सोजत के बिलाड़िया गेट पर बनेगी पानी की टंकी, 11 किमी पाइपलाइन भी बिछेगी

सोजत के बिलाड़िया गेट पर बनेगी पानी की टंकी, 11 किमी पाइपलाइन भी बिछेगी

शहरके पेयजल आपूर्ति में कम दबाव के क्षेत्रों में पूर्ण वेग के साथ पर्याप्त मात्रा में घरों तक पानी पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने ऑग्म्यूडेशन नगर जलप्रदाय योजना के तहत उच्च जलाशय के निर्माण के साथ पुरानी पाइपलाइनों को निकाल कर नई पाइपलाइन बिछाने के लिए करीब 4.2 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। इसके लिए जलदाय विभाग को सरकार की आेर से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। विभाग इसके लिए जल्दी ही टेंडर जारी करेगा। अगले एक वर्ष में इस प्रोजेक्ट के सारे काम पूरे होने की उम्मीद है। इससे शहर के कई इलाकों में पानी के कम दबाव को लेकर आए दिन परेशान होने वाले नागरिकों को राहत मिलेगी।

नए जलाशय की जमीन के लिए नगर पालिका को लिखा पत्र

योजनाकी स्वीकृति मिलते ही जलदाय विभाग ने बिलाडिय़ा गेट क्षेत्र में 10 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशय निर्माण के लिए जमीन दिलाने के लिए पत्र भेज दिया है। पत्र में जल्दी ही पालिका को इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात लिखी ताकि टेंडर होते ही काम का वर्क ऑडर जारी कर प्रोजेक्ट शुरू किया जा सके।

जल्द पूरी करवाई जाएगी योजना

^सोजतशहर के कई इलाको में वर्षो पुरानी पाइपलाइनें होने के कारण लोगों के घरो तक पानी पूर्ण वेग के साथ नहीं जाता था। इसको लेकर आए दिन शिकायतें आती थी। जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल ने अब इस पर अपनी मोहर लगा दी है तथा स्वीकृति चुकी है। पूर्ण रूप से फीडबैक लेकर जल्दी ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। -संजनाआगरी, विधायक, सोजत

गर्मियों के दिनों में पर्याप्त मात्रा में मिलेगा मीठा पानी

जवाईप्रोजेक्ट के तहत स्थानीय इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास जवाई प्रोजेक्ट के तहत एलएंडटी कंपनी के द्वारा बनाए गए फिल्टर हाउस से वर्ष 2047 तक बनाए गए प्लान के अनुरूप प्रतिदिन सोजत शहर के लिए पानी दिया जाएगा। यह फिल्टर प्लांट में शुद्घिकरण के बाद नए जलाशय में पहुंचेगा। अभी विभाग के पास पानी को स्टोर करने के लिए सिटी टैंक का आसरा है, लेकिन सोजत दुर्ग बिलाडिय़ा गेट पर नए जलाशय के निर्माण के बाद विभाग के पास 20 लाख लीटर पानी स्टोर करने की क्षमता होगी। इससे गर्मियों के दिनों में पर्याप्त मात्रा में जवाई का मीठा पानी पीने के लिए मिलेगा और फिल्टर प्लांट का भी अब सुधार हो गया है। अब वह अपनी पूर्ण क्षमता के अनुसार कार्य करने लगा है। इससे जवाई के मीठे पानी का प्रोडक्शन बढ़ेगा।

10 इंच की 11 किमी में बिछेगी नई पाइपलाइन

प्रोजेक्टके तहत बिलाडिय़ा गेट पर बनने वाले उच्च जलाशय के लिए फिल्टर हाऊस से 1650 मीटर डीआई 10 इंच की पाइपलाइन नई बिछाई जाएगी। इसके अलावा इस जोन से जुडे वे इलाके जिनमें बरसो पुरानी पाइपलाइन है, जो अब खस्ताहाल हो चुकी है और इस कारण आए दिन इस क्षेत्र के कम दबाव के कारण पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता। एेसे लोगों के लिए यह महत्ती परियोजना वरदान साबित होगी।

post a comment