पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका के बाहर दिया धरना
शहरके शास्त्री कॉलोनी के नागरिकों ने पेयजल के लिए पाइप लाइन नहीं डालने के विरोध में जुलूस निकाला। नागरिकों ने पहले उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर नगर पालिका प्रशासन पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान के खिलाफ नारेबाजी की। एसडीएम मुकेश चौधरी ने उन्हें दो दिन बाद में अपने ऑफिस में आने का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने नगर पालिका के मुख्य दरवाजे के बाहर बैठ कर नई पाइपलाइन डलवाने के लिए धरना दे दिया। वहां पर भी उन्होंने काफी देर तक नारेबाजी की।