हवाएं चलेंगी बादल छाएंगे, जिससे केवल तापमान में बदलाव दिखाई देगा।

गुजरात के बाद गति कम हो जाएगी

मौसमविशेषज्ञों के अनुसार साइक्लोन लक्षद्वीप से चलते हुए केरल, मुंबई, सूरत, वड़ोदरा, खंभात की खाड़ी होते हुए राजस्थान के बॉर्डर एरिया को छुएगा। विभाग की ओर से इस साइक्लोन के लिए गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दमन-दीव, पुद्दुचेरी, केरल लक्षद्वीप के लिए चेतावनी जारी की गई है। गुजरात के बाद इसकी गति कम हो जाएगी, राजस्थान में थोड़ा बहुत असर दिखाएगा।

मौसम विभाग ने ओखी साइक्लोन की अगले तीन दिन तक की पोजिशन बताते हुए विभिन्न राज्य सरकारों को दी चेतावनी

post a comment