नगरपालिका सोजत नये वाहनों की पुजा कर की स्वच्छ सोजत की शुरुआत
नगरपालिका सोजत | सफाई अभियान के चलते आज सोजत में नये वाहनों को लाया गया जिनकी सहायता से हमारे सोजत को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का कार्य होगा |
विधायकसंजना आगरी ने वाहनों की पुजा कर किया रवाना
सोजत | विधायकसंजना आगरी ने मंगलवार को सोजत नगर पालिका में नई जेसीबी मशीन के अलावा स्वस्थ भारत मिशन के तहत आए कचरा संग्रहण टेंपो सेफ्टी टैंक सफाई मशीन का चेयरमैन मांगीलाल चौहान की उपस्थिति में उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोजत नगर पालिका में शहर के विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। बाद में सभागार भवन में स्वच्छ भारत मिशन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पार्षदों को अपने वार्ड में ज्यादा से ज्यादा मिशन के तहत साफ-सफाई करवाने की बात कहीं